Google Maps का इस्तेमाल करके अपना My Maps देखें

आप Google Maps का इस्तेमाल करके अपना My Maps देख सकते हैं. ऑनलाइन शेयर करने के लिए खुद अपने मनपसंद मैप बनाने और उनमें बदलाव करने के लिए My Maps का इस्तेमाल करें.

My Map कैसे ढूंढें

अगर आपने My Maps का इस्तेमाल करके मैप बनाए हैं, तो आपके पास Google Maps में अपने बनाए गए सबसे हाल के पांच मैप देखने का विकल्प है. अपने मैप देखने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

  1. Google Maps ऐप्लिकेशन खोलें और उसमें साइन इन करें.
  2. सेव किए गए आइटम जगह सेव करना उसके बाद Maps पर क्लिक करें.
  3. मैप में बदलाव करने के लिए, मैप चुनें और My Maps में खोलें पर क्लिक करें. My Maps पर पहुंचने के बाद, आपके पास मैप में बदलाव करने का विकल्प होता है.

My Maps में मैप बनाना

मैप बनाने के लिए, Google My Maps खोलें.

अगर आपको अपना My Maps बनाने या उसमें बदलाव करने में परेशानी हो रही है, तो My Maps सहायता केंद्र पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10834632120666519076
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false