यह नियंत्रित करना कि Google की जगह की जानकारी वाली सेवा में ऐक्सेस पॉइंट को शामिल किया जाए या नहीं

जगह की जानकारी को बेहतर बनाने के लिए और डिवाइस की जगह का पता लगाने के लिए, Google सार्वजनिक तौर पर ब्रॉडकास्ट होने वाले वाई-फ़ाई की जानकारी का इस्तेमाल करता है. इस जानकारी को वायरलेस ऐक्सेस पॉइंट और जीपीएस, सेल टावर, और सेंसर डेटा से लिया जाता है. इस डेटा में सिर्फ़ वायरलेस ऐक्सेस पॉइंट और उसकी जगह की जानकारी होती है.

Google Maps जैसे ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाने में आप हमारी मदद कर सकते हैं. इसके लिए, Google की जगह की जानकारी वाली सेवा को आपका वाई-फ़ाई ऐक्सेस पॉइंट इस्तेमाल करने की अनुमति दें. 

Google की जगह की जानकारी वाली सेवा से ऐक्सेस पॉइंट कैसे हटाया जा सकता है?

ऐक्सेस पॉइंट हटाने के लिए, अपने वाई-फ़ाई ऐक्सेस पॉइंट (वायरलेस नेटवर्क का नाम) का SSID (नाम) बदलकर ऐसा कर दें कि उसके आखिर में "_nomap" आए. उदाहरण के लिए, अगर आपका SSID "12345" है, तो आपको उसे बदलकर "12345_nomap" करना होगा.

ऐक्सेस पॉइंट को जानने का तरीका

अगर आपको ऐक्सेस पॉइंट इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी (आईएसपी) से मिला है, तो इसके बारे में जानने के लिए इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें. अगर आपने इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से सेवा नहीं ली है, तो ऐक्सेस पॉइंट बनाने वाली कंपनी की वेबसाइट देखें:

आम तौर पर, ऐक्सेस पॉइंट के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए तरीके को अपनाएं

  1. ऐक्सेस पॉइंट और कंप्यूटर को ईथरनेट केबल के ज़रिए आपस में जोड़ें.
  2. अपने कनेक्शन का डिफ़ॉल्ट गेटवे ढूंढें:
    • Windows में, कमांड लिखने वाली जगह (जो स्टार्ट मेन्यू में होती है) में "ipconfig" लिखें.
    • Mac OS में, कमांड प्रॉम्प्ट में "ifconfig" लिखें.
    • Linux में, कमांड प्रॉम्प्ट में "ifconfig" लिखें.
  3. डिफ़ॉल्ट गेटवे (यह 192.168.0.1 जैसा दिखाई देता है) मिलने के बाद, इसे Chrome या Firefox जैसे अपने वेब ब्राउज़र के पता बार में लिखें. इस चरण से आप अपने ऐक्सेस पॉइंट के कंट्रोल पैनल पर पहुंच जाएंगे.
  4. अगर आपको ऐक्सेस पॉइंट के कंट्रोल पैनल पर साइन इन करने के लिए कहा जाता है, तो सही उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालें. अपने ऐक्सेस पॉइंट के साथ मिले निर्देश देखें.

अपना SSID बदलने के बाद, उसके नए नाम का इस्तेमाल करके दोबारा नेटवर्क से कनेक्ट करें. आप अपने लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन जैसे किसी डिवाइस से वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करके यह काम कर सकते हैं. अगर आपका नेटवर्क पासवर्ड का इस्तेमाल करके सुरक्षित किया गया है, तो उसी पासवर्ड का इस्तेमाल करें.

आपका बदला हुआ SSID जल्दी से Google को सबमिट हो जाए, यह पक्का करने के लिए किसी ऐसी Android डिवाइस पर Google Maps खोलें, जिसमें वाई-फ़ाई चालू हो. वाई-फ़ाई ऐक्सेस पॉइंट के पास, जगह की जानकारी सही करने के लिए, मेरी जगह स्थान पर टैप करें.

क्या मेरा ऐक्सेस पॉइंट, जगह की जानकारी का इस्तेमाल करने वाली दूसरी सेवाओं से हटा दिया जाएगा?

जगह की जानकारी की सेवा देने वाला स्वतंत्र रूप से काम करता है. सेवा देने वाले दूसरे लोग SSID को ऑप्ट-आउट करने का तरीका देख सकते हैं. सेवा देने वाली दूसरी कंपनियों से हमारा अनुरोध है कि जिस नाम में "_nomap" टैग इस्तेमाल किया गया हो, कृपया उसे जगह की जानकारी वाले सर्वर में न शामिल करें.

मज़बूत पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका अपनाकर वायरलेस नेटवर्क को कैसे सुरक्षित रखा जाए?

आप Google की जगह की जानकारी वाली सेवा से ऐक्सेस पॉइंट हटा सकते हैं. इसके अलावा, Google सुरक्षा केंद्र पर, मज़बूत पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करके वायरलेस नेटवर्क को सुरक्षित करने के बारे में सुझाव पा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11411376520412907710
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false