क्षेत्र डाउनलोड करें और ऑफ़लाइन नेविगेट करें

अगर आप किसी ऐसे स्थान पर जा रहे हैं, जहां इंटरनेट धीमा है, मोबाइल डेटा महंगा है या आप ऑनलाइन नहीं हो सकते, तो आप Google मानचित्र से अपने फ़ोन या टैबलेट पर कोई क्षेत्र सहेज सकते हैं और ऑफ़लाइन रहते हुए उसका उपयोग कर सकते हैं.

नोट: अनुबंधात्मक सीमाओं, भाषा समर्थन, पता प्रारूप या अन्य कारणों से कुछ क्षेत्रों में ऑफ़लाइन मानचित्र डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध नहीं है.

पहला कदम: ऑफ़लाइन इस्तेमाल के लिए कोई मैप डाउनलोड करें

ध्यान दें: मैप को डिवाइस या एसडी कार्ड पर सेव किया जा सकता है. अगर मैप को सेव करने का तरीका बदला जाता है, तो आपको फिर से मैप डाउनलोड करना होगा.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. पक्का करें कि आप इंटरनेट से कनेक्ट हैं और आपने Google Maps में साइन इन किया हुआ है.
  3. कोई जगह खोजें, जैसे कि मुंबई.
  4. सबसे नीचे, जगह के नाम या पते उसके बाद ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड करें पर टैप करें. अगर रेस्टोरेंट जैसी जगह खोजनी है, तो ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड करें उसके बाद डाउनलोड करें पर टैप करें.

ऑफ़लाइन मैप को एसडी कार्ड पर सेव करना

ऑफ़लाइन मैप, डिफ़ॉल्ट रूप से आपके डिवाइस के स्टोरेज पर डाउनलोड हो जाते हैं. हालांकि, उन्हें एसडी कार्ड में भी डाउनलोड किया जा सकता है. अगर आपका डिवाइस Android 6.0 या उससे नए वर्शन पर चल रहा है, तो किसी इलाके के मैप को सिर्फ़ ऐसे एसडी कार्ड में सेव किया जा सकता है जिसे पोर्टेबल स्टोरेज के तौर पर कॉन्फ़िगर किया गया हो. अपना एसडी कार्ड सेट अप करने का तरीका जानने के लिए, फ़ोन बनाने वाली कंपनी से मदद लें.
  1. Android फ़ोन या टैबलेट में एसडी कार्ड डालें.
  2. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  3.  आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद ऑफ़लाइन मैप पर टैप करें.
  4. ऊपर दाईं ओर मौजूद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  5. "स्टोरेज की सेटिंग" में, डिवाइस उसके बाद एसडी कार्ड पर टैप करें.

दूसरा कदम (ज़रूरी नहीं): बैटरी और मोबाइल डेटा सेव करना

ऑफ़लाइन मैप सेट अप करने के बाद, अन्य ऐप्लिकेशन के लिए सामान्य तौर पर मोबाइल डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद सिर्फ़ वाई-फ़ाई चालू करें पर टैप करें.

अपना ऑफ़लाइन मैप चुनना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद ऑफ़लाइन मैप पर टैप करें.
  3. अपना मैप चुनें पर टैप करें.
  4. जिस इलाके का मैप डाउनलोड करना है उसके हिसाब से मैप में बदलाव करें.
  5. डाउनलोड करें पर टैप करें.

ऑफ़लाइन मैप का इस्तेमाल करना

किसी जगह का मैप डाउनलोड करने के बाद, Google Maps ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल सामान्य तौर पर जारी रखें. अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा है या उपलब्ध नहीं है, तो आपको ऑफ़लाइन मैप में मंज़िल तक के निर्देश मिलेंगे. इसके लिए ज़रूरी है कि मंज़िल तक का रास्ता, ऑफ़लाइन मैप में शामिल हो.

अहम जानकारी: सार्वजनिक परिवहन, साइकल से या पैदल जाने की जानकारी ऑफ़लाइन उपलब्ध नहीं है. ड्राइविंग के ऑफ़लाइन निर्देशों में, आपको ट्रैफ़िक या दूसरे रास्तों की जानकारी नहीं मिलती. साथ ही, लेन गाइड की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होती.

ऑफ़लाइन मैप को मैनेज करना

डाउनलोड किए गए ऑफ़लाइन मैप की सूची देखना
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2.  आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद ऑफ़लाइन मैप पर टैप करें.

कोई इलाका चुनकर उसका मैप डाउनलोड करें या आपने जो मैप पहले से डाउनलोड किए हैं उन्हें देखें.

ऑफ़लाइन मैप हटाना
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2.  आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद ऑफ़लाइन मैप पर टैप करें.
  3. उस मैप पर टैप करें जिसे मिटाना है.
  4. मिटाएं पर टैप करें.
आपने जिन इलाकों के मैप डाउनलोड किए हैं उनका नाम बदलना
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2.  आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद ऑफ़लाइन मैप पर टैप करें.
  3. कोई मैप चुनें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, बदलाव करें बदलाव करें पर टैप करें.
  5. मैप का नाम अपडेट करें और सेव करें पर टैप करें.
ऑफ़लाइन मैप को अपडेट करना

आपने अपने फ़ोन या टैबलेट पर जो ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड किए हैं उनकी समयसीमा खत्म होने से पहले उन्हें अपडेट करना ज़रूरी है. जब आपके ऑफ़लाइन मैप की समयसीमा 15 या इससे कम दिनों में खत्म होने वाली होती है, तो आपके वाई-फ़ाई से कनेक्ट होने पर, Google Maps उन मैप को अपने-आप अपडेट करने की कोशिश करता है.

अगर आपके ऑफ़लाइन मैप अपने-आप अपडेट नहीं होते हैं, तो नीचे दिया गया तरीका अपनाकर उन्हें अपडेट करें.

नोटिफ़िकेशन पैनल से

  1. "ऑफ़लाइन मैप अपडेट करें" सूचना में, अभी अपडेट करें पर टैप करें.
  2. सूची में उस इलाके के मैप पर टैप करें जिसकी समयसीमा खत्म हो गई है या खत्म होने वाली है.
  3. अपडेट करें पर टैप करें.

किसी अन्य जगह से

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2.  आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद ऑफ़लाइन मैप पर टैप करें.
  3. सूची में उस इलाके के मैप पर टैप करें जिसकी समयसीमा खत्म हो गई है या खत्म होने वाली है.
  4. अपडेट करें पर टैप करें.

ऑफ़लाइन मैप अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू करना

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2.  आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद ऑफ़लाइन मैप पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  4. ऑफ़लाइन मैप अपने-आप अपडेट हो जाएं को चालू करें.
उन जगहों के ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड करना जहां आने वाले दिनों में आपको जाना हो
उन जगहों के ऑफ़लाइन मैप भी डाउनलोड किए जा सकते हैं जहां आने वाले दिनों में आपको जाना हो. ऐसी यात्राओं के सुझाव, आपको Gmail, Google Travel, और अन्य ऐप्लिकेशन से मिल सकते हैं. उपयोगकर्ता "सुझाए गए मैप" सेक्शन पर जाकर, ऑफ़लाइन मैप डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16472197646520160191
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false