Google Maps पर जानकारी अपडेट करने में मदद करने के लिए, सवालों के जवाब दिए जा सकते हैं. ये सवाल, ऐसी जानकारी पर आधारित होते हैं जिस पर Google को भरोसा नहीं होता और जो दूसरे उपयोगकर्ताओं के लिए अहम होती है.
किसी सवाल का जवाब देने पर, आपके जवाब को दूसरे उपयोगकर्ताओं, कारोबार के मालिकों, और दूसरे सोर्स के योगदान के साथ जोड़ दिया जाता है.
जवाबों से जानकारी पाना
जवाबों में दी गई जगह की जानकारी, अलग-अलग जगहों पर दिखाई जाती है. जैसे:
- कारोबार का मुख्य पेज
- कारोबार के “इसके बारे में” टैब
- Google पर खोज के नतीजे
सलाह:
- इस नई जानकारी में आपका नाम और आपके जवाब नहीं दिखाए जाते.
- उपयोगकर्ताओं को नई जानकारी समझने में मदद करने के लिए, आपके जवाबों को आंकड़ों के तौर पर भी दिखाया जा सकता है.
आपने जिन जगहों की यात्रा की है उनके लिए सूचनाएं पाना
आपने जिन जगहों की यात्रा की है उनके बारे में सवाल पाने के लिए, जगह की जानकारी का इतिहास चालू करें. Google Maps की टाइमलाइन को कभी भी देखा जा सकता है या उसमें बदलाव किया जा सकता है.
मोबाइल पर सवालों के जवाब देना
- मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन
खोलें.
- अपने खाते में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर, खोज बॉक्स पर टैप करें.
- उस जगह का नाम डालें जहां आप पहले जा चुके हैं.
- मैप पर, किसी जगह पर भी टैप किया जा सकता है.
- सबसे नीचे, जगह के नाम या पते पर टैप करें.
- अगर आपने किसी जगह पर विज़िट किया है या उसकी समीक्षा की है, तो “क्या आपको इस जगह के बारे में पता है?” वाला प्रॉम्प्ट दिखता है.
- सवालों के जवाब देने के लिए, क्या आपको इस जगह के बारे में पता है? पर टैप करें.
- इसे खारिज करने के लिए, बंद करें
पर टैप करें.
- इसे खारिज करने के लिए, बंद करें
सलाह: सवालों के जवाब देने के लिए, आपके पास Google Maps का नया वर्शन होना चाहिए. Google Maps को अपडेट करने का तरीका जानें.
अपने जवाब मिटाएं
- कंप्यूटर पर Google Maps खोलें.
- अपने खाते में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू
आपका योगदान
जवाब पर क्लिक करें.
- आपको जिन जवाबों को मिटाना है उनके बगल में, मिटाएं
पर क्लिक करें.
- जवाब मिटाने के लिए, पॉप-अप में मिटाएं पर क्लिक करें.
- रद्द करने के लिए, रद्द करें या बंद करें
पर क्लिक करें.
- रद्द करने के लिए, रद्द करें या बंद करें
अहम जानकारी: मिटाए गए जवाब को वापस नहीं लाया जा सकता.