Google Maps की प्रोफ़ाइल देखना और उसमें बदलाव करना

Maps की सार्वजनिक प्रोफ़ाइल की मदद से फ़ोटो, समीक्षाएं, सूचियां, और Maps का अन्य कॉन्टेंट दिखाया जा सकता है. Maps की प्रोफ़ाइल पर जाकर आप ये काम कर सकते हैं:

  • Google पर दिए गए नाम और प्रोफ़ाइल फ़ोटो में बदलाव कर सकते हैं.
  • अपनी प्रोफ़ाइल में कम शब्दों में जानकारी दे सकते हैं.
  • अपने खाते की सेटिंग और निजता सेटिंग मैनेज करें.
  • अपने पिछले योगदान और पोस्ट ढूंढ सकते हैं.
  • अपने योगदान पर मिले व्यू और पसंद को देख सकते हैं.
  • अपने विषय की जानकारी की समीक्षा कर सकते हैं.

सलाह: आपका नाम, फ़ोटो, और जानकारी हमेशा आपकी प्रोफ़ाइल पर मिलेंगे.

अपना नाम और फ़ोटो बदलना

आपका नाम और फ़ोटो, Maps की प्रोफ़ाइल में सबसे ऊपर दिखाई देती है.

अपना नाम और फ़ोटो बदलने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. योगदान योगदान इसके बाद अपनी प्रोफ़ाइल देखें इसके बाद प्रोफ़ाइल में बदलाव करें बदलाव करें इसके बाद नाम और फ़ोटो में बदलाव करेंपर टैप करें.
  3. अपना नाम टाइप करें या फ़ोटो चुनें.
  4. सेव करें पर टैप करें.

अहम: जब आप अपना नाम और फ़ोटो बदलते हैं, तो यह बदलाव Google के उन सभी उत्पादों में दिखाई देता है जिनका आप इस्तेमाल करते हैं.

प्रोफ़ाइल में कम शब्दों में जानकारी जोड़ना या उसमें बदलाव करना

अपनी सार्वजनिक प्रोफ़ाइल में कम शब्दों में जानकारी दें, ताकि दूसरे लोग आपके और आपकी पसंदीदा जगहों के बारे में जान पाएं. 

सलाह: आपकी जानकारी सभी देख सकते हैं, भले ही आपकी प्रोफ़ाइल पर पाबंदी लगाई गई हो.

प्रोफ़ाइल में कम शब्दों में जानकारी जोड़ें
  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. योगदान योगदान इसके बाद अपनी प्रोफ़ाइल देखें इसके बाद प्रोफ़ाइल में बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  3. अपनी प्रोफ़ाइल लिखें (ज़्यादा से ज़्यादा 200 वर्ण).
  4. सेव करें पर टैप करें.
अपनी प्रोफ़ाइल में दी गई जानकारी में बदलाव करें
  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. योगदान योगदान इसके बाद अपनी प्रोफ़ाइल देखें इसके बाद प्रोफ़ाइल में बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  3. अपनी प्रोफ़ाइल में दी गई जानकारी में बदलाव करें.
  4. सेव करें पर टैप करें.
अपनी प्रोफ़ाइल में दी गई जानकारी हटाएं
  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. योगदान योगदान इसके बाद अपनी प्रोफ़ाइल देखें इसके बाद प्रोफ़ाइल में बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  3. अपनी प्रोफ़ाइल में दी गई जानकारी मिटाएं.
  4. सेव करें पर टैप करें.

'स्थानीय गाइड' का लेवल, अंक, और बैज देखना

अगर आप स्थानीय गाइड, हैं, तो आप Google Maps ऐप्लिकेशन में अपना लेवल, अंक, और बैज देख सकते हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. योगदान योगदान इसके बाद अपनी प्रोफ़ाइल देखें पर टैप करें.
  3. अपने नाम के नीचे, 'स्थानीय गाइड' का लेवल और कुल अंक देखें. अपने योगदान की संख्या और बैज को देखने के लिए, तीर के निशान arrow पर टैप करें.

टॉपिक चिप के बारे में

आप Maps पर सार्वजनिक रूप से जो लिखते हैं उसी पर टॉपिक चिप आधारित होते हैं. इन टॉपिक चिप को, अक्सर दिलचस्प विषयों की समीक्षा करने वाले लोगों को ढूंढने में, आपकी मदद करने के लिए दिखाया जाता है. टॉपिक चिप उन विषयों पर आधारित हो सकते हैं जिनके बारे में आपने लिखा है. इन विषयों में पकवान, व्यंजन, और घूमने की जगहें शामिल हैं.

सलाह: आप टॉपिक चिप का इस्तेमाल करके, योगदान देने वाले व्यक्ति की समीक्षा और फ़ोटो को फ़िल्टर कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15996237180750319872
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false