किसी जगह पर निजी लेबल लगाना

आप अपने मैप पर मौजूद जगहों पर निजी लेबल जोड़ सकते हैं. लेबल की गई जगहें आपके मैप पर, खोज से जुड़े सुझावों में, सेव की गई जगहें जगह सेव करना के सेक्शन, और Google Photos में दिखती हैं.

लेबल जोड़ने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. कोई पता खोजें. या मैप पर किसी जगह को दबाकर करके रखें और उस पर पिन लगाएं.
  3. निचले हिस्से में, जगह के नाम पर टैप करें.
  4. Label पर टैप करें.

नोट:

  • किसी कारोबार में लेबल जोड़ने के लिए, जगह वाले पेज पर जाएं और More 더보기 उसके बाद Add label पर टैप करें.
  • किसी जगह को लेबल करने के लिए, आपकी Web & App Activity की सुविधा चालू होनी चाहिए.
लेबल में बदलाव करना
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेव की गई जगह जगह सेव करना पर टैप करें. "Your lists" में, Labeled पर टैप करें.

  3. उस लेबल पर टैप करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  4. सबसे नीचे, जगह के नाम या पते पर टैप करें.
  5. Edit label पर टैप करें.
  6. एक नया लेबल नाम डालें.
  7. Done पर टैप करें.
लेबल मिटाना
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेव की गई जगह जगह सेव करना पर टैप करें. "Your lists" में, Labeled पर टैप करें.

  3. आप जिस लेबल को मिटाना चाहते हैं उस लेबल को ढूंढें.
  4. आप जिस लेबल को मिटाना चाहते हैं उसके बगल में, More 더보기 उसके बाद Remove label पर टैप करें. 
  5. "जिस जगह का आपने नाम रखा है उसे हटा दिया गया है" आपको यह मैसेज दिखेगा अगर आप लेबल नहीं मिटाना चाहते, तो Undo पर टैप करें.
मैप पर लेबल की गई जगह ढूंढना
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेव की गई जगह जगह सेव करना पर टैप करें. "Your lists" में, Labeled पर टैप करें.

  3. वह लेबल चुनें जिसे आप अपने मैप पर देखना चाहते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2104976655075096490
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false