बिंदुओं के बीच की दूरी मापना

मैप पर दो या उनसे ज़्यादा बिंदुओं के बीच की दूरी मापी जा सकती है. उदाहरण के लिए, दो शहरों के बीच एक सीधी रेखा बनाकर उनके बीच की दूरी मापी जा सकती है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. मैप पर किसी भी जगह को दबाकर रखें, लेकिन यह किसी इलाके का नाम या आइकॉन नहीं होना चाहिए. आपको एक लाल पिन दिखेगा.
  3. दूरी मापें चुनें.
  4. मैप को आगे-पीछे/ऊपर-नीचे मूव करके काले गोले को उस जगह पर ले जाएं, जो आपको जोड़नी है.
  5. सबसे नीचे दाईं ओर, बिंदु जोड़ें Plus पर टैप करें.
    • सबसे नीचे, मील और किलोमीटर में कुल दूरी देखी जा सकती है.
    • सलाह: एक से ज़्यादा बिंदु जोड़े जा सकते हैं.
    • जोड़े गए आखिरी बिंदु को हटाने के लिए, पहले जैसा करें पहले जैसा करें पर टैप करें. सभी बिंदुओं को हटाने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद हटाएं पर टैप करें.
  6. काम पूरा हो जाने पर, ऊपर बाईं ओर मौजूद 'वापस जाएं' ऐरो पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6617636741857135545
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false