Google Maps से निर्देश शेयर करना, भेजना या प्रिंट करना

Google Maps से खोजे गए निर्देश, अपने दूसरे डिवाइसों पर या अन्य लोगों के साथ शेयर किए जा सकते हैं. साथ ही, ये निर्देश प्रिंट भी किए जा सकते हैं.

अपने डिवाइस पर निर्देश भेजने में आने वाली समस्याओं को हल करना

अपने फ़ोन या टैबलेट को विकल्प के तौर पर दिखाना

'अपने फ़ोन पर भेजें' विकल्प चुनने पर, अगर आपको अपने फ़ोन या टैबलेट नहीं दिखता, तो: :

  • पक्का करें कि आपके डिवाइस में Google Maps ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन इंस्टॉल हो.
  • पक्का करें कि आपने कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps में एक ही खाते से साइन इन किया हो.
    • अपने कंप्यूटर पर साइन इन करने के लिए:
      1. अपने कंप्यूटर पर, Google पर जाएं.
      2. सबसे ऊपर दाईं ओर, साइन इन करें पर क्लिक करें.
    • अपने फ़ोन या टैबलेट पर साइन इन करने के लिए:
      1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
      2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद अपने खाते में साइन इन करें पर टैप करें.
अपने फ़ोन या टैबलेट पर सूचना पाने का तरीका
अपने फ़ोन या टैबलेट पर निर्देश भेजने का विकल्प देखना

अगर आपको अपने फ़ोन पर भेजें विकल्प नहीं मिल रहा है, तो:

अपने फ़ोन या टैबलेट पर निर्देश भेजना

अहम जानकारी: कंप्यूटर और फ़ोन या टैबलेट पर, पक्का करें कि आपने एक ही खाते में साइन इन किया हो. अगर आपसे अपने फ़ोन या टैबलेट पर सूचनाएं चालू करने के लिए कहा जाता है, तो सूचनाएं चालू करें पर टैप करें.

कंप्यूटर पर खोजे गए निर्देश, आपके फ़ोन या टैबलेट पर भेजे जा सकते हैं. फ़ोन या टैबलेट पर निर्देश भेजने के लिए, एक से ज़्यादा मंज़िलें नहीं जोड़ी जा सकतीं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. निर्देश निर्देश पर क्लिक करें.
  3. अपनी पसंद की जगहें डालें.
  4. कोई रास्ता चुनें.
  5. फ़ोन पर भेजें पर क्लिक करें.
  6. वह डिवाइस या ईमेल चुनें जिस पर आप निर्देश भेजना चाहते हैं.

दूसरों के साथ निर्देश शेयर करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  3. अपनी पसंद की जगहें डालें.
  4. कोई रास्ता चुनें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद शेयर करें पर टैप करें.
  6. निर्देश शेयर करने के लिए, एक ऐप्लिकेशन चुनें.

अन्य लोगों के साथ मैप या निर्देश शेयर करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. किसी जगह को खोजें या मैप पर एक पिन लगाएं. 
    • पिन लगाने के लिए मैप को दबाकर रखें.
  3. सबसे नीचे, जगह के नाम या पते पर टैप करें.
  4. शेयर करें शेयर करें पर टैप करें.
  5. निर्देश शेयर करने के लिए, एक ऐप्लिकेशन चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6430253510179994042
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false