Google Maps में सुझाव/राय देने या शिकायत करने का तरीका

हम हमेशा Google Maps को बेहतर बनाने का काम करते रहते हैं. इसलिए, हमें आपकी शिकायत, राय या सुझाव पाकर खुशी होगी. हमें बताएं कि आपको क्या पसंद है, क्या नापसंद है या आपको कौन से बग मिले हैं. अगर आपको लगता है कि कानूनी वजहों से किसी जानकारी को हटा देना चाहिए, तो कानूनी अनुरोध सबमिट करें.

वे सुझाव के प्रकार जिन्हें आप भेज सकते हैं

सुझाव भेजते समय, आप हमें तीन तरह की चीज़ों के बारे में बता सकते हैं:

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad
  1. Google Maps खोलें और पक्का करें कि आपने साइन इन किया हो.
  2. ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. मैप में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. मैप के बारे में आपकी राय का विकल्प चुनें.
  5. अपने सुझाव/शिकायत/राय के साथ कोई स्क्रीनशॉट जोड़ने के लिए, निर्देशों का पालन करें.
  6. भेजें पर क्लिक करें.

बेहतर सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए सलाह

  • सटीक जानकारी दें. अगर आपको नहीं पता है कि किसी फ़ीचर को क्या कहा जाता है, तो उसके बारे में ज़्यादा जानकारी देकर हमें समझाएं. हमें जितनी ज़्यादा जानकारी मिलेगी, हमारी ओर से उसे ठीक करने की संभावना उतनी ही ज़्यादा होगी.
  • ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी शामिल करें. हमें बताएं कि आपने क्या करने की कोशिश की थी, क्या हुआ, और आपने क्या करना चाहा था.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
10102858735330628713
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू