सूचना

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

Google Maps ऐप्लिकेशन में वाहन की प्रोफ़ाइल सेट अप करना

नोट: यह सुविधा केवल Android फ़ोन और टैबलेट पर उपलब्ध है.

अगर आपके पास कार है, तो Google Maps में वाहन की प्रोफ़ाइल बनाई जा सकती है.

वाहन की सेटिंग बदलना

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद आपका वाहन पर टैप करें.
  3. अपने वाहन के हिसाब से इंजन का टाइप चुनें:
    • अगर आपके पास इंटर्नल कंबश्चन इंजन वाला वाहन है, तो पेट्रोल या डीज़ल चुनें.
    • अगर आपके पास कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) या लिक्विफ़ाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) वाला वाहन है, तो पेट्रोल चुनें.
    • अगर आपके पास हाइब्रिड या प्लग-इन हाइब्रिड (जिसे चार्ज भी करना पड़ता है) वाहन है, जो ज़्यादातर समय ईंधन से चलता है, तो हाइब्रिड चुनें.
      • उपलब्ध होने पर, इसके साथ काम करने वाले प्लग और अडैप्टर चुनें.
    • अगर आपके पास इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) या प्लग-इन हाइब्रिड (जिसे चार्ज भी करना पड़ता है) वाहन है, जो ज़्यादातर समय बिजली से चलता है, तो इलेक्ट्रिक चुनें.
      • आपके वाहन के साथ काम करने वाले प्लग और अडैप्टर चुनें.

ड्राइविंग दिशा-निर्देश मिलने के बाद, वाहन की प्रोफ़ाइल बदलना

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. मैप पर कोई जगह खोजें या उस पर टैप करें.
  3. निर्देशों पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद विकल्प इसके बाद आपका वाहन पर टैप करें.
  5. इंजन का टाइप चुनें.

आपके वाहन में लगने वाले ईवी प्लग की सुविधा देने वाले चार्जिंग स्टेशन खोजना

अगर आपके वाहन की प्रोफ़ाइल "हाइब्रिड" या "इलेक्ट्रिक" पर सेट है, तो उन चार्जिंग स्टेशन को खोजा जा सकता है जिनके पास आपके वाहन में लगने वाले ईवी प्लग उपलब्ध हों:

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. खोजें: चार्जिंग स्टेशन.
  3. “ईवी प्लग” में जाकर, कोई भी प्लग या आपके प्लग पर टैप करें.

वाहन की प्रोफ़ाइल को Google Maps से कनेक्ट करना

अगर आपकी कार में Google Maps पहले से मौजूद है, तो इसे मोबाइल डिवाइस पर Google Maps ऐप्लिकेशन से कनेक्ट किया जा सकता है. आपके वाहन के साथ काम करने वाले प्लग, आपकी गाड़ी की प्रोफ़ाइल और चार्जिंग स्टेशन के खोज नतीजों में अपने-आप दिखने लगेंगे.

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग खोलें सेटिंग इसके बाद आपका वाहन पर टैप करें.
  3. “कनेक्ट किए गए वाहन” में जाकर, वह वाहन चुनें जिसे आपको कनेक्ट करना है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16274724680882863052
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false