नई जगहें खोजना और अनुभव पाना

अपनी पसंदीदा जगहों और इवेंट के बारे में जानने के लिए, Google Maps देखें. आपको निजी सुझाव, हाल में की गई समीक्षाएं, और चर्चित जगहों की जानकारी दिखेगी. इस जानकारी में हमारे पार्टनर, उपयोगकर्ताओं या पब्लिक वेब जैसे कई स्रोतों से मिला कॉन्टेंट शामिल होता है.

अहम जानकारी: अगर हमें पता चलता है कि कॉन्टेंट हमारे प्रॉडक्ट या सेवा के विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीति या लागू होने वाले नियमों और कानूनों का उल्लंघन करता है, तो हम उसे हटा सकते हैं. दूसरी कंपनियों से होने वाले पेमेंट से, Google Maps के अपडेट सेक्शन में दिखने वाले नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ता. Google Maps में जिस कॉन्टेंट के लिए पैसे चुकाए गए हैं उस पर लेबल लगा होता है.

Google Maps पर उपयोगकर्ता के मनमुताबिक कॉन्टेंट दिखाने के लिए, हम वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि और जगह की जानकारी के इतिहास से मिली सूचना का इस्तेमाल करते हैं. जगह की जानकारी के इतिहास और वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, इन्हें बंद करने का तरीका भी जानें.

 अहम जानकारी: यह सुविधा सभी देशों में उपलब्ध नहीं है.

यह सुविधा डेस्कटॉप या टैबलेट पर अभी उपलब्ध नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17544568312949802064
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false