Google Maps में आपने जो बदलाव किए हैं उन्हें देखना

आपके पास फ़ोन या टैबलेट पर उन जगहों और बदलावों की सूची देखने का विकल्प होता है जिन्हें आपने Google Maps पर जोड़ा है. सिर्फ़ आपको अपनी सूची दिखेगी. किए गए हर बदलाव के लिए, आपको दिखेगा कि:

  • आपने जो बदलाव किए हैं उन्हें मंज़ूरी मिल गई है, मंज़ूरी मिलना बाकी है या बदलाव को लागू नहीं किया गया है
  • आपने किसी जगह में क्या बदलाव किया है, जैसे किसी कारोबार के खुले होने का समय या फ़ोन नंबर
  • आपने बदलाव कब किया

अगर कोई बदलाव हाल ही में स्वीकार किया गया है, तो हो सकता है कि वह Maps पर न दिखे.

 

बदलावों की सूची देखना

  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. योगदान योगदान इसके बाद अपनी प्रोफ़ाइल देखें पर टैप करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करें और बदलाव पर टैप करें.

बदलाव के स्टेटस को समझना

Maps में जानकारी सही और अप-टू-डेट हो, यह पक्का करने के लिए सभी सुझाए गए बदलाव हमारे मॉडरेशन सिस्टम से प्रोसेस किए जाते हैं. मॉडरेशन प्रोसेस के दौरान, आपके सुझाए गए बदलावों का स्टेटस अपडेट किया जाएगा: 

  • मंज़ूरी बाकी है: इसका मतलब है कि Google आपके बदलाव की पुष्टि कर रहा है.
  • स्वीकार किया गया: इसका मतलब है कि आपने जाे बदलाव किया था वह Maps में जाेड़ दिया गया है.
  • लागू नहीं किया गया: इसका मतलब है कि Google आपके बदलाव की पुष्टि नहीं कर सका.

आपने जिन जगहों की जानकारी जोड़ी है और जिन्हें स्वीकार कर लिया गया है, हो सकता है कि आपको उनके लिए लोकल गाइड के पॉइंट न मिलें. ऐसा तब होगा, जब किसी और ने आपसे पहले ही उस जगह की जानकारी जोड़ दी हो.

किए गए बदलावों को बेहतर बनाने का तरीका 

नाम

किसी जगह के आधिकारिक नाम का इस्तेमाल करें, यानी ऐसा नाम जो दुकान या वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किया गया हो. नाम के फ़ील्ड में सिर्फ़ नाम ही लिखें.

पता

आधिकारिक पता डालें. अगर Maps कोई अधूरा पता दिखाता है, तो पते में और जानकारी जोड़ें.

मार्कर

किसी मार्कर को मूव करते समय, पक्का करें कि आपने ठीक से ज़ूम इन किया हो और सैटलाइट व्यू चालू कर दिया हो. इससे आपको इमारतें देखने और सटीक जगह पर मार्कर लगाने में आसानी होगी.

कैटगरी

किसी जगह के बारे में बताने के लिए खास श्रेणियों का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, "दुकान" के बजाय "कपड़ों की दुकान" का इस्तेमाल करें.

खुले होने का समय

उस जगह के खुले रहने का समय डालें. हफ़्ते के अलग-अलग दिनों के लिए, खुले रहने का अलग-अलग समय जोड़ा जा सकता है.

फ़ोन नंबर

वह फ़ोन नंबर दें जिससे सीधे संपर्क हो पाए. जांच लें कि दिया गया नंबर सही है या नहीं. 

वेबसाइट

आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें. सोशल नेटवर्किंग साइटों, समीक्षा करने वाले एग्रीगेटर या मिलती-जुलती अन्य वेबसाइटों के लिंक न दें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
437782745707231354
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false