सूचना

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

Google Maps में 'स्नेक' खेलना

'स्नेक' खेलें  में दुनिया भर के शानदार शहरों के मशहूर लैंडमार्क के बारे में और जानें. खुद या अपने दोस्तों के साथ खेलने का विकल्प चुनें.

ध्यान दें: गेम खेलने के लिए पक्का करें कि आप अपने डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं.

खुद खेलना

  1. अपने कंप्यूटर पर https://snake.googlemaps.com खोलें.
  2. शुरू करें पर क्लिक करें.
  3. गेम खेलते समय वह शहर चुनें जिसके बारे में आप और जानना चाहते हैं.

गेम खत्म करने के बाद आप गेम शेयर कर सकते हैं, कोई नया शहर चुन सकते हैं या गेम छोड़ सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3420504284803816439
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false