फ़्लोर प्लान देखने के लिए इनडोर नक्शों का इस्तेमाल करें

आप Google मैप ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके मॉल और हवाई अड्डों जैसे स्थानों के भीतर देख सकते हैं और नेविगेट कर सकते हैं.

इनडोर नक्शा देखने या खोजने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर Google मानचित्र खोलें.
  2. इनडोर नक्शों वाला कोई स्थान खोजें.
  3. फ़र्श योजना देखने के लिए, मानचित्र को ज़ूम इन करें और किसी भवन या स्थान पर क्लिक करें.
  4. नीचे दाईं ओर, लेवल और फ़्लोर के बीच चुनाव करें.

टिप: भवन के अंदर किसी स्थान के बारे में अधिक जानने के लिए, मैप पर उस स्थान पर क्लिक करें.

इनडोर नक्शों को खोजें

किसी इनडोर नक्शे को खोजने के लिए, पक्का करें कि आपने इनडोर नक्शे वाली किसी इमारत को पूरी तरह से ज़ूम इन किया है. खोज प्रक्रिया बिल्कुल वैसे ही काम करती है, जैसे कि वह बाकी के Google मैप के लिए करती है.

मौजूदा फ़्लोर प्लान को अपडेट करें

अपने मौजूदा फ़्लोर प्लान को अपडेट करने के लिए, हमसे यहां संपर्क करें: 

फ़्लोर प्लान की जानकारी को अपने Google खाते से हटाएं

आप अपने Google खाते से फ़्लोर प्लान या पैदल रास्ते की जानकारी को हटा सकते हैं. आपकी ओर से जानकारी निकालने के बाद भी Google के पास उन फ़र्श योजनाओं और पैदल रास्ते से संबंधित जानकारी हो सकती है, लेकिन उन फ़र्श योजनाओं और पैदल रास्ते की जानकारी आपके Google खाते से संबद्ध नहीं होगी और न ही उनका उपयोग आपकी पहचान करने के लिए किया जाएगा.

अपने Google खाते से जानकारी निकालने के लिए, हमसे नीचे दिए पते पर संपर्क करें: 

नोट: आपका खाता डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद, आप अपने ज़रिए अपलोड किए गए फ़्लोर प्लान नहीं देख पाएंगे. ऐसे फ़्लोर प्लान भी हटा दिए जाएंगे, जिन्हें आपने अपलोड तो किया है, लेकिन सबमिट नहीं किया है.

समस्या की रिपोर्ट करें

अगर आप भवन के स्वामी हैं और किसी फ़र्श योजना या निजी आवास जैसे किसी असार्वजनिक भवन से जुड़ी समस्या के बारे में रिपोर्ट करना चाहते हैं, तो डेटा संबंधी समस्या की रिपोर्ट करें. अगर आप किसी इनडोर नक्शे को निकालने का अनुरोध करना चाहते हैं, तो समस्या के वर्णन में "इनडोर हटाएं" शब्द शामिल करें.

प्रतिबंधित सामग्री के बारे में हमें बताने के लिए, उसे Google से हटाने का अनुरोध करें.

नोट: "समस्या की रिपोर्ट करें" की सुविधा सभी देशों के लिए उपलब्ध नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12749947386558976810
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false