आपको जिन जगहों पर जाना है उनके लिए, रास्ते के आसान दिशा-निर्देश की सुविधा पाने के लिए, Google Maps ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. Maps आपको निर्देश देगा और मंज़िल तक पहुंचने का सबसे अच्छा रास्ता बताने के लिए, ट्रैफ़िक की रीयल-टाइम जानकारी का इस्तेमाल करेगा.
बोलकर रास्ता बताने की सुविधा से आपको कई तरह की जानकारी मिलेगी. जैसे, ट्रैफ़िक से जुड़ी सूचनाएं, कहां से मुड़ना है, किस लेन का इस्तेमाल करना ठीक रहेगा, और कौनसा रास्ता बेहतर है.
अहम जानकारी: नेविगेशन और सही लेन की जानकारी, सभी देशों, इलाकों, और भाषाओं में उपलब्ध नहीं है. नेविगेशन की सुविधा, बड़े या आपातकालीन सेवाओं के वाहनों के हिसाब से नहीं बनाई गई है.
नेविगेशन का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी कदम
अपने फ़ोन या टैबलेट पर:
- जीपीएस चालू करें.
- Google Maps को अनुमति दें कि वह आपकी मौजूदा जगह की जानकारी और ऑडियो स्पीकर ऐक्सेस कर सके.
नेविगेशन शुरू या बंद करना
- Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- कोई जगह खोजें या मैप में उस जगह पर टैप करें.
- सबसे नीचे बाईं ओर, निर्देश पर टैप करें. ऐसा करने के बजाय, अगर आपने बटन को दबाकर रखा, तो सीधे नेविगेशन शुरू हो जाएगा और आपको चौथे से लेकर छठे कदम का पालन नहीं करना पड़ेगा. एक से ज़्यादा मंज़िलें जोड़ने का तरीका जानें.
- यात्रा का साधन चुनें.
- अगर आपकी मंज़िल तक जाने वाले रास्ते के एक से ज़्यादा विकल्प हैं, तो वे मैप पर आपको धूसर रंग के दिखेंगे. अगर यात्रा के लिए कोई दूसरा रास्ता इस्तेमाल करना है, तो धूसर लाइन पर टैप करें.
- नेविगेशन चालू करने के लिए, शुरू करें पर टैप करें. अगर आपको “जीपीएस की खोज की जा रही है” मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपका फ़ोन, जीपीएस सिग्नल खोजने की कोशिश कर रहा है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आप सुरंग, पार्किंग गैरेज या ऐसी ही किसी जगह पर या इसके आस-पास हों जहां जीपीएस सिग्नल न हो.
- अगर आपको नेविगेशन बंद या रद्द करना है, तो सबसे नीचे बाईं ओर, बंद करें पर टैप करें.
अहम जानकारी:
- कुछ ही सेकंड में ट्रैफ़िक की जानकारी, सार्वजनिक परिवहन के विकल्प, और आस-पास की लोकप्रिय जगहों की जानकारी देखें. आस–पास की जगहें और उनकी यात्रा के बारे में अधिक जानें.
- अपने मुताबिक मैप देखने के लिए, कंपास पर टैप करें.
- घर या ऑफ़िस जैसी जिन जगहों पर अक्सर यात्रा की जाती है उनके रास्तों के निर्देश पाने के लिए शॉर्टकट जोड़ने का तरीका जानें.
रास्ते में मौजूद 3D बिल्डिंग दिखाना
आप रास्ते में मौजूद 3D बिल्डिंग देख सकते हैं. Maps पर 3D बिल्डिंग दिखाने के लिए:
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps में साइन इन करें.
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर सेटिंग नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें.
- 3D बिल्डिंग रास्ते दिखाएं की सुविधा चालू या बंद करें.
नेविगेट करते समय ज़्यादा कार्रवाइयां करना
किसी जगह के लिए नेविगेट करते समय कौनसी कार्रवाइयां की जा सकती हैं, यह जानने के लिए:
- स्क्रीन पर सबसे नीचे, जानकारी वाले कार्ड पर जाएं.
- ऊपर की ओर स्वाइप करें.
- मेन्यू छिपाने के लिए, सूचना कार्ड पर नीचे की ओर स्वाइप करें.
- यात्रा की प्रगति शेयर करना : मंज़िल पर पहुंचने तक, अपनी जगह की लाइव जानकारी शेयर करें. जगह की रीयल-टाइम जानकारी शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- रास्ते में पड़ने वाली जगहें खोजना : आपकी यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली जगहें खोजें, जैसे कि रेस्टोरेंट या पेट्रोल पंप. आपकी यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली जगहें खोजने का तरीका जानें.
- निर्देश पाना : कदम-दर-कदम निर्देशों की सूची पाएं.
- मैप पर ट्रैफ़िक की जानकारी (सिर्फ़ ड्राइविंग के समय): रास्ते में दुर्घटना या निर्माण जैसी वजहों से होने वाली देर के बारे में जानें.
- मैप को उपग्रह मोड में देखना : उपग्रह की मदद से ली गई इमेज से, मैप को ज़्यादा बेहतर तरीके से देखें.
- 3D बिल्डिंग देखना : अपने रास्ते पर मौजूद 3D बिल्डिंग देखें.
- सेटिंग : सेटिंग बदलें, जैसे कि मील या किलोमीटर में से किसी एक को चुनना या टोल रोड से बचना.
बोलकर दिए जाने वाले निर्देश सुनना
नेविगेट करते समय, आपको बोलकर दिए जाने वाले निर्देश मिल सकते हैं. बोलकर रास्ता बताने वाली सुविधा से जुड़ी समस्याएं हल करने का तरीका जानें.
वॉल्यूम का लेवल बदलना
- Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का शुरुआती अक्षर सेटिंग नेविगेशन सेटिंग वॉइस लेवल पर टैप करें.
- तेज़, सामान्य या धीमा चुनें.
म्यूट या अनम्यूट करना या सूचनाएं सुनना
- Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- मार्गदर्शक प्रारंभ करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, आवाज़ पर टैप करें. इसके बाद, नीचे दिए गए विकल्पों में से कोई एक चुनें:
- म्यूट करें: म्यूट करें पर टैप करें.
- सूचनाएं सुनें: सूचनाएं पर टैप करें. आपको ट्रैफ़िक, निर्माण, और दुर्घटनाओं से जुड़ी सूचनाएं सुनाई देंगी. आपको मोड़-दर-मोड़, निर्देश नहीं सुनाई देंगे.
- अनम्यूट करें: आवाज़ पर टैप करें.
बोलकर दिए जाने वाले निर्देशों को फ़ोन कॉल के दौरान म्यूट करना
अगर नेविगेशन के दौरान, आपको कोई फ़ोन कॉल आता है, तो आपके पास उस कॉल का जवाब देने का विकल्प है. हालांकि, आपको बोलकर दिए जाने वाले निर्देश तब तक सुनाई देते रहेंगे, जब तक कि आप आवाज़ को म्यूट न कर दें.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर सेटिंग नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें.
- "फ़ोन कॉल के दौरान निर्देश सुनाएं" विकल्प को चालू या बंद करें.
आवाज़ को बदलना
अपने फ़ोन या टैबलेट की, लिखाई को बोली में बदलने की सेटिंग में जाकर, आवाज़ को बदला जा सकता है.
- फ़ोन या टैबलेट के सेटिंग ऐप्लिकेशन पर जाएं.
- भाषा और इनपुट पर टैप करें.
- लिखाई को बोली में बदलना पर टैप करें.
- "पसंदीदा इंजन" में, लिखाई को बोली में बदलने के किसी अन्य विकल्प को चुनें.
- बोलकर रास्ता बताने की सुविधा में वही आवाज़ सुनाई देगी जिसे आपने चुना है. इससे अन्य ऐप्लिकेशन में आने वाली आवाज़ भी बदल जाएगी.
भाषा बदलना
- Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर सेटिंग नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें.
- "साउंड और आवाज़" में जाकर, आवाज़ चुनें पर टैप करें.
- कोई भाषा चुनें.
नेविगेशन के समय किए जाने वाले अन्य काम
नेविगेट करते समय, ट्रैफ़िक की वजहों की जानकारी देनाजानकारी दें
अहम जानकारी: कुछ वजहों की जानकारी, सिर्फ़ कुछ देशों में ही दी जा सकती है.
Maps को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए, अपनी यात्रा के रास्ते से जुड़ी जानकारी शेयर करें. जानकारी देने पर आपकी पहचान ज़ाहिर नहीं होती. साथ ही, यात्रा के दौरान रास्ते में आप जिस जगह जानकारी देते हैं, मैप पर वह उसी जगह के लिए दिखती है:
- Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- नेविगेशन चालू करने के लिए, शुरू करें पर टैप करें.
- दाईं ओर सबसे ऊपर, जानकारी दें पर टैप करें.
- “जानकारी दें” स्क्रीन पर, उस वजह का टाइप चुनें जिसकी आपको जानकारी देनी है.
- दुर्घटना
- ट्रैफ़िक धीमा है
- मोबाइल स्पीड कैमरा
- पुलिस
- निर्माण
- कोई लेन बंद होना
- खराब वाहन
- सड़क पर कोई चीज़ है
ध्यान दें: ऐसी जानकारी सिर्फ़ तब ही दें, जब ऐसा करना आपके लिए सुरक्षित हो.
दूसरों से मिली सूचनाएं देखना
अगर कोई अन्य उपयोगकर्ता Maps पर कोई जानकारी देता है, तो उस जगह के नज़दीक पहुंचने पर आपको मैप पर वह जानकारी दिखेगी. सूचना की सेटिंग के आधार पर, आपको सूचना सुनाई भी दे सकती है.
ट्रैफ़िक वाली जगह पर पहुंचने के बाद, आपको एक प्रॉम्प्ट मिलेगा, जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि “क्या अब भी यहां ऐसा है?” कृपया हां या नहीं पर टैप करके जवाब दें. इससे अन्य लोग जान पाएंगे कि फ़िलहाल क्या स्थिति है.
नेविगेट करते समय, बैटरी की खपत बढ़ जाती है, क्योंकि Maps आपके फ़ोन या टैबलेट की इन चीज़ों का इस्तेमाल करता है:
- आपकी मौजूदा जगह की जानकारी
- आपकी स्क्रीन
- आपके स्पीकर
बैटरी की बचत के लिए सलाह
- पावर अडैप्टर इस्तेमाल करें: अगर आपका फ़ोन चार्ज हो रहा है, तो आपको बैटरी की खपत की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. हम पावर अडैप्टर इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, खास तौर पर जब यात्रा 30 मिनट से ज़्यादा की हो.
- स्क्रीन बंद करें: नेविगेट करते समय, अगर स्क्रीन देखने की ज़रूरत नहीं है, तो उसे बंद करने के लिए अपने फ़ोन या टैबलेट का पावर बटन दबाएं. स्क्रीन बंद होने पर भी, बोलकर दिए जाने वाले निर्देश सुनाई देते रहेंगे.