Google Maps के iOS विजेट जोड़ना और उन्हें पसंद के मुताबिक बनाना

घर और ऑफ़िस अक्सर की जाने वाली यात्राओं के लिए, पहुंचने का समय और ट्रैफ़िक के अपडेट देखने के लिए, अपने iOS डिवाइस पर Google Maps के विजेट जोड़ें.
 

लॉक स्क्रीन विजेट मैनेज करना

अहम जानकारी: यह सुविधा iOS 16 और iPadOS 16 के साथ-साथ इनके बाद के वर्शन पर उपलब्ध है. इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको iOS डिवाइस पर Google Maps ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना होगा.

नया लॉक स्क्रीन विजेट जोड़ना और उसे कॉन्फ़िगर करना

  1. अपने iPhone की Lock Screen पर जाएं.
  2. Lock Screen को अनलॉक करें.
  3. पसंद के मुताबिक बनाने वाले मोड को देखने के लिए, Lock Screen पर कहीं भी टैप करके रखें.
  4. Customize पर टैप करें.
  5. Lock Screen को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, Lock Screen को चुनें.
  6. Lock Screen की विजेट गैलरी देखने के लिए, Add widgets पर टैप करें.
    1. अपनी पसंद का विजेट ढूंढें और चुनें.
    2. विजेट पर टैप करके या खींचकर, उसे Lock Screen के विजेट बार में जोड़ें.
    3. विजेट को Lock Screen में जोड़ने के बाद उस पर टैप करके, विजेट को कॉन्फ़िगर करें.
    4. अपनी पसंद का कॉन्फ़िगरेशन चुनें.
    5. विजेट गैलरी में, Close बंद करें आइकॉन पर टैप करें.
  7. Done पर टैप करें.
  8. पसंद के मुताबिक बनाने वाले मोड से बाहर निकलने के लिए, Lock Screen पर टैप करें.

मौजूदा लॉक स्क्रीन विजेट को कॉन्फ़िगर करना

  1. अपने iPhone की Lock Screen पर जाएं.
  2. Lock Screen को अनलॉक करें.
  3. विजेट को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, Lock Screen पर कहीं भी टैप करके रखें.
  4. Customize पर टैप करें.
  5. Lock Screen को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, Lock Screen को चुनें.
  6. Lock Screen की विजेट गैलरी में जाने के लिए, किसी मौजूदा विजेट पर टैप करें.
    1. विजेट को कॉन्फ़िगर करने के लिए, विजेट पर फिर से टैप करें.
    2. अपनी पसंद का कॉन्फ़िगरेशन चुनें.
    3. विजेट गैलरी में, Close बंद करें आइकॉन पर टैप करें.
  7. Done पर टैप करें.
  8. पसंद के मुताबिक बनाने वाले मोड से बाहर निकलने के लिए, Lock Screen पर टैप करें.

होम स्क्रीन विजेट मैनेज करना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ iOS 11 और इसके बाद के वर्शन पर उपलब्ध है.

होम स्क्रीन विजेट चालू करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, होम स्क्रीन को टैप करके रखें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, जोड़ें पर टैप करें.
  3. Google Maps ऐप्लिकेशन खोजें और उस पर टैप करें.
  4. विजेट का साइज़ और टाइप चुनने के लिए, दाईं या बाईं ओर स्वाइप करें.
  5. इनमें से कोई विजेट चुनें:
    • यात्रा की रीयल-टाइम जानकारी देखें: अक्सर की जाने वाली यात्राओं के लिए, पहुंचने के अनुमानित समय की जानकारी और निर्देश फटाफट पाएं.
    • यात्रा शुरू करने से पहले जानें: ट्रैफ़िक का मौजूदा हाल, जगह की जानकारी, स्टोर के खुलने का समय, रेस्टोरेंट की समीक्षाओं के साथ-साथ और भी बहुत कुछ जानें.
    • आस-पास की जगहें ढूंढें: कारोबार के खुले होने का समय, फ़ोटो, समीक्षाओं के साथ-साथ और भी बहुत कुछ देखें.
  6. विजेट जोड़ें पर टैप करें.
  7. विजेट को अपनी होम स्क्रीन पर ले जाएं.
  8. सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.

विजेट बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad की होम स्क्रीन पर जाएं.
  2. Google Maps के विजेट पर टैप करके रखें.
  3. विजेट में बदलाव करें पर टैप करें.
  4. विजेट को बंद करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7536790920711545932
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false