अपने घर और ऑफ़िस के पते की सेटिंग अपडेट करना

सभी Google प्रॉडक्ट के अनुभव को अपनी पसंद के हिसाब से बनाने के लिए, Google खाते पर सेव किए गए घर और ऑफ़िस के पतों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपने Google खाते में घर और ऑफ़िस का पता सेट किया है, तो आपको ज़्यादा काम के नतीजे और नेविगेशन के लिए ज़्यादा तेज़ी से निर्देश मिलेंगे. Google पर आपको बेहतर अनुभव देने के लिए, हम आपके पतों का इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के लिए, जब आप Google पर कुछ खोजें, तो हम आपके घर के आस-पास मौजूद जगहें, ऑफ़िस जाने का रास्ता, और ज़्यादा काम के विज्ञापन दिखा सकें. आपके पास, Google खाते से किसी भी समय अपने पते हटाने का विकल्प है.

अपने घर या ऑफ़िस का पता जोड़ना या बदलना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर प्रोफ़ाइल इसके बाद 'अपना Google खाता मैनेज करें' पर टैप करें.
    • Gmail का इस्तेमाल न करने पर, myaccount.google.com पर जाएं.
  3. सबसे ऊपर, निजी जानकारी पर टैप करें.
  4. “पते” में जाकर, घर या ऑफ़िस पर टैप करें.
  5. अपना नया पता डालें.
  6. सेव करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: घर या ऑफ़िस के पते का ऐक्सेस सिर्फ़ आपके पास होता है. अगर आपको अपने Google खाते पर कोई पता सार्वजनिक करना है, तो उसे प्रोफ़ाइल पते के तौर पर जोड़ा जा सकता है.

अपने घर या ऑफ़िस का पता हटाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर प्रोफ़ाइल इसके बाद 'अपना Google खाता मैनेज करें' पर टैप करें.
    • Gmail का इस्तेमाल न करने पर, myaccount.google.com पर जाएं.
  3. सबसे ऊपर, निजी जानकारी पर टैप करें.
  4. “पते” में जाकर, घर या ऑफ़िस पर टैप करें.
  5. हटाएं पर टैप करें.

घर या ऑफ़िस का पता पिन करना

Google Maps के "शुरू करें" टैब में, पिन की गई यात्राएं देखी जा सकती हैं. इसमें ETA और ट्रैफ़िक की जानकारी शामिल होती है. अपनी पसंदीदा यात्राओं के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपने घर या ऑफ़िस का पता खोजें.
  3. निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  4. अपने परिवहन का साधन चुनें.
  5. घर या ऑफ़िस पर टैप करें.
  6. सबसे नीचे, पिन करें पर टैप करें.

घर या ऑफ़िस के लिए आइकॉन चुनना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेव किया गया जगह सेव करना पर टैप करें.
  3. “आपकी सूचियां” में जाकर, लेबल की गई जगहें पर टैप करें.
  4. “घर” या “ऑफ़िस” के आगे, ज़्यादा और इसके बाद आइकॉन बदलें पर टैप करें.
  5. अपने घर या ऑफ़िस के लिए कोई आइकॉन चुनें.
  6. सेव करें पर टैप करें.
true
Google खाते में आपका स्वागत है!

हमें इस बारे में जानकारी मिली है कि आपके पास नया Google खाता है! Google खाते की चेकलिस्ट की मदद से, Google खाता इस्तेमाल करने के अपने अनुभव को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13969650601437812617
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
70975
false
false