आपका शेयर किया गया स्थान अपडेट होने पर सूचनाएं

अगर आप किसी के साथ अपना स्थान शेयर कर रहे हैं, तो Google Maps समय-समय पर आपकी स्थिति को मैप पर रीफ़्रेश करेगा. इससे यह पक्का होता है कि जिस व्यक्ति के साथ आप अपना स्थान शेयर कर रहे हैं, उसे आपके स्थान की सटीक और ताज़ा जानकारी मिले.

आपको कभी-कभी अपनी स्क्रीन के ऊपर या अपनी सूचनाओं की सूची में एक मैसेज दिखाई देगा, जो आपके स्थान को अपडेट किए जाने की आपको सूचना देगा.

इस सूचना को दिखाया जाना कम करें

यह पक्का करने के कई तरीके हैं कि आपका स्थान बैकग्राउंड में अपडेट हो रहा है. इससे सूचना कम बार दिखाई देगी.

'Google मैप' चालू रखना

'Google मैप' को ऐप्लिकेशन स्विचर में स्वाइप करके बंद करने से बचें. यह आपके फोन में ऐप्लिकेशन को बंद कर देता है और इसे सही ढंग से अपडेट करने से रोकता है.

गड़बड़ियों की जांच करना

  1. अपने डिवाइस पर Google मैप ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर जगह की जानकारी शेयर करें पर टैप करें.

ध्यान दें: अगर समस्याएं होती हैं, तो स्क्रीन के ऊपर आपको एक चेतावनी मैसेज दिखाई देगा.

इस सूचना को बंद करना

ज़रूरी: अगर आप इन सूचनाओं को बंद करते हैं, तो जिस जगह को आप दूसरों के साथ शेयर कर रहे हैं वह रीफ़्रेश नहीं होगी और गलत होने की संभावना है.

  1. अपने iPhone या iPad पर Google मैप ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2.  आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद सूचनाएं पर टैप करें.
  3. जगह के अपडेट बंद करें.

 

Google Maps सूचनाओं को चालू या बंद करने का तरीका जानें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10392680942313890651
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false