Google Earth में 'स्ट्रीट व्यू' का इस्तेमाल करना

आप जगहों को ज़्यादा करीब से देखने के लिए 'स्ट्रीट व्यू' का इस्तेमाल कर सकते हैं. इमारतें, लैंडमार्क, पुल वगैरह देखने के लिए ज़ूम इन करें.

सलाह: 'स्ट्रीट व्यू' सुविधा हर जगह उपलब्ध नहीं है. जानें कि किन जगहों के लिए 'स्ट्रीट व्यू' उपलब्ध है.

'स्ट्रीट व्यू' खोलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Earth खोलें.
  2. किसी जगह पर क्लिक करें या कोई जगह खोजें.
  3. सबसे नीचे, पेगमैन Pegman पर क्लिक करें.
  4. हाइलाइट किए गए इलाके में से कोई एक चुनें.

सलाह: अगर इलाके नीले रंग के दिखते हैं, तो आप 'स्ट्रीट व्यू' में उन जगहों की इमेज ढूंढ सकते हैं.

व्यू बदलना

  • व्यू बदलने के लिए: स्क्रीन को खींचें और छोड़ें.
  • उत्तर दिशा की ओर वाले व्यू पर वापस जाने के लिए: सबसे नीचे दाईं ओर, कंपास पर क्लिक करें.
  • अगर आप किसी नए इलाके पर जाते हैं, तो स्क्रीन पर व्हाइट ऐरो दिखेंगे. आप जिस दिशा में जाना चाहते हैं उस दिशा के ऐरो पर क्लिक करें.

ज़ूम इन या ज़ूम आउट करना

  • करीब से देखने के लिए: सबसे नीचे दाईं ओर, ज़ूम इन करें Zoom in पर क्लिक करें.
  • दूर से देखने के लिए: सबसे नीचे दाईं ओर, ज़ूम आउट Zoom out पर क्लिक करें.

समस्या की शिकायत करना

इमेज की क्वालिटी से जुड़ी समस्या की शिकायत करने या 'स्ट्रीट व्यू' की तस्वीरों को धुंधला करने का अनुरोध करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Earth खोलें.
  2. किसी जगह पर क्लिक करें या कोई जगह खोजें.
  3. सबसे नीचे, पेगमैन Pegman पर क्लिक करें.
  4. हाइलाइट किए गए इलाके में से कोई एक चुनें.
  5. सबसे नीचे बाईं ओर, समस्या की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  6. फ़ॉर्म भरें और सबमिट करें पर क्लिक करें.

'स्ट्रीट व्यू' की निजता नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें

'स्ट्रीट व्यू' से बाहर निकलना

'स्ट्रीट व्यू' से बाहर निकलने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, वापस जाएं वापस जाएं पर क्लिक करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4362328927343878925
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
87057
false
false