रवाना होने वाली ट्रेन और बस की जानकारी पाना

Google Maps ऐप्लिकेशन से, सार्वजनिक वाहनों की रवानगी के बारे में जानकारी पाई जा सकती है. सार्वजनिक परिवहन के कुछ स्टेशनों पर, गाड़ियों की रवानगी की रीयल-टाइम जानकारी दी जाती है. कई स्टेशनों पर, रवाना होने वाली गाड़ियों का शेड्यूल दिखाया जाता है.

आस-पास की जगहों से रवाना होने वाली गाड़ियों की जानकारी पाना

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. कोई मंज़िल डालें और निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, सार्वजनिक परिवहन ट्रांज़िट पर टैप करें.
    • परिवहन का पसंदीदा ज़रिया और रास्ता चुनने के लिए, विकल्प और फिर हो गया पर टैप करें.
  4. सार्वजनिक परिवहन के विकल्प और समय देखने के लिए स्क्रोल करें. निर्देश के लिए रास्ते पर टैप करें.
सलाह: अपनी यात्रा चुनने के बाद, बार-बार की जाने वाली यात्राएं पिन करने के लिए, पिन करें पर टैप करें. अपनी यात्राओं और 'शुरू करें' टैब को पिन करने के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी खास स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ियों की जानकारी पाना

  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. स्टेशन खोजें या मैप पर उसे टैप करें.

सार्वजनिक साधन के जाने का समय, रास्ते से जुड़ी रुकावटें और अन्य जानकारी की सूचनाएं पाना

ध्यान दें: यह सुविधा सिर्फ़ कुछ ही शहरों में उपलब्ध है.

आपको सार्वजनिक परिवहन के अलग-अलग साधनों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है. इनमें जाने का समय, स्टॉप और स्टेशन के रास्ते में आने वाली रुकावटें शामिल हैं.

  1. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, 'शुरू करें' Go पर टैप करें.
  3. खोज फ़ील्ड में जाकर, सार्वजनिक परिवहन का साधन चुनें.
  4. स्क्रोल करके वह रास्ता चुनें जिसे आपको चुनना है.
    • किसी दूसरे स्टेशन के बारे में जानकारी पाने के लिए, मैप को मूव करें.
    • सार्वजनिक परिवहन के निर्देश बदलने के लिए, चुने गए सार्वजनिक परिवहन के कार्ड पर दाईं या बाईं ओर स्वाइप करें.

जाने के समय में बदलाव करना

ट्रेन छूट जाने या आपके स्टेशन जल्दी पहुंचने पर, किसी दूसरी ट्रेन का विकल्प चुना जा सकता है.
ज़रूरी जानकारी: जाने का नया समय चुनने पर, सार्वजनिक परिवहन से की जाने वाली आपकी मौजूदा और बाद की यात्राओं का समय अपने-आप बदल जाता है.
  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी मंज़िल का नाम खोजें या मैप पर उसे टैप करें.
  3. मंज़िल का नाम डालें और निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर, सार्वजनिक परिवहन ट्रांज़िट पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर, उस जगह का नाम डालें जहां से आपको यात्रा शुरू करनी है.
  6. अपनी यात्रा की तारीख और समय की पुष्टि करें, फिर उस रास्ते पर टैप करें जिससे आप जाना चाहते हैं. आपके रास्ते की जानकारी दिखने लगेगी.
  7. आप जिस स्टेशन से यात्रा शुरू करना चाहते हैं उस स्टेशन के नाम के नीचे, बाद में जाने वाली दो गाड़ियों का समय दिया होगा. गाड़ियां उपलब्ध होने पर ही, यह जानकारी दिखेगी.
    • उदाहरण के लिए, आपको अगली गाड़ी “दोपहर 1:30 बजे और दोपहर 2:15 बजे पर भी” मिल सकती है.
  8. यात्रा के ज़्यादा विकल्प देखने के लिए, बाईं ओर दिए गए ऐरो arrow पर टैप करें. Maps पर आपको कुछ और गाड़ियों के जाने का समय दिखेगा. गाड़ियां उपलब्ध होने पर ही, यह जानकारी दिखेगी.
    • अगर आपको मनमुताबिक समय पर गाड़ी नहीं मिलती है, तो जाने वाली और गाड़ियां पर टैप करें. इसके बाद, सभी उपलब्ध गाड़ियों के जाने का समय और यात्रा की जानकारी देखें. गाड़ियों के जाने के समय वाले पेज पर लौटने के लिए, वापस जाएं पर टैप करें.
  9. इसके बाद, जाने का मनमुताबिक समय चुनें.

स्टेशन पर मौजूद भीड़ की जानकारी ढूंढें

जब आप सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करते हैं, तो आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि किसी स्टेशन पर कितनी भीड़ होती है. साथ ही, इस बारे में जानकारी उपलब्ध होने पर, आप स्टेशन के नाम के नीचे, वहां मौजूद भीड़ से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं. यह जानकारी, सार्वजनिक परिवहन के डेटा पर आधारित होती है.

रंगों और आइकन का क्या मतलब है

हरा - तय समय पर चल रही है और जानकारी रीयल टाइम में अपडेट हो रही है

नारंगी - तय समय से पहले चल रही है और जानकारी रीयल टाइम में अपडेट हो रही है

लाल - देरी से चल रही है और जानकारी रीयल टाइम में अपडेट हो रही है

काला - वास्तविक समय में अपडेट नहीं हो रहा है

चेतावनी - निर्माण के काम या किसी दूसरी वजह से देरी

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
229988358489143053
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false