सूचना

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

स्केल बार हमेशा दिखे

आप मोबाइल डिवाइस पर हमेशा या सिर्फ़ ज़ूम इन और ज़ूम आउट करते समय स्केल बार देख सकते हैं.

ध्यान दें: अगर आप Google Maps का इस्तेमाल कंप्यूटर पर कर रहे हैं, तो स्केल बार को हटाया नहीं जा सकता. यह स्क्रीन के निचले दाएं कोने में हमेशा दिखेगा.

स्केल बार देखने के लिए:

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर Google Maps ऐप्लिकेशन Google मानचित्र खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल टैप करें.
  3. सेटिंग पर टैप करें और Settings इसके बाद मैप पर स्केल दिखाएं.
  4. ज़ूम इन और ज़ूम आउट करते समय या फिर हमेशा चुनें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8015329884767498873
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false