सूचना

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

किसी जगह पर निजी लेबल लगाना

आप अपने मैप पर मौजूद जगहों पर निजी लेबल जोड़ सकते हैं. लेबल की गई जगहें आपके मैप पर, खोज से जुड़े सुझावों में, सेव की गई जगहें जगह सेव करना के सेक्शन, और Google Photos में दिखती हैं.

लेबल जोड़ने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. कोई पता खोजें. या मैप पर किसी जगह को टैप करके रखें और उस पर पिन ड्रॉप करें.
  3. सबसे नीचे, जगह के नाम पर टैप करें.
  4. लेबल पर टैप करें.

ध्यान दें:

लेबल में बदलाव करना
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेव की गई जगह जगह सेव करना पर टैप करें. "आपकी सूचियां" में, लेबल की गई जगहें पर टैप करें.

  3. उस लेबल पर टैप करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  4. सबसे नीचे, जगह के नाम या पते पर टैप करें.
  5. लेबल पर टैप करें.
  6. लेबल का नया नाम डालें.
  7. लेबल जोड़ें पर टैप करें.
लेबल मिटाना
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेव की गई जगह जगह सेव करना पर टैप करें. "आपकी सूचियां" में, लेबल की गई जगहें पर टैप करें.

  3. आप जिस लेबल को मिटाना चाहते हैं उसके आगे, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद लेबल हटाएं पर टैप करें.
  4. आपको "आपका लेबल हटा दिया गया" मैसेज दिखेगा. अगर आप लेबल नहीं मिटाना चाहते, तो पहले जैसा करें पर टैप करें.
मैप पर लेबल की गई जगह ढूंढना
  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेव की गई जगह जगह सेव करना पर टैप करें. "आपकी सूचियां" में, लेबल की गई जगहें पर टैप करें.

  3. वह लेबल चुनें जिसे आप मैप पर देखना चाहते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15833854308747998045
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false