Google Maps में फ़ोटो स्फ़ीर बनाना और पब्लिश करना

360º कैमरा या डीएसएलआर सिस्टम और PTGui या Autopano जैसे स्टिचिंग सॉफ़्टवेयर की मदद से, फ़ोटो स्फ़ीर बनाई जा सकती है. सुझाए गए 360º कैमरे की सूची यहां देखें.

डीएसएलआर सिस्टम के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले लोकप्रिय उपकरण

डीएसएलआर कैमरा Canon
  • Rebel सीरीज़: XSi/450D, T1i/500D, T2i/550D, T3i/600D, T4i/650D, XS/1000D, T3/1100D
  • xxD सीरीज़: 20D, 30D, 40D, 50D, 60D, 70D
  • xD सीरीज़ : 6D, 7D, 5D सीरीज़
  Nikon
  • D5000, D5100
  • D90, D7000, D7100
  • D200, D300, D300s
  • D600, D700, D800, D810
फ़िशआई लेंस
  • Canon 8-15mm f/4L फ़िशआई लेंस (Canon माउंट ओनली)
  • Sigma 8mm f/3.5 EX DG फ़िशआई लेंस
पैनोरामिक हेड
  • कॉम्पैक्ट 90° रोटेटर के साथ Nodal Ninja Ultimate R10
  • 360Precision
  • Acratech Spherical Panoramic Head (सिर्फ़ Sigma लेंस)
  • Tom Shot 360 (सिर्फ़ Sigma लेंस)
रिमोट स्विच RS-60E3, RS-80N3, MC-30, MD-DC2

एक से ज़्यादा फ़ोटो स्फ़ीर बनाना

  • कैमरे को 1.20–1.80 मीटर/4–6 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थिर रखने के लिए, उसे मोनोपॉड, ट्राइपॉड या हेलमेट से अटैच किया जा सकता है.
    • मोनोपॉड: मोनोपॉड को अपने सिर से थोड़ा ऊपर ले जाकर स्थिर रखें. फ़ोटो खींचते समय सिर को थोड़ा नीचे झुकाएं.
    • ट्राइपॉड: फ़ोटो खींचने से पहले कैमरे के सामने से हट जाएं.
    • हेलमेट: फ़ोटो खींचते समय पक्का करें कि आपका सिर स्थिर हो.
  • इनडोर के लिए, फ़ोटो खींचने की जगहों के बीच की दूरी करीब दो छोटे कदम (1 मीटर/3 फ़ीट) जितनी होनी चाहिए. आउटडोर के लिए, फ़ोटो खींचने की जगहों के बीच की दूरी करीब पांच छोटे कदम (3 मीटर/10 फ़ीट) जितनी होनी चाहिए.
  • पगडंडी और पैदल रास्तों पर जाएं, ताकि फ़ोटो लेने के दौरान किसी तरह की रुकावट न आए और बेहतर फ़ोटो ली जा सकें.
  • सड़क से फ़ोटो खींचना शुरू करें और तब तक जारी रखें, जब तक उस जगह के अंदर नहीं चले जाते जिसके रास्ते की तस्वीरें आपको दिखानी है.
  • इनडोर के लिए, 100 से ज़्यादा फ़ोटो का संग्रह न बनाएं.

फ़ोटो स्फ़ीर पब्लिश और कनेक्ट करना

Google Maps पर फ़ोटो स्फ़ीर उसी तरह अपलोड किए जा सकते हैं जिस तरह Android फ़ोन के Google Maps ऐप्लिकेशन या कंप्यूटर के ब्राउज़र की मदद से फ़्लैट इमेज पब्लिश की जाती हैं. Google Maps में फ़ोटो और वीडियो मैनेज करने का तरीका जानें.

अपने फ़ोटो स्फ़ीर को इनडोर या आउटडोर वर्चुअल टूर से जोड़ने के लिए, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे जुड़े अन्य निर्देशों के बारे में जानने के लिए, ऐप्लिकेशन बनाने वाली कंपनी की वेबसाइट देखें.

चुने गए टूल में लिंक बनाकर Google Maps पर पब्लिश करने के बाद, उन्हें प्रोसेस होने में चार दिन लग सकते हैं.

अगर आप डेवलपर हैं, तो आपके पास, Street View Publish API की मदद से अपना टूल बनाने का विकल्प होता है.

सलाह:

  • Street View की वेबसाइट पर, तीसरे पक्ष के पब्लिशिंग टूल की सूची में सभी ऐप्लिकेशन शामिल नहीं हैं. मिलती-जुलती सुविधाओं वाले कई अन्य ऐप्लिकेशन भी हैं जो आपको ऑनलाइन मिल सकते हैं.
  • किसी भी फ़ोटो स्फ़ीर को पब्लिश करने से पहले, पक्का करें कि वे:
    • 2:1 आसपेक्ट रेशियो (चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात) के साथ कम से कम 7.5 एमपी (4K) के हों
    • इनका साइज़ 75 मेगाबाइट से ज़्यादा न हो

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3588867578098377674
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false