हम हमेशा Google Maps को बेहतर बनाने का काम करते रहते हैं. इसलिए, हमें आपकी शिकायत, राय या सुझाव पाकर खुशी होगी. हमें बताएं कि आपको क्या पसंद है, क्या नापसंद है या आपको कौन से बग मिले हैं. अगर आपको लगता है कि कानूनी वजहों से किसी जानकारी को हटा देना चाहिए, तो कानूनी अनुरोध सबमिट करें.
वे सुझाव के प्रकार जिन्हें आप भेज सकते हैं
सुझाव भेजते समय, आप हमें तीन तरह की चीज़ों के बारे में बता सकते हैं:
- मैप का इस्तेमाल करने का आपका अनुभव: सुझाव भेजने का तरीका नीचे जानें.
- मैप की गलत जानकारी: डेटा समस्या की रिपोर्ट करने का तरीका जानें.
- मैप की जानकारी मौजूद नहीं है: छूटी हुई जगह को जोड़ने का तरीका जानें.
आपको Maps कैसा लगा?
Maps का इस्तेमाल करने के अपने अनुभव के बारे में हमें बताने के लिए, नीचे दिए चरणों का पालन करें.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन
खोलें.
- आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का शुरुआती अक्षर
सहायता और सुझाव पर टैप करें.
- कोई सुझाव विकल्प चुनें.
आपके फ़ोन या टैबलेट से सुझाव भेजने के लिए फ़ोन हिलाएं
आप अपना फ़ोन या टैबलेट हिलाकर हमें फ़ीडबैक भेज सकते हैं. यह आपकी Google Maps स्क्रीन का एक स्क्रीनशॉट ले लेगा, जिससे हमें मौजूदा स्थिति समझने में मदद मिलेगी. अगर इस स्क्रीनशॉट की ज़रूरत नहीं है, तो आप उसे हटा सकते हैं.
"सुझाव भेजने के लिए फ़ोन हिलाएं" सुविधा चालू या बंद करने के लिए, नीचे दिए चरणों का पालन करें.
- Google Maps ऐप्लिकेशन
खोलें.
- आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का शुरुआती अक्षर
सेटिंग पर टैप करें
.
- बॉक्स पर सही का निशान लगाकर चुनें या "फ़ीडबैक भेजने के लिए हिलाएं" सुविधा चालू करें.
बेहतर सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए सलाह
- सटीक जानकारी दें. अगर आपको नहीं पता है कि किसी फ़ीचर को क्या कहा जाता है, तो उसके बारे में ज़्यादा जानकारी देकर हमें समझाएं. हमें जितनी ज़्यादा जानकारी मिलेगी, हमारी ओर से उसे ठीक करने की संभावना उतनी ही ज़्यादा होगी.
- ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी शामिल करें. हमें बताएं कि आपने क्या करने की कोशिश की थी, क्या हुआ, और आपने क्या करना चाहा था.