अगर आपके Google संपर्क में किसी का पता है, तो आप उनके नाम की खोज करके मानचित्र पर उनका पता ढूंढ़ सकते हैं. अगर आप किसी पते की खोज करते हैं, तो आपको उस पते से मेल खाने वाले संपर्क दिखाई दे सकते हैं.
कोई Google Contact ढूंढें
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- किसी संपर्क का नाम या पता खोजें. मिलते-जुलते संपर्क, सुझावों में दिखेंगे.
- अपने संपर्क को मैप पर देखने के लिए, कोई नाम या पता चुनें.
- अपने संपर्क की जानकारी देखने के लिए, स्क्रीन के निचले हिस्से पर टैप करें.
किसी Google Contact में पता जोड़ें
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
- कोई पता खोजें.
- निचले हिस्से में, पते पर टैप करें.
- लेबल पर टैप करें.
- अपने Google Contacts में मौजूद किसी व्यक्ति का नाम डालें. नया संपर्क बनाने के लिए, संपर्क बनाएं पर टैप करें.
- कोई विकल्प चुनें:
- घर जोड़ें: पते के रूप में, अपने संपर्क के घर का पता डालें.
- ऑफ़िस जोड़ें: पते के रूप में, अपने संपर्क के ऑफ़िस का पता डालें.
- दूसरा पता जोड़ें: अपने संपर्क के पते के लिए एक नया लेबल बनाएं, जैसे "छुट्टियों वाला घर".
ध्यान दें: सिर्फ़ आपके Google Contacts में सेव किए गए लोग ही सुझावों के रूप में दिखेंगे. आपको उन लोगों की संपर्क जानकारी नहीं दिखेगी जो आपके फ़ोन या टैबलेट पर सेव हैं.
कोई Google Contact पता छिपाएं या मिटाएं
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें.
-
आप लेबल किए गए पर टैप करें.
- अपने संपर्क के आगे, ज़्यादा पर टैप करें.
- Google Maps में किसी संपर्क को दिखाने से रोकने के लिए, Maps में संपर्क छिपाएं छिपाएं पर टैप करें.
- Google के सभी उत्पादों से अपने किसी संपर्क का पता हटाने के लिए, संपर्क का पता हटाएं हटाएं पर टैप करें.
सलाह: मैप पर अपने सभी Google संपर्कों के पते छिपाने के लिए, Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें. फिर आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का शुरुआती अक्षर सेटिंग निजी सामग्री पर टैप करके "Google संपर्क," के बगल में मौजूद स्विच बंद करें. बंद हो जाने पर यह स्विच सलेटी रंग का हो जाएगा.
समस्या हल करने के लिए सलाह
अगर आपके खोज नतीजों में या किसी पते को चुनने पर आपके संपर्क नहीं दिख रहे, तो ये सुझाव अपनाएं:
- पक्का करें कि वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू हो: Google Maps के लिए वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू होनी चाहिए, ताकि खोज नतीजों में आपके संपर्क दिखाए जा सकें.
- पक्का करें कि उस व्यक्ति का नाम और पता आपके Google Contacts में हो: संपर्क जोड़ने या उसमें बदलाव करने का तरीका जानें.