दूसरों के साथ अपनी जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर करना

Google की जगह की जानकारी शेयर करने वाली सुविधा से, आप यह तय कर सकते हैं कि किसे आपकी जगह की जानकारी दी जाए और कितनी देर तक वह इसे देख पाए.

सलाह: किसी के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा आपको Google के दूसरे प्रॉडक्ट में भी मिल सकती है. हालांकि, आप यह सिर्फ़ एक बार कर सकते हैं. 

आपने जिन लोगों के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर की है उन्हें यह जानकारी दिखेगी:

  • आपका नाम और फ़ोटो
  • आपके डिवाइस की हाल की जगह की जानकारी, भले ही Google के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल न किए जा रहे हों.
  • आपके डिवाइस की बैटरी और चार्जिंग का स्टेटस
  • अगर उन्होंने आपकी जगह की जानकारी की सूचना पाने की सुविधा चालू की है, तो आपके निकलने और पहुंचने का समय

जगह की जानकारी शेयर करने के तरीके के आधार पर, उन्हें अन्य जानकारी भी दिख सकती है.

जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा, उपलब्ध है या नहीं

जगह की जानकारी का इतिहास बंद होने पर भी जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा काम करती है.

जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करने पर, आपको एक सूचना दिख सकती है. इसकी सामान्य वजह नीचे दी गई हैं:

अगर जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा काम नहीं कर रही है, तो हमें इसके बारे में बताएं.

ध्यान दें: आप Maps Go में अपनी जगह की जानकारी शेयर नहीं कर सकते. Maps Go की सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

अपनी जगह की जानकारी शेयर करना

ऐसे व्यक्ति के साथ जगह की जानकारी शेयर करना जिसके पास Google खाता है

  1. अगर आपने Google Contacts में उनका Gmail पता नहीं जोड़ रखा है, तो उसे जोड़ें.
  2. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें और उसमें साइन इन करें.
  3. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर जगह की जानकारी शेयर करें और फिर नई जगह की जानकारी शेयर करें Add people पर टैप करें.
  4. चुनें कि आप कितनी देर तक अपनी जगह की जानकारी शेयर करना चाहते हैं.
  5. उस व्यक्ति की प्रोफ़ाइल पर टैप करें जिसके साथ आप अपनी जगह की जानकारी शेयर करना चाहते हैं.
    • अगर Google Maps आपकी संपर्क सूची को ऐक्सेस करने का अनुरोध करे, तो उसे अनुमति दें.
  6. शेयर करें पर टैप करें.

अगर आपको जगह की जानकारी शेयर करने में 24 घंटे से ज़्यादा समय से समस्या आ रही है, तो:

  1. अपनी उम्र की पुष्टि करें
  2. अगर उम्र की पुष्टि करने पर भी समस्या हल नहीं होती है, तो:
    1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन​ Maps खोलें.
    2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर जगह की जानकारी शेयर करें और फिर नई जगह की जानकारी शेयर करें Add people पर टैप करें.
    3. "अपनी जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर करें" में जाकर, समय चुनने के विकल्प में जब तक आप इसे बंद नहीं करते को टॉगल करें. 
    4. लोगों के सुझाव वाली लाइन पर, दाईं ओर स्क्रोल करें और ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें. 
    5. खोज बार में, नाम, फ़ोन नंबर या ईमेल पता डालें. 
      अहम जानकारी: जिस व्यक्ति के साथ जगह की जानकारी शेयर की जा रही है उसके पास Gmail खाता होना चाहिए.
    6. सबसे ऊपर, शेयर करें पर टैप करें.

किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जगह की जानकारी शेयर करना जिसके पास Google खाता नहीं है

अगर आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर करनी है जिसके पास Google खाता नहीं है, तो लिंक की मदद से जानकारी शेयर करें.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें और उसमें साइन इन करें. साइन इन करने का तरीका जानें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर जगह की जानकारी शेयर करें और फिर नई जगह की जानकारी शेयर करें Add people पर टैप करें.
  3. जगह की जानकारी शेयर करने के लिंक को कॉपी करने के लिए, क्लिपबोर्ड पर कॉपी करें पर टैप करें.
  4. इस लिंक को किसी व्यक्ति के साथ शेयर करने के लिए, इसे ईमेल, टेक्स्ट या किसी अन्य मैसेजिंग ऐप्लिकेशन में चिपकाएं.
जिन लोगों के पास यह लिंक होगा उन्हें चुनी हुई समयसीमा या 24 घंटे तक, आपकी जगह की रीयल-टाइम जानकारी मिलती रहेगी.

जगह की जानकारी शेयर करना बंद करें

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर जगह की जानकारी शेयर करें पर टैप करें.
  3. उस व्यक्ति की प्रोफ़ाइल पर टैप करें जिसके साथ आप अपनी जगह की जानकारी शेयर नहीं करना चाहते हैं.
  4. बंद करें पर टैप करें.

अपनी मंज़िल पर पहुंचने का अनुमानित समय शेयर करना

आप जब कार, पैदल या साइकिल से सफ़र शुरू करते हैं, तब आप अपनी मंज़िल, वहां पहुंचने का अनुमानित समय, और अपनी मौजूदा जगह की जानकारी शेयर कर सकते हैं. आप जिस व्यक्ति के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर करते हैं, वह तब तक इसे देख सकता है, जब तक आप मंज़िल तक नहीं पहुंच जाते.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. मंज़िल सेट करें.
  3. नेविगेट करना शुरू करने के बाद, ज़्यादा More और फिर यात्रा की प्रगति शेयर करें पर टैप करें.
  4. आप जिस व्यक्ति के साथ जगह की जानकारी शेयर करना चाहते हैं उसकी प्रोफ़ाइल पर टैप करें. फिर, और फिर शेयर करें पर टैप करें.
  5. अपनी मंज़िल पर पहुंचने या नेविगेशन बंद करने के बाद, आप अपनी जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद कर देते हैं.
    • अगर आप शेयर की जा रही जगह की जानकारी को मंज़िल पर पहुंचने से पहले बंद करना चाहते हैं, तो ज़्यादा More और फिर शेयर करना बंद करें पर टैप करें.

किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी पाना

किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी ढूंढना

जब कोई व्यक्ति आपके साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर करता है, तो आप उसे अपने मैप पर देख सकते हैं.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन​ Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर जगह की जानकारी शेयर करें पर टैप करें.
  3. आप जिस व्यक्ति को ढूंढना चाहते हैं उसकी प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
    • किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी अपडेट करने के लिए: दोस्त का आइकॉन और फिर ज़्यादा ज़्यादा और फिर रीफ़्रेश करें पर टैप करें.

सलाह: अगर आपके पास Pixel फ़ोन है, तो 'लाइव व्यू' सुविधा की मदद से किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी पाने का तरीका जानें.

किसी व्यक्ति से उसकी जगह की जानकारी मांगना

अगर आपने पहले कभी किसी व्यक्ति के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर की है या उस व्यक्ति ने आपके साथ पहले यह जानकारी शेयर की है, तो Maps में आप उसकी जगह की जानकारी मांग सकते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर जगह की जानकारी शेयर करें पर टैप करें.
  3. संपर्क सूची में उस व्यक्ति के नाम पर टैप करें जिसने पहले कभी आपके साथ जगह की जानकारी शेयर की हो.
  4. अनुरोध करें इसके बाद अनुरोध करें पर टैप करें. 

जब आप अपने संपर्क सूची में मौजूद किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी पाने का अनुरोध करते हैं, तो उस व्यक्ति को आपका ईमेल पता और एक सूचना मिलती है. इसके बाद, वह व्यक्ति चाहे, तो:

  • आपकी प्रोफ़ाइल देखकर पुष्टि कर सकता है कि आप कौन हैं.
  • आपके साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर कर सकता है.
  • आपके अनुरोध को अनदेखा कर सकता है.
  • आपको ब्लॉक कर सकता है. इसके बाद, आप उनकी जगह की जानकारी नहीं मांग सकते.
सलाह: जब कोई व्यक्ति आपके साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर करता है, तो जगह की जानकारी शेयर करने की सूचनाएं जोड़ने का तरीका जानें.

किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी छिपाना या दिखाना

किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी छिपाना

अगर आप अपने मैप पर, किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी का रीयल-टाइम डेटा नहीं देखना चाहते, तो आप उसे छिपा सकते हैं. आप जब चाहें, उनकी जगह की जानकारी को फिर से चालू कर सकते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन​ Maps खोलें.
  2. मैप पर, उस व्यक्ति के आइकॉन पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  4. मैप पर न दिखाएं पर टैप करें.

सलाह: अगर आप किसी व्यक्ति की जगह की जानकारी नहीं देखना चाहते, तो आप अपने मैप पर उसे हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं. किसी दूसरे व्यक्ति का खाता ब्लॉक करने का तरीका जानें.

किसी ऐसे व्यक्ति की जगह की जानकारी पाने की सुविधा चालू करना, आपने जिसकी जगह की जानकारी छिपाई है

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन​ Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर जगह की जानकारी शेयर करें और फिर ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  3. मैप पर नहीं दिख रहा और फिर ज़्यादा ज़्यादा और फिर मैप पर दिखाएं पर टैप करें.

जगह की जानकारी के अनुरोध को अस्वीकार या ब्लॉक करना

अगर आप Google Maps में, किसी व्यक्ति के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो आप:
  • अनुरोध अस्वीकार कर सकते हैं: नहीं पर टैप करें. आपकी जगह की जानकारी नहीं शेयर होगी.
  • अनुरोध करने वाले व्यक्ति को ब्लॉक करना: ब्लॉक करें पर टैप करें. आपकी जगह की जानकारी नहीं शेयर होगी. साथ ही, अनुरोध करने वाला व्यक्ति आपकी जगह की जानकारी नहीं मांग पाएगा. अगर आप किसी व्यक्ति को ब्लॉक करते हैं, तो इससे इस बात पर भी असर पड़ता है कि वह Google के अन्य प्रॉडक्ट में आपसे कैसे संपर्क करेगा. उपयोगकर्ताओं को ब्लॉक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना

  1.  Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें​ Maps.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर  जगह की जानकारी शेयर करें पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, ज़्यादा और और फिर ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता पर टैप करें.
  4. आप जिस व्यक्ति को अनब्लॉक करना चाहते हैं उसके नाम के बगल में मौजूद, हटाएं Remove पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
522975599395285981
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false