Google Maps का इस्तेमाल शुरू करना

इस गाइड की मदद से, Google Maps सेट अप करें और इसकी बुनियादी सुविधाओं की जानकारी पाएं. उपयोगकर्ता अपने कंप्यूटर पर Google Maps का या अपने फ़ोन या टैबलेट पर Google Maps ऐप्लिकेशन Maps का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस गाइड की मदद से, आपको Google Maps सेट अप करने का तरीका पता चलेगा. साथ ही, Maps की सुविधाओं की जानकारी भी मिलेगी.

अपने घर या ऑफ़िस का पता सेट करना

Google खाते में, घर या ऑफ़िस का पता सेट करने पर, आपको इन जगहों पर पहुंचने के निर्देश फटाफट मिलते हैं. साथ ही, यात्रा कम समय में पूरी करने के लिए, सबसे तेज़ रास्ता भी खोजा जा सकता है.

अपने घर और ऑफ़िस का पता सेट करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: यह जानकारी, Google के अन्य प्रॉडक्ट और सेवाओं के साथ शेयर की जा सकती है.

किसी जगह के बारे में जानकारी पाना

मैप पर कोई जगह खोजने के बाद, उपयोगकर्ता नीचे दिए गए काम कर सकते हैं: 

  • उस जगह तक पहुंचने के निर्देश पाना.
  • कारोबार के खुले होने का समय और मेन्यू जैसी जानकारी देखना. 
  • Street View की तस्वीरें देखना.

Google Maps पर जगहों को खोजने का तरीका जानें.

निर्देश पाना और नेविगेशन शुरू करना

फ़ोन या टैबलेट पर मैप में सबसे नीचे, शुरू करें Go पर टैप करें. इससे, आपको यात्रा में लगने वाले समय की जानकारी और वहां पहुंचने के लिए निर्देश मिल सकते हैं जहां जाना है, जैसे कि घर, ऑफ़िस या कैलेंडर अपॉइंटमेंट.

निर्देश पाने का तरीका और नेविगेशन शुरू करने का तरीका जानें.

Google Maps ऐप्लिकेशन की सुविधाओं को समझना

Google Maps ऐप्लिकेशन अपडेट किया गया है, ताकि आप इसकी सुविधाएं फटाफट ऐक्सेस कर सकें.

Google Maps ऐप्लिकेशन खोलने पर, आपको होम स्क्रीन पर सबसे नीचे पांच टैब दिखेंगे:

  • एक्सप्लोर करें बेहतर जानना: चुनें कि कहां जाना है.
  • जाएं Go: आप बार-बार की जाने वाली यात्राओं में क्या सुविधाएं चाहते हैं.
  • सेव की गई जगह सेव करनासूचियां बनाएं और उन जगहों की जानकारी सेव करें जहां आप जा चुके हैं.
  • योगदान देनायोगदानअनुभव शेयर करना, जानकारी और समीक्षाएं जोड़ना और समस्याएं ठीक करना.
  • अपडेट अपडेट ज़रूरी जानकारी से जुड़ी सूचनाएं पाएं.

टाइमलाइन, ऑफ़लाइन मैप, और जगह की जानकारी शेयर करने जैसी सुविधाएं, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल पर टैप करके ऐक्सेस की जा सकती हैं.

Google Maps की सुविधाओं को ऐक्सेस करने का तरीका

एक्सप्लोर करें

Google Maps में किसी इलाके की सबसे मशहूर जगहों की समीक्षाएं और उनका ब्यौरा देखा जा सकता है. साथ ही, लोकप्रिय जगहें, लोकल इवेंट, पसंद किए जाने वाले रेस्टोरेंट या जाने की जगहें भी खोजी जा सकती हैं.

'एक्सप्लोर करें' टैब का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, आस-पास की जगहें खोजना और इलाके को एक्सप्लोर करना लेख पढ़ें.

'रास्ता' टैब

अक्सर की जाने वाली अपनी सभी यात्राओं की जानकारी सिर्फ़ एक टैप में देखें. इससे आपको मंज़िल तक पहुंचने में लगने वाले अनुमानित समय (ETA), ट्रैफ़िक का हाल, और रास्ते में हुई दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी.

'शुरू करें' टैब इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

सेव की गई

'सेव की गई' टैब का इस्तेमाल करके आप मनमुताबिक कॉन्टेंट ढूंढ सकते हैं, जैसे कि:

  • हाल ही में सेव की गई जगहें
  • आपकी सूचियां
  • टाइमलाइन
  • My Maps
  • बुकिंग

"सेव की गई" टैब का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

योगदान देना

जगहों की जानकारी जोड़ने, समीक्षाएं लिखने, फ़ोटो अपलोड करने या बदलाव का सुझाव देने के लिए, सबसे नीचे, योगदान योगदान पर टैप करें.

यहां सड़कों और जगहों की जानकारी में ज़रूरी सुधार के लिए अनुरोध सबमिट किए जा सकते हैं और Maps की अपनी प्रोफ़ाइल को मैनेज किया जा सकता है. साथ ही, आपके योगदान को देखने वालों की संख्या और उसके असर की जानकारी भी देखी जा सकती है.

Google Maps में योगदान देने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अपडेट

अपडेट अपडेटमें आप नीचे दिए गए काम कर सकते हैं:

प्रोफ़ाइल फ़ोटो

हम कुछ सुविधाओं को अकाउंट सर्कल अकाउंट सर्कल में ले गए हैं, जो पहले इंटरफ़ेस के अलग-अलग हिस्सों में थीं.

सुविधाएं, जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है

वे सुविधाएं जिन्हें खाते के गोल आइकॉन में भेज दिया गया है

  • आपकी कारोबार की प्रोफ़ाइल
  • टाइमलाइनजगह की जानकारी का इतिहास देखें और प्रबंधित करें. 
  • जगह की जानकारी शेयर करना: चुनें कि Google Maps पर आपकी जगह की जानकारी कौन देख सकता है और आप किसकी जगह की जानकारी देखना चाहते हैं.
  • ऑफ़लाइन मैपअपने ऑफ़लाइन मैप ढूंढे और प्रबंधित करें.
  • सेटिंग: Google Maps पर वाई-फ़ाई, दूरी की इकाइयां, सूचनाएं, और यात्रा की सेटिंग प्रबंधित करें.
  • सहायता और सुझावएक ही स्क्रीन से सहायता और 'सुझाव सबमिट करें' ऐक्सेस करना. जैसे कि सड़कों और जगहों में सुधार करने का अनुरोध करना.
 

अपनी निजता सेटिंग प्रबंधित करना

इस निजता सेटिंग को ऐक्सेस और मैनेज करने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर ​​अकाउंट सर्कल पर टैप करें:

  • टाइमलाइनजगह की जानकारी का इतिहास देखें और मैनेज करें. 
  • जगह की जानकारी शेयर करना: चुनें कि Google Maps पर आपकी जगह की जानकारी किसे दिख सकती है और आपको किसकी जगह की जानकारी देखनी है.
  • Maps में आपका डेटा: अपनी निजता सेटिंग मैनेज करें.

सलाह: आपके पास Maps में अपनी जगह की जानकारी का इतिहास देखने और मिटाने के साथ-साथ, अपना डेटा डाउनलोड करने का विकल्प भी होता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4105955941441482975
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false