अपने फ़ीचर फ़ोन पर Google Maps का इस्तेमाल करना

अपने फ़ीचर फ़ोन पर Google Maps का इस्तेमाल करके आप ये सुविधाएं पा सकते हैं:

  • बोलकर या लिखकर जगहें खोजना
  • सिलसिलेवार तरीके से दिशा-निर्देश पाना
  • अपनी मौजूदा जगह मैप पर देखना
  • मैप पर जगहों के बारे में जानना और जगहें चुनना
कोई जगह खोजें
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. खोज बार पर टैप करें.
  3. किसी पते या जगह को बोलकर खोजने के लिए, खोज बार को दबाकर रखें.
  4. सूची से एक जगह चुनें.
सलाह: किसी जगह को चुनें, फिर उस जगह तक जाने के लिए दिशा-निर्देश पाएं. आप उस जगह के बारे में मैप पर देख भी सकते हैं. आप उस जगह की फ़ोटो देख सकते हैं या वहां फ़ोन कर सकते हैं. आप चाहें, तो देख सकते हैं कि कारोबार कब तक खुला रहता है या उसकी समीक्षाएं पढ़ सकते हैं.
कई जगह खोजें
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. खोज बार पर टैप करें.
  3. किसी श्रेणी जैसे कि 'रेस्टोरेंट' को बोलकर खोजने के लिए, खोज बार को दबाकर रखें.
  4. सूची से एक जगह चुनें.
सलाह: आम तौर पर जो श्रेणियां खोजी जाती हैं उनका शॉर्टकट शुरुआती स्क्रीन पर होता है.
दिशा-निर्देश पाएं
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. दिशा-निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  3. मैप पर जगह का नाम या पता डालें या जगह पर टैप करें:
    • मैप पर रास्ता देखने के लिए, मैप पर टैप करें.
    • सिलसिलेवार तरीके से मंज़िल तक पहुंचने के दिशा-निर्देश पाने के लिए, जानकारी पर टैप करें.
    • दिशा-निर्देश की झलक पाने के लिए, जाएं पर टैप करें.
सलाह: आप चुन सकते हैं कि आप कैसे यात्रा करना चाहते हैं, जैसे कि 'ट्रेन या बस' से. आप अपनी मंज़िल, शुरुआत की जगह या परिवहन का साधन बदल भी सकते हैं.
मैप पर अपनी जगह देखना
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. मेरी जगह Your location चुनें.
  3. आपकी मौजूदा जगह, मैप पर नीले बिंदु से दिखाई गई है.

अगर आपको 'मेरी जगह' को लेकर समस्याएं आ रही हैं, तो:

  • फ़ोन रीस्टार्ट करें
  • बेहतर जीपीएस कनेक्शन के लिए किसी खुली जगह पर जाएं. अगर आप पहली बार अपनी जगह सेट कर रहे हैं, तो 10 मिनट तक इंतज़ार करके देखें.
  • पक्का करें कि सेटिंग ऐप्लिकेशन में 'भौगोलिक स्थान' सुविधा चालू है
  • पक्का करें कि आपने सेटिंग ऐप्लिकेशन में 'भौगोलिक स्थान' को ऐक्सेस दिया है
     
मैप पर जगहों के बारे में ज़्यादा जानें
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. मैप पर दिखाएं चुनें.
  3. मैप का साइज़ बढ़ाने या घटाने के लिए, ज़ूम इन Zoom in या ज़ूम आउट करें Zoom out.
  4. मैप पर किसी जगह को चुनने के लिए, किसी जगह पर इसके बाद मेरी जगह Your location पर टैप करें.

सलाह: आप कीबोर्ड पर 1 या 3 दबाकर भी ज़ूम इन और ज़ूम आउट कर सकते हैं.

दूसरे मैप व्यू देखना और ज़्यादा जानकारी पाना
आप मौजूदा ट्रैफ़िक की जानकारी या साइकल के रास्ते देख सकते हैं. आपको यह जानकारी परतों में या खास मैप व्यू में दिखेगी.
ज़रूरी बात: ट्रैफ़िक की जानकारी हर जगह उपलब्ध नहीं है.
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. मैप परत लेयर पर टैप करें, फिर किसी परत को चुनें:
    • सार्वजनिक परिवहन: ट्रेन और बस के रास्तों जैसे कि सार्वजनिक परिवहन के बारे में जानकारी.
    • ट्रैफ़िक: सड़कों पर ट्रैफ़िक के बारे में जानकारी.
    • उपग्रह: अंतरिक्ष से पृथ्वी की इमेज.
  3. किसी परत को बंद करने के लिए, 'परत' पर फिर से टैप करें.

सलाह: अपने खाते से जुड़ा डेटा बदलने या हटाने के लिए, डेस्कटॉप, Android या iOS डिवाइस का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
134455600230358686
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false