Maps पर की गई अपनी गतिविधि को मैनेज करना

अगर आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू है, तो Google Maps आपके खाते में गतिविधियों को सेव करता है, ताकि आपको Google की सभी सेवाओं में आपके हिसाब से बेहतर अनुभव दिया जा सके. इसमें ये चीज़ें शामिल हैं:

  • Maps में चीज़ें खोजना
  • किसी जगह पर जाने या वहां से जाने के लिए निर्देश पाने का तरीका
  • किसी जगह को चुनने के बाद उसे देखना
  • किसी जगह का Maps लिंक शेयर करना
  • Maps से किसी जगह को कॉल किया जा रहा है

Maps पर की गई अपनी गतिविधि से आइटम देखना और उन्हें मिटाना

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपने खाते में साइन इन करें.
  3. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर Account circle इसके बाद Maps में आपका डेटा इसके बाद वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि: गतिविधि देखें और मिटाएं पर टैप करें.
  4. अलग-अलग आइटम मिटाने के लिए: आपको जो एंट्री मिटानी है उसके बगल में मौजूद, हटाएं Remove पर टैप करें.
  5. आइटम के किसी ग्रुप को मिटाने के लिए: दाईं ओर, मिटाएं पर टैप करें.
    • आज की गतिविधि मिटाने के लिए: आज की गतिविधि मिटाएं को चुनें.
    • तारीख के हिसाब से मिटाने के लिए:
      1. कस्टम रेंज मिटाएं को चुनें.
      2. जिन तारीखों की गतिविधि मिटानी है उन्हें चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर टैप करें.
      3. पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर टैप करें.
    • अपनी सभी गतिविधियां मिटाने के लिए: हमेशा के लिए मिटाएं को चुनें. पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर टैप करें.

किसी जगह के लिए Maps पर की गई अपनी गतिविधि देखना और मिटाना

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपने खाते में साइन इन करें.
  3. कोई जगह खोजें और उस जगह की खास जानकारी देखने के लिए उस पर टैप करें.
  4. स्क्रोल करके आपकी यात्राओं और Maps पर की गई गतिविधि पर जाएं और उस पर टैप करें.
    • अगर आपने जगह की जानकारी का इतिहास चालू करके किसी जगह की यात्रा की है, तो आप अपने पिछले विज़िट की जानकारी देख सकते हैं. जैसे, "आपने पिछले हफ़्ते यहां की यात्रा की थी.” इसके बाद, आप “विज़िट की जानकारी और Maps पर की गई गतिविधि मैनेज करें” को दिखाने के लिए टैप कर सकते हैं.
  5. उस जगह से जुड़ी गतिविधि मिटाने के लिए, “Maps पर की गई हाल ही की गतिविधि” के बगल में मौजूद, मिटाएं पर टैप करें.
    • Google की अन्य सेवाओं के लिए, Maps पर की गई अपनी सभी गतिविधि और वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि देखने के लिए, मेरी गतिविधि पर जाएं.
    • अगर विज़िट की गई जगहों की जानकारी सेव की गई है, तो उन्हें हटाया भी जा सकता है.

इस जगह के लिए, Maps पर की गई आपकी गतिविधि मिटा दी जाएगी. इसमें, पहले की और हाल की गतिविधि भी शामिल होगी.

आपकी गतिविधि मिटाए जाने का तरीका

अगर आप गतिविधि को मैन्युअल तरीके से मिटाते हैं या अपने-आप मिटने की सेटिंग के हिसाब से, गतिविधि अपने-आप मिट जाती है, तो हम इसे प्रॉडक्ट और हमारे सिस्टम से हटाने की प्रोसेस तुरंत शुरू कर देते हैं.

पहले, हम उसका दिखाई देना तुरंत बंद करते हैं और उसके बाद डेटा आगे आपके Google अनुभव को मनमुताबिक बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

फिर हम डेटा को हमारे मेमोरी सिस्टम से सुरक्षित रूप से और पूरी तरह मिटाने के लिए डिज़ाइन किया गया तरीका लागू करना शुरू कर देते हैं.

Google आपके डेटा को मैन्युअल तरीके से या अपने-आप मिटाने में आपकी मदद करता है. हालांकि, Google ऐसी कुछ गतिविधियों को जल्दी भी मिटा सकता है जिन्हें आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, अब इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

कारोबार या कानूनी समझौते की शर्तें जैसे मकसद के लिए, Google कुछ खास तरह का डेटा थोड़े लंबे समय तक रख सकता है.

Maps पर की गई गतिविधि मिटाने से इन जैसी चीज़ों पर कोई असर नहीं पड़ेगा:

  • जगह की जानकारी के इतिहास में विज़िट का डेटा
  • अन्य वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि, जैसे कि मिलती-जुलती खोजें या वेबसाइट क्लिक
  • सेव की गई सूचियां या जोड़े गए लेबल
  • सबमिट की गई आपकी समीक्षाएं, फ़ोटो, बदलाव या सुझाव
  • Maps का अन्य डेटा, जो आपके खाते से जुड़ा न हो

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3648107551360382836
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false