अपनी जगह की जानकारी ढूंढना और उसे सटीक बनाना

Google Maps को आपकी जगह की जानकारी ढूंढने में समस्या आ सकती है. अगर मैप पर आपके नीले बिंदु की जीपीएस लोकेशन गलत है या मौजूद नहीं है, तो आप इस समस्या को ठीक कर सकते हैं.

सलाह: इन तरीकों से आपको खोज के बेहतर नतीजे मिलेंगे और उन्हें आपके लिए ज़्यादा काम का बनाया जाएगा.

मैप पर अपनी मौजूदा जगह की जानकारी देखना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, मेरी जगह की जानकारी स्थान पर क्लिक करें. नीला बिंदु दिखाता है कि आप कहां हैं.

Maps आपकी मौजूदा जगह की जानकारी का पता कैसे लगाता है

Maps अलग-अलग स्रोतों से मिली जानकारी की मदद से, आपकी जगह की जानकारी का अनुमान लगाता है, जैसे कि वेब ब्राउज़र से ली गई जगह की जानकारी.

Maps को जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति देना

आप जिस जगह मौजूद हैं मैप को वहां लाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आप Maps को अपनी जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति दें.

ब्राउज़र में Maps को जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति देने से पहले, आपको macOS पर ब्राउज़र के लिए, जगह की जानकारी की सुविधा चालू करनी पड़ सकती है:

  1. अपने कंप्यूटर पर, सिस्टम सेटिंग उसके बाद सुरक्षा और निजता सेटिंग उसके बाद निजता उसके बाद जगह की जानकारी विकल्प खोलें.
  2. किए गए बदलाव को मंज़ूरी देने के लिए, नीचे बाईं ओर मौजूद लॉक पर क्लिक करें.
  3. "जगह की जानकारी चालू करें" के बगल में मौजूद, बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  4. ब्राउज़र के बगल में मौजूद, बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  5. अपने ब्राउज़र में Maps को जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति दें.

अपने ब्राउज़र में Maps को जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति देना

Chrome
  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें और Google Maps पर जाएं.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, मेरी जगह की जानकारी स्थान पर क्लिक करें.
    • अगर आपसे अपनी जगह की जानकारी शेयर करने के लिए कहा जाए, तो अनुमति दें चुनें.
    • अगर नीला बिंदु दिखता है और आपकी जगह की सही जानकारी दिखाता है, तो इसका मतलब है कि Maps को पहले से ही आपके ब्राउज़र में जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति है. 
    • अगर आपको "Google Maps को आपकी जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है" मैसेज दिखता है, तो अगले कदम पर जाएं.
  3. वेब पते के बाईं ओर मौजूद, लॉक करें लॉक पर क्लिक करें.
  4. साइट की सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. "जगह की जानकारी" के दाईं ओर, अनुमति दें चुनें.
  6. Google Maps पेज को फिर से लोड करें और मेरी जगह की जानकारी स्थान पर दोबारा क्लिक करें.
Firefox
  1. अपने कंप्यूटर पर, Firefox खोलें और Google Maps पर जाएं.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, मेरी जगह की जानकारी स्थान पर क्लिक करें.
    • जब आपसे अपनी जगह की जानकारी शेयर करने को कहा जाए, तो अनुमति दें या जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति दें चुनें.
    • ऐसा हो सकता है कि आपको इसके बजाय, "अपनी जगह की जानकारी दिखाएं" विकल्प दिखे.
    • अगर नीला बिंदु दिखता है और आपकी जगह की सही जानकारी दिखाता है, तो इसका मतलब है कि Maps को पहले से ही आपके ब्राउज़र में जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति है. 
    • अगर आपको "Google Maps को आपकी जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है" मैसेज दिखता है, तो अगले कदम पर जाएं.
  3. वेब पते के बाईं ओर मौजूद, लॉक करें लॉक पर क्लिक करें.
  4. सुरक्षित कनेक्शन इसके बाद ज़्यादा जानकारी पर क्लिक करें.
  5. अनुमतियां चुनें.
  6. "अपनी जगह की जानकारी ऐक्सेस करें" के दाईं ओर, डिफ़ॉल्ट इस्तेमाल करें पर से सही का निशान हटाएं. इसके बाद, अनुमति दें चुनें.
  7. Google Maps पेज को फिर से लोड करें और मेरी जगह की जानकारी स्थान पर दोबारा क्लिक करें.
Safari
अहम जानकारी: Safari इस्तेमाल करने के लिए, आपको जगह की जानकारी चालू करनी होगी.
  1. अपने कंप्यूटर पर, Safari खोलें और Google Maps पर जाएं.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, मेरी जगह की जानकारी स्थान पर क्लिक करें.
    • आपसे अपनी जगह की जानकारी शेयर करने के लिए कहा जाएगा. अनुमति दें चुनें.
    • अगर नीला बिंदु दिखता है और आपकी जगह की सही जानकारी दिखाता है, तो इसका मतलब है कि Maps को पहले से ही आपके ब्राउज़र में जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति है.
    • अगर आपको "Google Maps को आपकी जगह की जानकारी इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है" का मैसेज दिखता है, तो ब्राउज़र रीफ़्रेश करें.

Safari में जगह की जानकारी चालू करने के लिए:

  1. Apple के आइकॉन इसके बाद सिस्टम सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. "सुरक्षा और निजता" के आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, निजता चुनें.
  3. सबसे नीचे बाईं ओर, लॉक आइकॉन पर क्लिक करें, ताकि यह अनलॉक हो जाए.
  4. जगह की जानकारी चालू करें पर सही का निशान लगाएं.
  5. सूची में, Safari पर सही का निशान लगाएं.
  6. लॉक आइकॉन पर क्लिक करें, ताकि यह लॉक हो जाए.
Microsoft Edge
  1. अपने कंप्यूटर पर, Microsoft Edge खोलें और Google Maps पर जाएं.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, मेरी जगह की जानकारी स्थान पर क्लिक करें.
    • अगर आपसे अपनी जगह की जानकारी शेयर करने के लिए कहा जाए, तो अनुमति दें चुनें.
    • अगर नीला बिंदु दिखता है और आपकी जगह की सही जानकारी दिखाता है, तो इसका मतलब है कि Maps को पहले से ही आपके ब्राउज़र में जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति है. 
    • अगर आपको "Google Maps को आपकी जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है" मैसेज दिखता है, तो अगले कदम पर जाएं.
  3. वेब पते के बाईं ओर मौजूद, लॉक करें लॉक पर क्लिक करें.
  4. इस साइट के लिए अनुमतियां पर क्लिक करें.
  5. "जगह की जानकारी" के दाईं ओर, अनुमति दें चुनें.
  6. Google Maps पेज को फिर से लोड करें और  मेरी जगह की जानकारी स्थान पर दोबारा क्लिक करें.

जगह की जानकारी को सटीक बनाने के अन्य तरीके

अगर आपको कोई गड़बड़ी मिलती है, जैसे कि "आपकी जगह की जानकारी का पता नहीं लगाया जा सकता" या आपकी जगह की जानकारी अब भी गलत है, तो आप यहां बताए गए कुछ कदम उठा सकते हैं:

  • अपने ब्राउज़र (जैसे कि Chrome, Firefox या Safari) को फिर से लोड करें.
  • पक्का करें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन सही से काम कर रहा हो.
  • ऊपर दिए गए कदम अपनाकर अपने ब्राउज़र की अनुमति सेटिंग को दोबारा देख लें.
  • अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करें.

दूसरी साइटों और ऐप्लिकेशन पर अपनी जगह की जानकारी का पता लगाना

दूसरी साइटों और ऐप्लिकेशन पर, Google Maps में अपनी जगह की जानकारी का पता लगाने के लिए, ऊपर बताया गया तरीका अपनाएं. हालांकि, इसमें कुछ सुविधाएं अलग होंगी:

  • आप Google Maps के बजाय, एक अलग साइट या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करेंगे.
  • आपको Google Maps के बजाय, पहले उस साइट या ऐप्लिकेशन को अपनी जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति देनी होगी जिसका इस्तेमाल आप कर रहे हैं.
  • अगर आप Google Chrome या Safari खोलते हैं, तो आपको अपनी जगह की जानकारी सिर्फ़ सुरक्षित वेब पेजों पर मिलेगी. आपको पता बार में "एचटीटीपीएस" दिखेगा.
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
76697