Google Maps सूचनाएं चालू या बंद करना

अगर आपको ट्रेन के शेड्यूल या रास्तों के ट्रैफ़िक जैसी कोई जानकारी चाहिए, तो Google Maps ऐप्लिकेशन में जाकर सूचनाएं चालू करें.

सेटिंग को चालू या बंद करने के लिए:

  1. iPhone या iPad पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सूचनाएं इसके बाद Google Maps Maps पर टैप करें.
  3. सूचनाओं की अनुमति दें चालू करें.

किसी इवेंट के लिए कब निकलना है, जैसी सूचना पाना शुरू करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

  1. iPhone या iPad पर Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2.  आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद सूचनाएं पर टैप करें.
    • सूचना पाने के लिए: 'सूचना' विकल्प के बगल में दिए गए स्विच को चालू करें.
    • सूचना पाना बंद करने के लिए: 'सूचना' विकल्प के बगल में दिए गए स्विच को बंद करें.

आपको मिलने वाली सूचनाएं

आपने जो जगहें देखी हैं उनकी फ़ोटो जोड़ने के अनुरोध की सूचनाएं

अगर Google को लगता है कि आपने रेस्टोरेंट और बार जैसी जगहों पर जो फ़ोटो खींची हैं वे अन्य लोगों को अच्छी लग सकती हैं, तो आपको उन फ़ोटो को जोड़ने के अनुरोध की सूचनाएं मिल सकती हैं.

सलाह: ऐसी सूचनाएं पाने के लिए, Google को फ़ोटो देखने की अनुमति दें. Google को फ़ोटो के मेटाडेटा से सिर्फ़ जगह की जानकारी का डेटा मिलता है. 

किसी इवेंट में पहुंचने के लिए कब निकलना है, इसके बारे में रिमाइंडर

Google Calendar में इवेंट, जैसे डिनर बुकिंग या जन्मदिन की पार्टियों की जानकारी जोड़ी जा सकती है. Google Maps में, आपको कभी-कभी इस बारे में सूचनाएं मिल सकती हैं कि इवेंट में समय पर पहुंचने के लिए कब निकलना चाहिए.

मोड़-दर-मोड़ ड्राइविंग दिशा निर्देश

Google Maps ऐप्लिकेशन खुला होने और किसी जगह के लिए नेविगेट करते समय, आपको ड्राइविंग के दिशा निर्देशों की सूचनाएं मिल सकती हैं.

कंप्यूटर से Google Maps का इस्तेमाल करके भेजी गई जगह की जानकारी

कंप्यूटर पर Google Maps का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता, किसी जगह की जानकारी को अपने फ़ोन या टैबलेट पर भेज सकते हैं. कभी-कभी Google Maps ऐप्लिकेशन पर इन जगहों के बारे में सूचनाएं मिलेंगी.

किसी ऑफ़लाइन मैप को अपडेट करने के अनुरोध की सूचना

अप-टू-डेट मैप देखने के लिए, डाउनलोड किए गए ऑफ़लाइन मैप अपडेट करें. जिन ऑफ़लाइन मैप की समयसीमा खत्म होने वाली है, आपको उन्हें अपडेट करने की सूचनाएं भी कभी-कभी मिल सकती हैं.

आस-पास हुई किसी आपदा के बारे में नेविगेशन से जुड़ी चेतावनियां

अगर आपका रास्ता किसी ऐसी जगह से होकर गुज़रता है जहां भूकंप जैसी किसी आपदा का असर है, तो Google Maps नेविगेशन शुरू करने से पहले और बाद में आपको चेतावनी देगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17704472330279609300
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false