Google Maps पर 'लाइव व्यू' इस्तेमाल करना

'लाइव व्यू' का इस्तेमाल करके, असली दुनिया में जगह की जानकारी ढूंढें और नेविगेट करें. 

'लाइव व्यू' सुविधा पाने के लिए क्या ज़रूरी है

उन इलाकों में 'लाइव व्यू' देखा जा सकता है 'मैप' में एआर जिन्हें Street View में पहले से कवर किया गया है.

सलाह: पहली बार 'लाइव व्यू' आज़माते समय, कैमरे को ऐक्सेस करने की अनुमति मांगने वाला मैसेज आपके फ़ोन पर पॉप अप होगा.

'लाइव व्यू' सुविधा इस्तेमाल करके नेविगेट करना

Google Maps के 'पैदल नेविगेशन' में दो व्यू इस्तेमाल किए जा सकते हैं: '2D मैप व्यू' और 'लाइव व्यू'. 'लाइव व्यू' में, स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में असल दुनिया में दिखने वाले रास्ते दिखते हैं. वहीं, स्क्रीन के निचले हिस्से में उन ही रास्तों को छोटे साइज़ के मैप पर, दिशा-निर्देश के तौर पर दिखाया जाता है. किसी भी यात्रा में पैदल चलने के दौरान, 'लाइव व्यू' नेविगेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. खोज बार में, मंज़िल खोजें या उसे मैप पर टैप करें.
  3. निर्देश दिशा-निर्देश देने वाला नीला आइकॉन पर टैप करें.
  4. मैप में सबसे ऊपर, यात्रा वाले मोड के टूलबार में 'पैदल चलें' पैदल पर टैप करें.
  5. सबसे नीचे, स्क्रीन के बीचो-बीच मौजूद 'लाइव व्यू' 'मैप' में एआर पर टैप करें.
  6. अपनी जगह की जानकारी ढूंढने में Maps की मदद करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
    सलाह: फ़ोन के कैमरे को पेड़ों और लोगों के बजाय, इमारतों और रास्ते के किनारे लगे साइन बोर्ड की ओर रखें.
  7. Maps को आपकी मौजूदा जगह का पता चलते ही, स्क्रीन पर 'कैमरा व्यू' से निर्देश दिखने लगेंगे.
    सलाह: फ़ोन की बैटरी बचाने और आपकी सुरक्षा के लिए, हमारा सुझाव है कि जब आपको पता चल जाए कि किस तरफ़ जाना है, तब फ़ोन का इस्तेमाल करना बंद कर दें.
  8. नेविगेशन के लिए अगला निर्देश आने या मंज़िल पर पहुंचने पर, फ़ोन वाइब्रेट करेगा.
  9. 'लाइव व्यू' पर लौटने के लिए, फ़ोन को वर्टिकल पोज़िशन में झुकाएं या 'लाइव व्यू' बटन दबाएं.

ध्यान दें: 'लाइव व्यू' का इस्तेमाल चलती हुई गाड़ी में नहीं करना चाहिए. 

'2D मैप व्यू' का इस्तेमाल करना

फ़ोन की पोज़िशन वर्टिकल से हॉरिज़ॉन्टल करके, 'लाइव व्यू' से '2D मैप व्यू' में जाया जा सकता है. फ़ोन में 'झुकाएं' सुविधा डिफ़ॉल्ट तौर पर चालू रहती है, लेकिन यहां दिया गया तरीका अपनाकर यह सेटिंग बदली भी जा सकती है:

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंगइसके बाद नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें.
  2. "पैदल चलने के विकल्प" में जाकर, 'लाइव व्यू' 'मैप' में एआर बंद करें.
  3. 'झुकाएं' विकल्प बंद करें. 
खुद को 'लाइव व्यू' के हिसाब से सही दिशा में रखना

'लाइव व्यू' में, आस-पास की जगहों और लैंडमार्क की मदद से, यह पता लगाया जा सकता है कि आप कहां हैं. आपके पास यह भी पता लगाने का विकल्प है कि कुछ खास लैंडमार्क से आप कितनी दूर हैं और उन तक कैसे पहुंचा जा सकता है. इन लैंडमार्क में मशहूर जगहें शामिल हो सकती हैं. जैसे, न्यूयॉर्क शहर की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग. इनमें जानीमानी जगहें जैसे स्थानीय पार्क, पर्यटकों के बीच लोकप्रिय जगहें वगैरह भी शामिल हो सकती हैं.

लैंडमार्क की मदद से, खुद को 'लाइव व्यू' के हिसाब से सही दिशा में रखने के दो तरीके हैं: 

  • कोई जगह खोजें या मैप में उस जगह पर टैप करें. इसके बाद, सबसे नीचे दाईं ओर, लाइव 'मैप' में एआर पर टैप करें.
  • “रेस्टोरेंट” या “शॉपिंग मॉल” जैसी कोई कैटगरी खोजें. इसके बाद, मैप देखें पर टैप करें.
    • जगहों की सूची को स्क्रोल करें और कोई जगह चुनें.
    • लाइव 'मैप' में एआर पर टैप करें.

'लाइव व्यू' सुविधा चालू करने के बाद:

  1. अपनी जगह की जानकारी ढूंढने में Maps की मदद करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
    सलाह: फ़ोन के कैमरे को पेड़ों और लोगों के बजाय इमारतों और रास्ते में लगे निशानों (साइन बोर्ड) की ओर रखें.
  2. Maps को आपकी जगह की जानकारी पता चलते ही, आपको मंज़िल तक की दूरी की जानकारी मिलेगी. आप 'लाइव व्यू' का 'पैदल नेविगेशन' मोड भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
'लाइव व्यू' की मदद से अपनी जगह की जानकारी बेहतर बनाना
  1. जब आप बाहर हों, तो अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Google मैप खोलें.
  2. नीले बिंदु स्थान इसके बाद 'लाइव व्यू' के साथ कैलिब्रेट करें 'मैप' में एआर पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अहम जानकारी: 

  • अपने फ़ोन के कैमरे को पेड़ों और लोगों की ओर रखने के बजाय, इमारतों और साइन बोर्ड की ओर रखें.
  • Maps पर 'लाइव व्यू' कैलिब्रेटर खुलेगा या नहीं, यह Street View की उपलब्धता पर निर्भर करता है.
  • आपकी जगह से जुड़ी जानकारी का जितना ज़्यादा डेटा इकट्ठा होता है, Maps पर आपकी जगह की जानकारी उतनी सटीक हो जाती है.

'लाइव व्यू' में कैटगरी के हिसाब से जगहें खोजें

यह सुविधा सिर्फ़ लंदन, लॉस एंजेलिस, न्यूयॉर्क शहर, पेरिस, सैन फ़्रांसिस्को, और टोक्यो में उपलब्ध है.

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. खोज बार में, कैमरा पर टैप करें.
  3. अपने कैमरे का फ़ोकस इमारतों या साइन बोर्ड की ओर करें. पूरी तरह फ़ोकस में आने के बाद, आपको “तैयार है!” टेक्स्ट दिखेगा.
    • आपको आस-पास की जगहों के एनोटेशन दिखेंगे.
  4. किसी जगह के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, एनोटेशन पर कर्सर घुमाएं या उस पर टैप करें.

    सलाह: स्क्रीन में नीचे दिए गए खोज के विकल्पों का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कोई खास कैटगरी देखने के लिए टैप करें.

'लाइव व्यू' सुविधा काम कर रही है या नहीं, यह देखने का तरीका

'लाइव व्यू' 'मैप' में एआर पर टैप करते ही फ़ोन की स्क्रीन पर एक मैसेज पॉप अप होगा. मैसेज में आपसे कैमरे के फ़ोकस को इमारतों, रास्ते के किनारे लगे साइन बोर्ड या आस-पास की उन चीज़ों की ओर रखने के लिए कहा जाता है जिन्हें Google Maps उस इलाके के Street View डेटा की मदद से पहचान सके. आपकी जगह की जानकारी मिलते ही, Google Maps आपके फ़ोन की स्क्रीन पर नेविगेशन के निर्देश दिखाएगा.

अगर 'लाइव व्यू' अब भी काम नहीं कर रहा

पक्का करें कि 'लाइव व्यू' का इस्तेमाल इन जगहों पर किया जा रहा है:

  • उन इलाकों में जहां पूरी रोशनी है
  • आउटडोर
  • ऐसी जगहें जहां कैमरे के फ़ोकस को इमारतों और रास्ते के किनारे लगे साइन बोर्ड की ओर रखा जा सकता है
  • जहां 'स्ट्रीट व्यू' मौजूद है

'लाइव व्यू' इस्तेमाल करते समय आपकी सुरक्षा के लिए

हमारा सुझाव है कि आप 'लाइव व्यू' का इस्तेमाल ज़रूरत पड़ने पर ही करें. जैसे, सफ़र शुरू करते समय, किसी मोड़ पर पहुंचने पर या जब आप मंज़िल पर पहुंचने वाले हों.

सलाह: हमारा सुझाव है कि जब आपको पता हो कि किस ओर जाना है, तब फ़ोन न इस्तेमाल करें.

सुझाव देना या शिकायत करना

'पैदल नेविगेशन' के लिए 'लाइव व्यू' का इस्तेमाल करना कैसा लगा?

  1. सुझाव या शिकायत सुझाव देने वाला नीला आइकॉन पर टैप करें.
  2. 'लाइव व्यू' का इस्तेमाल करते समय हुई परेशानी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दें.
  3. सुझाव दें या शिकायत करें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12903091518737297210
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false