Google Maps के अनुभव को अपने हिसाब से बनाना

Google Maps से, अपनी पसंद के मुताबिक नई जगहों की खोज करें. आपको जगहों और कॉन्टेंट का सुझाव देने के लिए, हम आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि, सेव की गई प्राथमिकताओं, और जगह की जानकारी के इतिहास का इस्तेमाल करते हैं. इस जानकारी का इस्तेमाल, “आपको मिले सुझाव कितने सटीक रहे” यह स्कोर बनाने के लिए भी करते हैं. पसंद के मुताबिक जगहों के सुझाव पाने के बारे में ज़्यादा जानें.

इन सुविधाओं को चालू या बंद करने के लिए, अपनी जगह की जानकारी का इतिहास मैनेज करने का तरीका जानें या अपनी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग बदलें.

"दिलचस्पी है" प्राथमिकताएं मैनेज करना

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल पर टैप करें.
  3. सेटिंग Settings इसके बाद अपनी प्राथमिकताएं मैनेज करें पर टैप करें.
  4. आपकी जिस विषय में दिलचस्पी है उसकी समीक्षा करने और उससे जुड़ी जानकारी अपडेट करने के लिए, दिलचस्पी है पर टैप करें.
    • "दिलचस्पी है" प्राथमिकता जोड़ने के लिए: विषय जोड़ें पर टैप करें. इसके बाद, उस विषय पर टैप करें जिसमें आपकी दिलचस्पी है.
    • "दिलचस्पी है" प्राथमिकता हटाने के लिए: आप जिस विषय को हटाना चाहते हैं उसके बगल में मौजूद, हटाएं पर टैप करें.

"दिलचस्पी नहीं है" प्राथमिकताएं मैनेज करना

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल पर टैप करें.
  3. सेटिंग Settings इसके बाद अपनी प्राथमिकताएं मैनेज करें पर टैप करें.
  4. आपकी जिस विषय में दिलचस्पी है उसकी समीक्षा करने और उससे जुड़ी जानकारी अपडेट करने के लिए, दिलचस्पी नहीं है पर टैप करें.
    • "दिलचस्पी नहीं है" प्राथमिकता जोड़ने के लिए: विषय जोड़ें पर टैप करें. इसके बाद, उस विषय पर टैप करें जिसमें आपकी दिलचस्पी नहीं है.
    • "दिलचस्पी नहीं है" प्राथमिकता हटाने के लिए: आप जिस विषय को हटाना चाहते हैं उसके बगल में मौजूद, हटाएं पर टैप करें.

प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी

"प्राथमिकताएं मैनेज करें" पेज में शामिल हैं:

  • खाने-पीने की चीज़ें: प्राथमिकता वाली कैटगरी सेट करें, जैसे कि वीगन, शाकाहारी, बिना ग्लूटेन के, बिना अल्कोहल के, हलाल, और कोशर.
  • दिलचस्पी है: ऐसे विषयों और जगहों की जानकारी जोड़ें जिनमें आपकी दिलचस्पी है.
  • दिलचस्पी नहीं है: ऐसे विषयों और जगहों की जानकारी जोड़ें जिनमें आपकी दिलचस्पी नहीं है.

जब आप प्राथमिकता पर टैप करेंगे, तो आपको नीचे दी गई जानकारी दिखेगी:

  • उन विषयों और जगहों की जानकारी जिन्हें आपने जोड़ा है.
  • Google की ओर से सुझाए गए विषयों और जगहों की जानकारी. यह जानकारी, सेव की गई आपकी प्राथमिकताओं, जगह की जानकारी के इतिहास के साथ-साथ वेब और ऐप्लिकेशन पर की गई गतिविधि पर आधारित होती है. कैटगरी के ब्यौरे में, आपको “Maps की ओर से सुझाव” दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11020273077530593097
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false