अपनी जगह की जानकारी ढूंढना और उसे सटीक बनाना

Google Maps को आपकी जगह की जानकारी ढूंढने में समस्या आ सकती है. अगर मैप पर आपके नीले बिंदु की जीपीएस लोकेशन गलत है या मौजूद नहीं है, तो आप इस समस्या को ठीक कर सकते हैं.

सलाह: इन तरीकों से आपको खोज के बेहतर नतीजे मिलेंगे और उन्हें आपके लिए ज़्यादा काम का बनाया जाएगा.

मैप पर अपनी मौजूदा जगह की जानकारी देखना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. मैप पर नीला बिंदु, आपकी जगह की जानकारी देगा. अगर नीला बिंदु नहीं दिख रहा है, तो सबसे नीचे दाईं ओर, आपकी जगह की जानकारी स्थान पर टैप करें.

सलाह: नीले बिंदु पर टैप करें. दिखाई देने वाली नई विंडो में, आप अपने डिवाइस की जगह की जानकारी या जगह की जानकारी के इतिहास की सुविधा को चालू या बंद कर सकते हैं.

Maps आपकी मौजूदा जगह की जानकारी का पता कैसे लगाता है

Maps नीचे दिए गए स्रोतों से मिली जानकारी की मदद से, आपकी जगह की जानकारी का अनुमान लगाता है:

  • जीपीएस: उपग्रहों की मदद से Maps, करीब 20 मीटर के दायरे तक आपकी जगह की जानकारी का पता लगाता है. अगर डिवाइस, इमारत के अंदर या अंडरग्राउंड होता है, तो जीपीएस कभी-कभी आपकी जगह की सटीक जानकारी नहीं देता है.
  • वाई-फ़ाई: आस-पास मौजूद वाई-फ़ाई नेटवर्क की जगह की जानकारी, Maps को यह पता लगाने में मदद करती है कि आप कहां हैं.
  • सेल टावर: किसी मोबाइल डेटा से आपका कनेक्शन कुछ हज़ार मीटर तक सटीक हो सकता है.

बहुत ज़्यादा सही मोड चालू करना

Google Maps, नीले बिंदु की मदद से आपकी जगह की सटीक जानकारी दे सके, इसके लिए 'जगह की जानकारी के बहुत ज़्यादा सही' मोड का इस्तेमाल करें.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. जगह पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, जगह की जानकारी की सुविधा चालू करें.
  4. मोड उसके बाद बहुत ज़्यादा सही पर टैप करें.

जगह की जानकारी को सटीक बनाने के अन्य तरीके

अगर आपकी जगह की जानकारी अब भी गलत है, तो आप यहां दिए गए कुछ तरीके आज़मा सकते हैं.

वाई-फ़ाई चालू करना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन सेटिंग खोलें.
  2. वाई-फ़ाई चुनें.
  3. सबसे ऊपर, वाई-फ़ाई चालू करें.
अपना फ़ोन या टैबलेट रीस्टार्ट करना

अपना Android फ़ोन या टैबलेट रीस्टार्ट करने के लिए, उसे बंद करके चालू करें.

  • अपना फ़ोन या टैबलेट बंद करना: पावर बटन उसके बाद दबाकर रखें. इसके बाद, बंद करें चुनें.
  • अपना फ़ोन या टैबलेट चालू करना: डिवाइस चालू होने तक पावर बटन दबाकर रखें.
अपने फ़ोन या टैबलेट को कैलिब्रेट करना

अगर आपके नीले रंग के बिंदु की बीम चौड़ी है या गलत दिशा की ओर संकेत कर रही है, तो आपको अपना कंपास कैलिब्रेट करना होगा.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. जब तक आपका कंपास कैलिब्रेट नहीं हो जाता, तब तक अपना फ़ोन या टैबलेट 8 के आकार में घुमाएं. आपको यह सिर्फ़ कुछ बार ही करना होगा.
  3. बीम कम चौड़ी और सही दिशा की ओर संकेत करने वाली हो जानी चाहिए.

Compass calibration

लाइव व्यू को कैलिब्रेट करना

खुद को 'लाइव व्यू' के हिसाब से सही दिशा में रखना

'लाइव व्यू' में, आस-पास की जगहों और लैंडमार्क की मदद से, यह पता लगाया जा सकता है कि आप कहां हैं. आपके पास यह भी पता लगाने का विकल्प है कि कुछ खास लैंडमार्क से आप कितनी दूर हैं और उन तक कैसे पहुंचा जा सकता है. इन लैंडमार्क में मशहूर जगहें शामिल हो सकती हैं. जैसे, न्यूयॉर्क शहर की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग. इनमें जानीमानी जगहें जैसे स्थानीय पार्क, पर्यटकों के बीच लोकप्रिय जगहें वगैरह भी शामिल हो सकती हैं.

लैंडमार्क की मदद से, खुद को 'लाइव व्यू' के हिसाब से सही दिशा में रखने के दो तरीके हैं: 

  • कोई जगह खोजें या मैप में उस जगह पर टैप करें. इसके बाद, सबसे नीचे दाईं ओर, लाइव 'मैप' में एआर पर टैप करें.
  • “रेस्टोरेंट” या “शॉपिंग मॉल” जैसी कोई कैटगरी खोजें. इसके बाद, मैप देखें पर टैप करें.
    • जगहों की सूची को स्क्रोल करें और कोई जगह चुनें.
    • लाइव 'मैप' में एआर पर टैप करें.

'लाइव व्यू' सुविधा चालू करने के बाद:

  1. अपनी जगह की जानकारी ढूंढने में Maps की मदद करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
    सलाह: फ़ोन के कैमरे को पेड़ों और लोगों के बजाय इमारतों और रास्ते में लगे निशानों (साइन बोर्ड) की ओर रखें.
  2. Maps को आपकी जगह की जानकारी पता चलते ही, आपको मंज़िल तक की दूरी की जानकारी मिलेगी. आप 'लाइव व्यू' का 'पैदल नेविगेशन' मोड भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
सलाह: आपकी जगह की जानकारी वाले कार्ड से यह पता चल सकता है कि क्या आपकी मंज़िल इमारत के ऊपरी फ़्लोर पर है.
'लाइव व्यू' की मदद से अपनी जगह की जानकारी बेहतर बनाना
  1. जब आप बाहर हों, तो अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Google मैप खोलें.
  2. नीले बिंदु स्थान इसके बाद 'लाइव व्यू' के साथ कैलिब्रेट करें 'मैप' में एआर पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अहम जानकारी: 

  • अपने फ़ोन के कैमरे को पेड़ों और लोगों की ओर रखने के बजाय, इमारतों और साइन बोर्ड की ओर रखें.
  • Maps पर 'लाइव व्यू' कैलिब्रेटर खुलेगा या नहीं, यह Street View की उपलब्धता पर निर्भर करता है.
  • आपकी जगह से जुड़ी जानकारी का जितना ज़्यादा डेटा इकट्ठा होता है, Maps पर आपकी जगह की जानकारी उतनी सटीक हो जाती है.

नीले बिंदु का क्या मतलब है

नीला बिंदु दिखाता है कि मैप पर आप कहां हैं. जब Google Maps आपकी जगह की सही जानकारी नहीं दे पाता है, तो आपको नीले बिंदु के आस-पास एक नीला गोला दिखेगा. आप उस हल्के नीले रंग के गोले के दायरे में कहीं भी हो सकते हैं. गोले का आकार जितना छोटा होता है, ऐप्लिकेशन में आपकी जगह की जानकारी उतनी ही सटीक होती है.

सलाह:

  • अगर Maps पर नीला बिंदु नहीं दिख रहा है या बिंदु का रंग स्लेटी है, तो इसका मतलब है कि Maps आपकी मौजूदा जगह की जानकारी का पता नहीं लगा पा रहा है और आपको उस जगह की जानकारी दिखा रहा है जहां आप इससे पहले गए थे.
  • अगर आपके और सेल टावर के बीच में पार्किंग गैरेज या ऊंची इमारतों जैसी कोई रुकावट है, तो हो सकता है कि नीला बिंदु काम न करे.

दूसरी साइटों और ऐप्लिकेशन पर अपनी जगह की जानकारी का पता लगाना

दूसरी साइटों और ऐप्लिकेशन पर, Google Maps में अपनी जगह की जानकारी का पता लगाने के लिए, ऊपर बताया गया तरीका अपनाएं. हालांकि, इसमें कुछ सुविधाएं अलग होंगी:

  • आप Google Maps के बजाय, एक अलग साइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करेंगे.
  • आपको Google Maps के बजाय, पहले उस साइट या ऐप्लिकेशन को अपनी जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति देनी होगी जिसका इस्तेमाल आप कर रहे हैं.
  • अगर आप Google Chrome या Safari खोलते हैं, तो आपको अपनी जगह की जानकारी सिर्फ़ सुरक्षित वेब पेजों पर मिलेगी. आपको पता बार में "एचटीटीपीएस" दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
659207787140658179
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false