Google Maps के साथ काम करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउज़र के बारे में जानकारी

Google Maps किन ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउज़र के साथ काम करता है, यह जानने के लिए यहां दी गई सूची देखें.

ज़रूरी जानकारी: Google आपसे Google Maps का इस्तेमाल करने का कोई शुल्क नहीं लेता है, लेकिन Google Maps ऐप्लिकेशन आपके फ़ोन या टैबलेट का डेटा कनेक्शन इस्तेमाल करता है. इसके लिए, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी आपसे शुल्क ले सकती है.

ब्राउज़र और ऑपरेटिंग सिस्टम

Google Maps का नया वर्शन, नीचे दिए गए ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउज़र के साथ काम करता है.

सिस्टम और ब्राउज़र की ज़रूरतें देखें

3D इमेजरी और 'Earth व्यू' के साथ पूरे Google Maps का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास इनमें से किसी एक ब्राउज़र का सबसे नया वर्शन होना चाहिए:

ज़रूरी जानकारी: अगर आपको Google Chrome इस्तेमाल करना है, तो ज़्यादा और और फिरसेटिंग पर जाकर, 'हार्डवेयर से तेज़ी लाएं' सुविधा चालू करना न भूलें. सबसे नीचे, बेहतर पर क्लिक करें. "सिस्टम" में, उपलब्ध होने पर 'हार्डवेयर से तेज़ी लाएं' सुविधा का इस्तेमाल करें विकल्प को चालू करें.

अगर आपका कंप्यूटर ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, लेकिन फिर भी आपको 3D में Maps का पूरा वर्शन नहीं दिख रहा है, तो अपने ब्राउज़र की जांच करें. कुछ ब्राउज़र 3डी इमेज बनाने के लिए इस्तेमाल की गई WebGL तकनीकों को रोक देते हैं. कौनसे ब्राउज़र समस्या पैदा कर सकते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए यह सूची देखें. यह देखने के लिए कि क्या आपका वेब ब्राउज़र WebGL का इस्तेमाल कर सकता है, इस वेबसाइट पर जाएं.

ऑपरेटिंग सिस्टम

3D इमेजरी और 'Earth व्यू' के साथ पूरे Google Maps का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास इनमें से किसी एक ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्शन होना चाहिए:

  • Mac OS 10.12.0 और इससे नए वर्शन
  • Windows 7 और इससे नए वर्शन
  • Intel CPU के साथ Chrome OS
  • Linux
वीडियो कार्ड हार्डवेयर और ड्राइवर

आपके कंप्यूटर के ग्राफ़िक कार्ड से तस्वीरें, वीडियो, और 3D जैसे ग्राफ़िक को दिखाने के तरीके कंट्रोल होते हैं. ऑनलाइन खोज करके यह पता लगाने का तरीका जानें कि आपका ग्राफ़िक कार्ड कौनसा है

नीचे दिए गए कार्ड से, 3D में मैप नहीं देखा जा सकता:

  • Intel 965GM
  • Intel B43
  • Intel G41
  • Intel G45
  • Intel G965
  • Intel GMA 3600
  • Intel Mobile 4
  • Intel Mobile 45
  • Intel Mobile 965

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14592169132015808001
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false