iMessage पर दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ चैट करते हुए, Google Maps की मदद से यह बताया जा सकता है कि आप कहां हैं.
कदम 1: बातचीत शुरू करना
अहम जानकारी: एमएमएस मैसेज भेजने के लिए, iMessage में फ़ोन नंबर डालना ज़रूरी है. जब आपसे कहा जाए, तो अपना फ़ोन नंबर जोड़ने के लिए सेटिंग पर टैप करें.
- अपने iPhone या iPad की होम स्क्रीन पर, iMessage खोजें.
-
पहले की बातचीत खोलें या सबसे ऊपर दाईं ओर, नया मैसेज पर टैप करें.
कदम 2: iMessage में Google Maps जोड़ना
- स्क्रीन पर सबसे नीचे, ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
- सबसे नीचे बाईं ओर, ऐप्लिकेशन ड्रॉर पर टैप करें.
- जोड़ें + पर टैप करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, मैनेज करें पर टैप करें.
- “Google Maps” के बगल में मौजूद स्विच को चालू करें. अगर आपको Google Maps नहीं दिखता है, तो Google Maps ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.
कदम 3: अपनी जगह की जानकारी भेजना
ज़रूरी जानकारी: जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा बंद करने के लिए, थंबनेल पर मौजूद, बंद करें पर टैप करें.
- स्क्रीन पर सबसे नीचे, ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
- सबसे नीचे बाईं ओर, ऐप्लिकेशन ड्रॉर पर टैप करें.
- Google Maps पर टैप करें.
- चुनें कि आपको जगह की जानकारी कैसे शेयर करनी है.
- अपनी जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर करने के लिए: एक घंटे के लिए अपनी जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर करें चुनें. जगह की जानकारी शेयर करने का समय, तीन दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है.
- सिर्फ़ अपनी मौजूदा जगह की जानकारी शेयर करने के लिए: अपनी मौजूदा जगह की जानकारी भेजें चुनें.
- भेजें पर टैप करें.
- अप ऐरो पर टैप करें.
ध्यान दें: अगर आप जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर करते हैं, तो जगह की जानकारी अपडेट करने के लिए, आपको Google Maps ऐप्लिकेशन खोलना होगा.