वेब पर मौजूद Google Maps के दूसरे वर्शन

अगर कंप्यूटर पर Google Maps का इस्तेमाल करते समय मैप आसानी से स्क्रोल या पैन नहीं हो रहा है, तो Maps के दूसरे वर्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Google Maps के एक वर्शन से दूसरे पर जाना

आपके कंप्यूटर पर Google Maps के दो वर्शन होते हैं:

डिफ़ॉल्ट वर्शन: यह डिफ़ॉल्ट व्यू होता है.

सैटलाइट वर्शन: इस व्यू में इमेज के साथ पूरी जानकारी भी दिखती है. इसमें 2D और 3D व्यू, दोनों शामिल हैं. सैटलाइट मैप चालू करने के लिए, नीचे बाईं ओर मौजूद लेयर/सैटलाइट आइकॉन पर क्लिक करें.

Maps में 3D मोड चालू करना

3D मोड: इस वर्शन में, आसानी से ज़ूम करने और ट्रांज़िशन की सुविधा के साथ 3D बिल्डिंग और फ़ीचर, सैटलाइट से ली गई तस्वीरें, और अन्य जानकारी शामिल होती हैं. 3D मोड चालू करने के लिए: 

  1. Maps को उपग्रह मोड में खोलें.
  2. पक्का करें कि ग्लोब व्यू चालू हो.
    1. "लेयर" आइकॉन पर कर्सर घुमाएं.
    2. ज़्यादा पर क्लिक करें.
    3. "ग्लोब व्यू" के पास मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  3. कंपास के नीचे दाईं ओर मौजूद 3D आइकॉन पर क्लिक करें.

2D मोड: Google Maps का यह वर्शन पुराने या कम परफ़ॉर्मेंस देने वाले कंप्यूटर पर बेहतर काम कर सकता है. इसमें 3डी इमेज या WebGLनहीं है, और इसमें ज़ूम करने और एक जगह से दूसरी जगह पर जाने का ढंग सरल होता है. Maps को 2D मोड में खोलें.

इसके बजाय, Google Search का इस्तेमाल करना

अगर आपके कंप्यूटर पर Google Maps काम नहीं कर रहा है, तो Google Search पर जगहें, कारोबार, और रास्ते वगैरह खोजे जा सकते हैं.

सिस्टम और ब्राउज़र के लिए ज़रूरी शर्तें देखें

अगर आपका कंप्यूटर ज़रूरी शर्तें पूरी करता है, लेकिन फिर भी आपको 3D में Maps का पूरा वर्शन नहीं दिख रहा है, तो अपने ब्राउज़र की जांच करें. कुछ ब्राउज़र 3डी इमेज बनाने के लिए इस्तेमाल की गई WebGL तकनीकों को रोक देते हैं. कौन-से ब्राउज़र समस्या पैदा कर सकते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए यह सूची देखें. यह देखने के लिए कि आपके वेब ब्राउज़र पर WebGL का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं, यह वेबसाइट देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17188502387113325366
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false