Google Maps में अपनी जगह की जानकारी देखना और उसे सटीक बनाना

Google Maps को आपकी जगह की जानकारी का पता लगाने में मुश्किल हो सकती है. अगर मैप पर मौजूद नीले बिंदु के लिए, जीपीएस से मिली जगह की जानकारी गलत है या मौजूद नहीं है, तो आपके पास इस समस्या को हल करने का विकल्प है.

नीले बिंदु के बारे में जानकारी

मैप पर मौजूद नीला बिंदु दिखाता है कि आप कहां हैं. जब Google Maps आपकी जगह की सटीक जानकारी नहीं दे पाता है, तो नीले बिंदु की चारों ओर एक हल्का नीला सर्कल दिखता है.

  • उस हल्के नीले सर्कल के दायरे में आने वाली कोई भी जगह, आपकी मौजूदा लोकेशन हो सकती है.
  • सर्कल का साइज़ जितना छोटा होता है, ऐप्लिकेशन में आपकी जगह की जानकारी उतनी ही सटीक होती है.
  • अगर Maps पर मौजूद नीला बिंदु नहीं दिख रहा है या बिंदु का रंग ग्रे है, तो इसका मतलब है कि Maps आपकी मौजूदा जगह की जानकारी का पता नहीं लगा पा रहा है. इसके बजाय, Maps उस जगह की जानकारी दिखाता है जहां आपने पिछली बार विज़िट किया था.
अहम जानकारी: अगर आपके और सेल टावर के बीच में पार्किंग गराज या ऊंची इमारतों जैसी कोई रुकावट है, तो हो सकता है कि नीला बिंदु सटीक जानकारी न दिखाए.

Google Maps में अपनी मौजूदा जगह की जानकारी देखना

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, आपकी जगह की जानकारी स्थान पर टैप करें.
    • मैप पर मौजूद नीला बिंदु, आपकी जगह की जानकारी दिखाता है.

जगह की जानकारी की सुविधा चालू करना

Google Maps, नीले बिंदु की मदद से आपकी जगह की सटीक जानकारी दे सके, इसके लिए जगह की जानकारी की सुविधा चालू करें.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Privacy इसके बाद Location Services पर टैप करें.
  3. पक्का करें कि Location Services की सेटिंग चालू हो.
  4. स्क्रोल करें और Google Maps चुनें.
  5. While Using the App या Always चुनें.
सलाह: टाइमलाइन की सुविधा तब बेहतर तरीके से काम करती है, जब Location Services की सेटिंग Always पर सेट होती है.

Google Maps में जगह की सटीक जानकारी न दिखने की समस्याएं हल करना

Maps पर आपकी जगह की जानकारी सटीक न होने पर:

  • नीले बिंदु के चारों ओर एक बड़े नीले सर्कल के साथ-साथ जगह की जानकारी के सटीक न होने का मैसेज दिखता है.
    • अगर आपको यह मैसेज दिखता है, तो इस पर टैप करके:
      • जगह की सटीक जानकारी न दिखने की समस्या के बारे में जानकारी पाएं
      • इस समस्या को हल करने से जुड़ा सुझाव पाएं
      • जगह की जानकारी को सटीक बनाने के लिए, Maps को कैलिब्रेट करने का विकल्प पाएं
      • सुझाव या राय देने के लिए एक लिंक पाएं
  • नीला बिंदु, ग्रे हो जाता है.
  • नीला बिंदु नहीं दिखता है.

जगह की जानकारी को बेहतर बनाने के लिए, स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देशों का पालन करें. अगर इससे आपकी समस्या हल नहीं होती है, तो नीचे दी गई सूची की मदद लें. इसमें सामान्य समस्याएं और उन्हें हल करने के तरीके बताए गए हैं.

जगह की सटीक जानकारी न दिखने की समस्या समस्या को हल करने का तरीका

जगह की जानकारी देने वाला बटन लाल है और उसमें सवाल का निशान बना हुआ है.

जगह की जानकारी देने वाला लाल रंग का एफ़एबी

Google Maps को आपकी जगह की जानकारी का पता लगाने की अनुमति देने के लिए, जगह की जानकारी सेटिंग चालू करें.
मैप पर जगह की जानकारी बार-बार बदल रही है. बैटरी सेवर मोड बंद करें.

जगह की जानकारी सटीक नहीं है: कैलिब्रेट करने के लिए, अपने कैमरे का इस्तेमाल करें.

लाइव व्यू की मदद से कैलिब्रेट करना

लाइव व्यू की मदद से कैलिब्रेट करें.

जगह की जानकारी सटीक नहीं है: पक्का करें कि आपका मोबाइल डेटा या वाई-फ़ाई चालू हो.

डेटा या वाई-फ़ाई

  1. मोबाइल डेटा या वाई-फ़ाई चालू करें.
  2. फ़्लाइट मोड बंद करें.

जगह की जानकारी सटीक नहीं है: लाइव व्यू के बिना कैलिब्रेट करें.

कंपास कैलिब्रेशन

अपने डिवाइस के कंपास को कैलिब्रेट करें.

जगह की जानकारी पुरानी है

फ़्लाइट मोड

फ़्लाइट मोड बंद करें.

जगह की जानकारी सटीक नहीं है: जीपीएस या वाई-फ़ाई के सिग्नल कमज़ोर हैं.

जीपीएस या वाई-फ़ाई के बेहतर सिग्नल

जगह की सटीक जानकारी पाने के लिए, ऐसी जगह पर जाएं जहां जीपीएस या वाई-फ़ाई सिग्नल बेहतर हो.

Google Maps पर जगह की सटीक जानकारी पाने की सुविधा को बेहतर बनाना

अगर आपकी जगह की जानकारी अब भी गलत है, तो अपने iPhone या iPad को रीस्टार्ट करें. ये काम भी किए जा सकते हैं:

वाई-फ़ाई चालू करना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Wi-Fi पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, Wi-Fi चालू करें.
अपने फ़ोन या टैबलेट को कैलिब्रेट करना

अगर आपके नीले बिंदु की बीम चौड़ी है या गलत दिशा की ओर इशारा कर रही है, तो अपने कंपास को कैलिब्रेट करें.

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. जब तक बीम की चौड़ाई कम नहीं हो जाती और वह सही दिशा की तरफ़ इशारा नहीं करती, तब तक अपने फ़ोन या टैबलेट को 8 के आकार में घुमाएं. 
    • आपको यह सिर्फ़ कुछ बार करना होगा.

Compass calibration

लाइव व्यू की मदद से कैलिब्रेट करें

खुद को 'लाइव व्यू' के हिसाब से सही दिशा में रखना

आपके पास लाइव व्यू को इस्तेमाल करने का विकल्प है. इसकी मदद से, आस-पास की जगहों और लैंडमार्क के ज़रिए यह पता लगाया जा सकता है कि आप कहां हैं. आपके पास यह पता लगाने का भी विकल्प है कि कुछ खास लैंडमार्क से आप कितनी दूर हैं और उन तक कैसे पहुंचा जा सकता है. इन लैंडमार्क में मशहूर जगहें शामिल हो सकती हैं. जैसे, आगरा का ताज महल. इनमें स्थानीय पार्क और पर्यटन स्थलों जैसी जानी-मानी जगहें भी शामिल हो सकती हैं.

लैंडमार्क की मदद से, खुद को लाइव व्यू के हिसाब से सही दिशा में रखने के दो तरीके हैं:

  • कोई जगह खोजें या मैप में उस जगह पर टैप करें.
    • सबसे नीचे दाईं ओर, लाइव पर टैप करें.
  • रेस्टोरेंट या शॉपिंग मॉल जैसी कोई कैटगरी खोजें.
    1. मैप देखें पर टैप करें.
    2. जगहों की सूची को स्क्रोल करें और कोई जगह चुनें.
    3. लाइव पर टैप करें.

लाइव व्यू का इस्तेमाल करते समय:

  1. जगह की जानकारी का पता लगाने में Maps की मदद करने के लिए, स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देशों का पालन करें.
    • सलाह: अपने फ़ोन के कैमरे को पेड़ों या लोगों के बजाय, रास्ते में बने निशानों (साइन बोर्ड) और इमारतों की ओर रखें.
  2. जब Maps के पास आपकी जगह की जानकारी होती है, तब:
    • आपको यह पता चलता है कि आपकी मंज़िल कितनी दूर है.
    • आपके पास, लाइव व्यू के पैदल नेविगेशन मोड को इस्तेमाल करने का विकल्प होता है.
सलाह: अगर आपकी मंज़िल किसी इमारत के ऊपरी फ़्लोर पर है, तो आपको जगह की जानकारी वाले कार्ड से इस बात का पता चल सकता है.
लाइव व्यू की मदद से, अपनी जगह की जानकारी को सटीक बनाना

जब आप बाहर हों, तब:

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Google मैप खोलें.
  2. नीले बिंदु स्थान इसके बाद कैलिब्रेट करें पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अहम जानकारी: Maps पर लाइव व्यू कैलिब्रेटर खुलेगा या नहीं, यह Street View की उपलब्धता पर निर्भर करता है.

जानें कि Google Maps आपकी मौजूदा जगह की जानकारी का पता कैसे लगाता है

आपकी जगह की जानकारी का पता लगाने के लिए, Maps इन सोर्स का इस्तेमाल करता है:

  • जीपीएस: Maps आपकी मौजूदा जगह की जानकारी का पता लगाने के लिए, सैटलाइट की मदद लेता है. इससे करीब 20 मीटर के दायरे तक, जानकारी का पता लगाया जा सकता है.
    • जब आपका डिवाइस, इमारत के अंदर या फिर बेसमेंट जैसी किसी अंडरग्राउंड जगह पर होता है, तो जीपीएस कभी-कभी आपकी जगह की सटीक जानकारी नहीं देता.
  • वाई-फ़ाई: आस-पास मौजूद वाई-फ़ाई नेटवर्क की जगह की जानकारी, Maps को यह पता लगाने में मदद करती है कि आप कहां हैं.
  • सेल टावर: मोबाइल डेटा से कनेक्ट होने की जानकारी, कुछ हज़ार मीटर तक के लिए सटीक हो सकती है.

Google पर जानकारी खोजते समय, अपनी जगह की जानकारी को मैनेज करना और यह समझना कि Google उसे कैसे इस्तेमाल करता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13227505417774921855
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false
false
false