Google Maps में उन सुविधाओं को खोजना जो आपके काम की हैं

Google Maps में दी गई तरह-तरह की सुविधाएं इस्तेमाल करके, दुनिया की आसानी से सैर की जा सकती है. Google Maps आसानी से इस्तेमाल करने और अपना समय बचाने के लिए, Maps के टूल के बारे में ज़्यादा जानें. Google Maps के साथ शुरुआत करने का तरीका जानें.

Google Maps पर, आने वाले दिनों में की जाने वाली यात्राओं का प्लान बनाना

अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर, आपके पास यह चुनने की सुविधा है कि आपको यात्रा कब शुरू करनी है या आपको मंज़िल पर कब पहुंचना है. आपकी यात्रा में लगने वाला अनुमानित समय, ट्रैफ़िक या सार्वजनिक परिवहन के शेड्यूल पर आधारित होता है.

कोई यात्रा शेड्यूल करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. किसी जगह के लिए निर्देश सेट करें.
  3. अभी निकलें और फिर निकलने का समय या पहुंचने का समय पर क्लिक करें. 
  4. "निकलने का समय" या "पहुंचने का समय" विकल्प में, कोई तारीख और समय सेट करें.

ज़रूरी जानकारी: 

  • कोई मंज़िल चुनने के बाद ही, यह सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है.
  • इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, साइन इन करना ज़रूरी है. 
  • इन निर्देशों का इस्तेमाल Google Maps ऐप्लिकेशन पर करने के लिए, अपने फ़ोन पर निर्देश भेजें पर क्लिक करें.
  • इस सुविधा का इस्तेमाल, सिर्फ़ ड्राइविंग और सार्वजनिक परिवहन मोड में ही किया जा सकता है.

Maps की अन्य सुविधाओं के बारे में जानना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9925338597803613788
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false