अपनी यात्रा की योजना बनाना

घर, दफ़्तर या दूसरी जगहों पर ड्राइव करके जाने के लिए या सार्वजनिक परिवहन से अपनीयात्रा शुरूकरने से पहले, योजना बनाएं और ज़रूरी जानकारी पाएं. इस तरह, हम जान सकते हैं कि कब निकलना है, किस तरह का ट्रैफ़िक होगा, कौनसा रास्ता लेना है, और रास्ते में कोई परेशानी है या नहीं.

ट्रैफ़िक और सार्वजनिक परिवहन से जुड़ी जानकारी ढूंढें

अपनी सभी यात्राओं को एक ही टैप में तुरंत ढूंढने के लिए, Google Maps का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आपको ETA, ट्रैफ़िक का हाल, और रास्ते में हुई दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी.

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, 'शुरू करें' Go पर टैप करें.

सलाह: रास्ता देखने के लिए, मैप पर कहीं भी टैप करें या टैब को वापस नीचे खींचें.

यात्रा करने का तरीका बदलें

आप 'शुरू करें' टैब Go में यात्राओं को पिन करके, आम तौर पर की जाने वाली यात्राओं के लिए दिशा-निर्देश पा सकते हैं.

  1. iPhone या iPad पर Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, 'शुरू करें' Go पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दिए गए खोज बार में अपनी मंज़िल खोजें.
  4. सबसे नीचे, “निर्देश” पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर, यात्रा का साधन चुनें.
  6. पसंदीदा रास्ता चुनें.
  7. सबसे नीचे, पिन करें पर टैप करें.

आपके पास अपनी यात्रा को पिन करने का विकल्प भी है. साथ ही, अगली बार ज़रूरत पड़ने पर इसे 'शुरू करें' टैब में जाकर देखा जा सकता है.

सलाह: पिन करने की सुविधा सिर्फ़ “ड्राइविंग” और “सार्वजनिक परिवहन” के साथ काम करती है. 'शुरू करें' टैब  Go के बारे में ज़्यादा जानें.

यात्रा पर निकलने के समय की याद दिलाने के लिए, कोई रिमाइंडर सेट करें

अपने iPhone या iPad से अगली यात्रा की योजना बनाएं और समय पर अपनी मंज़िल तक पहुंचें.

  1. iPhone या iPad पर Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे ऊपर, अपनी मंज़िल का नाम टाइप करें.
  3. सबसे नीचे बाईं ओर, निर्देश निर्देश पर टैप करें. ऐसा करने पर आपको एक कार, बस, बाइक, हाथ हिलाते हुए व्यक्ति या पैदल चल रहे व्यक्ति का आइकॉन दिखेगा.
  4. यात्रा का साधन चुनें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद कहीं जाने के लिए रिमाइंडर सेट करें पर टैप करें.
  6. कोई एक विकल्प चुनें:
    • जाने का समय: जाने का समय पर टैप करें.
    • पहुंचने का समय: पहुंचने का समय पर टैप करें.
  7. एक समय सेट करें.
  8. हो गया पर टैप करें.
ध्यान दें: अगर आपने सूचनाएं पाने की सुविधा पहले से चालू नहीं की है, तो Google Maps आपसे इसे चालू करने के लिए कहेगा.

किसी हिस्से के लिए अपनी यात्रा का मोड बदलना

सलाह: इस सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ़ मोबाइल पर किया जा सकता है. साथ ही, यह सुविधा, चुनिंदा जगहों पर ही मिल रही है.

आप एक ही यात्रा के लिए ड्राइविंग, राइड शेयर करना या साइकल चलाने जैसे यात्रा करने के दूसरे मोड को मिला सकते हैं.

जैसे ही आप रास्ते को चुनते हैं और आपको निर्देश मिलना शुरू हो जाते हैं, उसी समय आप यह तय कर सकते हैं कि आप यात्रा का कौनसा हिस्सा किस मोड से पूरा करेंगे. यात्रा का मोड बदलते ही, यात्रा में लगने वाला समय अपडेट हो जाता है. साथ ही, अगर यात्रा का कुछ हिस्सा, सार्वजनिक परिवहन से तय किया जाएगा, तो उनके जाने का समय भी अपडेट हो जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5732057730518931989
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false