Google Maps में गलत निर्देशों की शिकायत करना

अगर आपको Google Maps में गलत निर्देश मिले हैं, तो हमें बताएं कि कौनसा कदम गलत था. सार्वजनिक परिवहन ट्रांज़िट को छोड़कर, यात्रा के किसी भी मोड के लिए गलत निर्देशों की शिकायत की जा सकती है.

अहम जानकारी: आप गलत निर्देशों की शिकायत सिर्फ़ अपने कंप्यूटर से कर सकते हैं और यह सुविधा कुछ देशों/इलाकों में ही उपलब्ध है.

गलत कदम की शिकायत करना

फ़िलहाल, आप अपने फ़ोन या टैबलेट से निर्देशों में बताए गए गलत कदम की शिकायत नहीं कर सकते. आप ऐसा अपने कंप्यूटर से कर सकते हैं.

Maps किसी रास्ते को कैसे चुनता है

ट्रैफ़िक की वजहें और यात्रा से जुड़े अनुमान

 

Maps, ट्रैफ़िक का हाल दिखाने के लिए और कोई रास्ता चुनने के लिए, दो स्रोतों से मिलने वाली जानकारी का इस्तेमाल करता है:

  • आपके फ़ोन से मिलने वाला डेटा, जिसमें पहचान छिपी होती है: अगर जगह की जानकारी का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा चालू है, तो आपके फ़ोन से Google को डेटा मिलता है, जिसमें पहचान छिपी होती है. इसमें आपकी जगह की जानकारी दिखती है. साथ ही, इससे ट्रैफ़िक जाम की सटीक जगह का पता लगाने में हमें मदद मिलती है. Maps, इस जानकारी का इस्तेमाल करके, आपको सबसे अच्छा रास्ता और यात्रा में लगने वाले समय का अनुमान दिखाता है. यात्रा में लगने वाले समय का अनुमान, पुराने और मौजूदा स्रोतों के साथ-साथ अन्य स्रोतों से मिलने वाले जगह की जानकारी के डेटा के आधार पर लगाया जाता है.
  • पार्टनर: सरकार, गैर लाभकारी संगठन, स्कूल और कारोबारों जैसे पार्टनर, Google को ट्रैफ़िक और घटना संबंधी डेटा लाइसेंस पर देते हैं. Google के पार्टनर कौन हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा में आपकी पहचान कैसे छिपी होती है

आपकी निजता को हम बहुत गंभीरता से लेते हैं. हम आपके फ़ोन और दूसरे फ़ोन से मिलने वाले डेटा को आपस में मिला देते हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति आपके डिवाइस की पहचान न कर सके. यात्रा शुरू करने की जगह और मंज़िल की जानकारी को भी हमेशा के लिए मिटा दिया जाता है, ताकि Google भी उसे न ढूंढ सके.

मैप पर मौजूद जगहों और सड़कों की जानकारी

Google Maps, दो स्रोतों से मिली जानकारी की मदद से मैप को अपडेट करता है:

  • जो लोग मैप का इस्तेमाल करते हैं: अगर Google Maps का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मैप में समस्याएं दिखती हैं, तो वे हमें बता सकते हैं. 
  • पार्टनर: सरकार, गैर लाभकारी संगठन, स्कूल और व्यवसाय जैसे पार्टनर, Google को मैप का डेटा लाइसेंस पर देते हैं. Google के पार्टनर कौन हैं, इस बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12898949567577933459
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false