iMessage का इस्तेमाल करके, दूसरों को बताएं कि आप कहां हैं

iMessage पर दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ चैट करते हुए, Google Maps की मदद से यह बताया जा सकता है कि आप कहां हैं.

कदम 1: बातचीत शुरू करना

अहम जानकारी: एमएमएस मैसेज भेजने के लिए, iMessage में फ़ोन नंबर डालना ज़रूरी है. जब आपसे कहा जाए, तो अपना फ़ोन नंबर जोड़ने के लिए सेटिंग पर टैप करें.

  1. अपने iPhone या iPad की होम स्क्रीन पर, iMessage खोजें.
  2. पहले की बातचीत खोलें या सबसे ऊपर दाईं ओर, नया मैसेज New Message पर टैप करें.

कदम 2: iMessage में Google Maps जोड़ना

  1. स्क्रीन पर सबसे नीचे, ऐप्लिकेशन पर टैप करें. 
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, ऐप्लिकेशन ड्रॉर Apps पर टैप करें.
  3. जोड़ें + पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, मैनेज करें पर टैप करें.
  5. “Google Maps” के बगल में मौजूद स्विच को चालू करें. अगर आपको Google Maps नहीं दिखता है, तो Google Maps ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें
  6. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.

कदम 3: अपनी जगह की जानकारी भेजना

ज़रूरी जानकारी: जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद करने के लिए, थंबनेल पर मौजूद, बंद करें पर टैप करें.

  1. स्क्रीन पर सबसे नीचे, ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, ऐप्लिकेशन ड्रॉर Apps पर टैप करें.
  3. Google Maps पर टैप करें.
  4. चुनें कि आपको जगह की जानकारी कैसे शेयर करनी है.
    • अपनी जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर करने के लिए: एक घंटे के लिए अपनी जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर करें चुनें. जगह की जानकारी शेयर करने का समय, तीन दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है.
    • सिर्फ़ अपनी मौजूदा जगह की जानकारी शेयर करने के लिए: अपनी मौजूदा जगह की जानकारी भेजें चुनें.
  5. भेजें पर टैप करें.
  6. अप ऐरो पर टैप करें.

ध्यान दें: अगर आप जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर करते हैं, तो जगह की जानकारी अपडेट करने के लिए, आपको Google Maps ऐप्लिकेशन खोलना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14549339517541691931
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false