Google Maps में सुलभता

आप अपने Google Maps के अनुभव को ज़्यादा सुलभ बनाने के लिए स्क्रीन रीडर, कीबोर्ड शॉर्टकट और दूसरी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करना

आप इन ब्राउज़र और स्क्रीन रीडर के साथ 'Google मैप' का इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • Chromebooks पर ChromeVox वाला Chrome
  • Windows पर NVDA या JAWS वाला Firefox
  • Mac पर VoiceOver वाला Safari

अपने कीबोर्ड का इस्तेमाल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. जब तक 'मैप' फ़ोकस में ना आ जाए, तब तक अपने कीबोर्ड पर Tab दबाए रखें.
  3. 'मैप' के एक हिस्से को एक वर्ग के ज़रिए हाइलाइट किया जाएगा. स्क्वेयर के नीचे, उस इलाके में मौजूद जगहों की संख्या के क्रम से लगी हुई नंबर वाली सूची दिखाई देगी. यहां आप ये काम कर सकते हैं:
    • मैप में इधर-उधर जाएं: तीर के निशान वाली कुंजियों का इस्तेमाल करें. सलाह: मैप को एक स्क्वेयर खिसकाने के लिए, शिफ़्ट कुंजी को दबाकर तीर के निशान वाली कुंजियां दबाएं.
    • मैप को ज़ूम इन या ज़ूम आउट करें: प्लस (+) या माइनस (-) कुंजियां दबाएं .
    • किसी जगह के बारे में ज़्यादा जानें: उस जगह से जुड़ी संख्या दबाएं.
    • सलाह: अगर हाइलाइट किए गए इलाके में सात से ज़्यादा जगहें हैं:
      • ज़्यादा जगहें देखने के लिए, 9 दबाएं.
      • पिछली जगहों पर वापस जाने के लिए, 8 दबाएं.

कीबोर्ड शॉर्टकट ढूंढना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. Ctrl + / A दबाएं. आपकी स्क्रीन पर शॉर्टकट की एक सूची दिखाई देगी.

इस्तेमाल करने लायक सार्वजनिक परिवहन ढूंढना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. सर्च बार में, अपनी मंज़िल डालें.
  3. नतीजों की सूची में, मनपसंद जगह पर क्लिक करें.
  4. निर्देश और फिर सार्वजनिक परिवहन ट्रांज़िट पर क्लिक करें.
  5. विकल्प पर क्लिक करें.
  6. "रास्ते" के तहत, व्हीलचेयर इस्तेमाल करने लायक पर क्लिक करें.
  7. अपना रास्ता चुनें.

अपने मैप को बड़ा करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
    • पक्का करें कि आपका मैप फ़ोकस में हो.
  2. पेज को ज़ूम करके, मैप पर जानकारी को बड़ा करने के लिए, अपने कीबोर्ड का इस्तेमाल करें.
    • ज़ूम इन करने के लिए: Ctrl और + या और + दबाएं. 
    • ज़ूम आउट करने के लिए: Ctrl + - या + - दबाएं. 
    • रीसेट करने के लिए: Ctrl + 0 या + 0 दबाएं पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15592585829648408452
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false