Google Maps का इस्तेमाल करके अपना My Maps देखें

आप Google Maps का इस्तेमाल करके अपना My Maps देख सकते हैं. ऑनलाइन शेयर करने के लिए खुद अपने मनपसंद मैप बनाने और उनमें बदलाव करने के लिए My Maps का इस्तेमाल करें.

My Map कैसे ढूंढें

अगर आपने My Map बनाया है, तो उसे फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन में देखा जा सकता है.

  1. साइन इन करें और Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सेव की गई जगह जगह सेव करना पर टैप करें. सबसे नीचे, Maps पर टैप करें.

अपनी पसंद के मुताबिक बनाए गए मैप में मौजूद जगहों पर जाने का तरीका जानें.

My Maps बनाना और उसमें बदलाव करना

अपनी पसंद के मुताबिक मैप बनाने और उनमें बदलाव करने के लिए, वेब ब्राउज़र में My Maps खोलें.

अपनी पसंद के मुताबिक बनाए गए मैप को बंद करना या हटाना

Google Maps में अपनी पसंद के मुताबिक बनाए गए किसी मैप को बंद करने या हटाने के लिए:

  1. My Maps से किसी जगह, लाइन या इलाके पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे, My Maps आइकॉन My Maps पर टैप करें.
  3. मैप लेजेंड देखें पर टैप करें.
  4. बंद करें Close पर टैप करें.

अगर आपको अपना My Maps बनाने या उसमें बदलाव करने में परेशानी हो रही है, तो My Maps सहायता केंद्र पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11300225236330805022
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false