जगहों, ट्रैफ़िक, इलाके, साइकल चलाने, और सार्वजनिक परिवहन से जुड़ी जानकारी पाने के लिए लेयर का इस्तेमाल करना

Google Maps के साथ, आप इन चीज़ों का पता लगा सकते हैं:

  • घर और ऑफ़िस के बीच, रास्ते पर ट्रैफ़िक
  • किसी नए शहर का सार्वजनिक परिवहन का नक्शा
  • साइकिल चलाने लायक रास्ते
  • उपग्रह तस्वीरों का संग्रह
  • लैंडस्केप के बारे में जानकारी
  • आस-पास की जगहें

मैप का टाइप और अपनी जानकारी चुनना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. मैप का टाइप बदलने के लिए, नीचे बाईं ओर मौजूद लेयर लेयर पर क्लिक करें.
    • मैप: सड़कें, जगहें, और मुख्य लैंडमार्क
    • सैटलाइट: आसमान से ली गई तस्वीरें
  3.  कर्सर को लेयर लेयर पर ले जाएं और ज़्यादा पर क्लिक करें, ताकि आप इनकी जानकारी पा सकें:
    • इलाका: स्थानीय इलाका
    • ट्रैफ़िक: स्थानीय ट्रैफ़िक का हाल
    • सार्वजनिक परिवहन: बस, सबवे, और ट्रेन के रास्ते
    • साइकल: साइकल चलाने के लिए रास्ते
    • स्ट्रीट व्यू: इलाके का 'स्ट्रीट व्यू'
    • ग्लोब व्यू: ज़ूम आउट करके, दुनिया को 3D में देखें
    • हवा की क्वालिटी: हवा की क्वालिटी की जानकारी

ज़रूरी जानकारी: कुछ लेयर में ज़रूरत के मुताबिक जानकारी न होने पर, उन्हें 'उपलब्ध नहीं' के तौर पर दिखाया जाता है. साथ ही, उन्हें चुना भी नहीं जा सकता.

लेजेंड पैनल पर रंगों और चिह्नों का मतलब जानें

आस-पास की आपकी पसंदीदा जगहें
मैप पर दिखने वाली कई छोटी पिन, आपके आस-पास की उन जगहों की जानकारी देती हैं जिनमें आपकी दिलचस्पी हो सकती है. इन पिन के ज़रिए दिखाई गई जगहें, इन कैटगरी के हिसाब से हो सकती हैं:
खान-पान: 
Food Wine Bar or pub Cafe 
खुदरा:
Shopping Grocery
बाहर घूमने-फिरने की खास जगहें:
Camping Golf Zoo Park Mountain
आपातकालीन सेवाएं:
Pharmacy Medical aid Red Cross Red Crescent Red Shield of David 
शहरी सेवाएं:
Police School Restroom Post Office Library

मिनी-पिन क्या होती हैं और क्या बताती हैं, इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए पूरा लेजेंड पैनल देखें.

ट्रैफ़िक

ट्रैफ़िक के रंग

रंग के कोड आपको सड़क पर ट्रैफ़िक की स्पीड दिखाते हैं.

  • हरा: ट्रैफ़िक की वजह से देर नहीं होगी.
  • नारंगी: ट्रैफ़िक न कम है, न ज़्यादा.
  • लाल: ट्रैफ़िक की वजह से देर होगी. लाल रंग जितना गहरा होगा, सड़क पर ट्रैफ़िक की स्पीड उतनी ही कम होगी.

ध्यान दें: मैप पर स्लेटी और नीली रंग की रेखाएं आपके रास्तों को दिखाती हैं.

ट्रैफ़िक की वजह बताने वाले चिह्न

ट्रैफ़िक होने की ये वजहें हो सकती हैं:

  • दुर्घटना Accident
  • निर्माण Construction
  • बंद सड़क Road closure
  • दूसरी घटनाएं Other incident

किसी घटना की जानकारी पाने के लिए, इससे जुड़े आइकॉन पर क्लिक करें या टैप करें.

ध्यान दें: सड़क बंद होने पर, आपको बिंदुओं वाली एक लाल लाइन दिखेगी. इसका मतलब है कि सड़क बंद है.

सार्वजनिक परिवहन की जानकारी

मैप पर मौजूद लाइनें बस, सबवे, और रेल के रास्तों को दिखाती हैं. ज़्यादा जानकारी पाने और आने वाली ट्रेन या बस ढूंढने के लिए, स्टेशन स्टॉप आइकन Station stop चुनें.

स्टेशन स्टॉप ढूंढने के लिए, सार्वजनिक परिवहन के Bart logo, Metro logo, London Underground logo जैसे आइकॉन ढूंढें.

सलाह: जब मुमकिन होता है, तब मैप पर मौजूद रंगीन लाइन, परिवहन एजेंसी के कलर सिस्टम से मेल खाती हैं. उदाहरण के लिए, न्यूयॉर्क शहर में Metro Transit Authority (MTA) ने “A” लाइन का रंग नीला रखा है, इसलिए मैप पर यह नीले रंग में दिखती है.

साइकल चलाने के रास्ते

ये रंग, साइकल चलाने के अलग-अलग रास्ते को दिखाते हैं.

  • गहरा हरा: ऐसे रास्ते जिन पर वाहनों का ट्रैफ़िक नहीं है.
  • हरा: यह उन सड़कों की जानकारी देता है जिन पर कारें चलती हैं और साइकल चलाने के लिए अलग लेन होती है.
  • बिंदुओं वाली हरी लाइन: ऐसी सड़कें जिन पर साइकल के लिए अलग लेन तो नहीं होती, लेकिन साइकल चलाने वाले लोगों को इनके इस्तेमाल का सुझाव दिया जाता है.
  • भूरा: सड़क से हटकर बने धूल वाले कच्चे रास्ते.
इलाका
पहाड़ों और घाटियों जैसे लैंडस्केप की ऊंचाई का पता लगाएं. मैप के ऊपर दिखने वाली कंटूर लाइनें चढ़ाई, जबकि सलेटी रंग की संख्याएं ऊंचाई बताती हैं.
स्ट्रीट व्यू
मैप पर दिखने वाली नीली लाइनें दिखाती हैं कि 'स्ट्रीट व्यू' सुविधा कहां उपलब्ध है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14403619073813299099
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false