निर्देश पाना और रास्ता देखना

Google Maps पर ड्राइविंग, सार्वजनिक परिवहन, राइड शेयरिंग, साइकल, पैदल, फ़्लाइट या मोटरसाइकल से यात्रा करने के निर्देश पाए जा सकते हैं. अगर आपकी मंज़िल तक जाने के लिए एक से ज़्यादा रास्ते हैं, तो सबसे अच्छा रास्ता नीले रंग का दिखेगा. अन्य सभी रास्ते स्लेटी रंग के दिखेंगे. Google Maps में कुछ निर्देशों पर अभी काम चल रहा है और हो सकता है कि वे फ़िलहाल सभी के लिए उपलब्ध न हों. 

अहम जानकारी: Google Maps पर मिले निर्देशों का पालन करते समय सावधानी बरतें. खुद की और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए, अपने आस-पास नज़र रखें. समझ में न आने पर, ट्रैफ़िक के स्थानीय नियमों और कानूनों का ही पालन करें. साथ ही, सड़क के किनारे लगे संकेतों के मुताबिक ही फ़ैसला करें.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.

    Google Maps खोलें

    • अगर आपके फ़ोन में यह ऐप्लिकेशन नहीं है, तो इसे Play Store से डाउनलोड करें.
  1. अपनी मंज़िल खोजें या मैप पर उसे टैप करें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  3. अपनी यात्रा का साधन चुनें.

फ़्लाइट खोजने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: अगर किसी साधन से यात्रा करने के लिए कोई दूसरा रास्ता चुनना है, तो उस रास्ते को मैप पर चुनें. मैप पर हर रास्ता, यात्रा में लगने वाला अनुमानित समय दिखाता है.

Google Maps पर यात्रा के लिए दिए अलग-अलग मोड

Google Maps में यात्रा के अलग-अलग साधनों से यात्रा करने के निर्देश पाए जा सकते हैं. हर साधन की सुविधाओं और उपलब्धता के अंतर के बारे में जानें:

ड्राइविंग: ड्राइविंग

  • ड्राइविंग ड्राइविंग मोड को कार से यात्रा करने के हिसाब से बनाया गया है. इसमें ऐसे रास्ते दिखाए जा सकते हैं जो सिर्फ़ कार के लिए होते हैं. मोटर वाली साइकिल, मोपेड, और 125 सीसी से कम क्षमता की मोटरसाइकल चलाते समय, “टोल और हाइवे से बचें” विकल्प चुनें.
  • सबसे नीचे, "पिन करें" बटन पर टैप करके, अपनी पसंदीदा यात्राओं को पिन किया जा सकता है. अपनी पसंदीदा यात्राएं पिन करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

सार्वजनिक परिवहन: ट्रांज़िट

  • Google Maps में सभी शहरों के सार्वजनिक परिवहन के निर्देश नहीं हैं. आपकी स्थानीय सार्वजनिक परिवहन एजेंसी को Google Maps में अपने रास्तों की जानकारी जोड़नी होगी. इसके बाद ही आपको सार्वजनिक परिवहन के निर्देश मिलेंगे.
  • सबसे नीचे, "पिन करें" बटन पर टैप करके, अपनी पसंदीदा यात्राओं को पिन किया जा सकता है. अपनी पसंदीदा यात्राएं पिन करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

पैदल: पैदल

राइड: कैब सेवाएं

  • अगर उपयोगकर्ता को किसी इलाके में राइड या टैक्सी सेवा के लिए निर्देश चाहिए, तो वह सार्वजनिक परिवहन और पैदल जाने की जानकारी के साथ कैब सेवा की तुलना कर सकता है. राइड के लिए अनुरोध करने का तरीका जानें.

साइकल: साइकल चलाना

  • अगर आपके देश/इलाके में साइकल से यात्रा करने के रास्ते हैं, तो साइकल साइकल चलाना मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

एक से ज़्यादा मंज़िलें जोड़ना

सार्वजनिक परिवहन या फ़्लाइट को छोड़कर, यात्रा के सभी साधनों के लिए एक से ज़्यादा मंज़िलों के निर्देश पाए जा सकते हैं.

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी मंज़िल खोजें या मैप पर उसे टैप करें.
  3. सबसे नीचे बाईं ओर, निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और इसके बाद स्टॉप जोड़ें पर टैप करें.
    • ज़्यादा से ज़्यादा नौ स्टॉप जोड़े जा सकते हैं.
  5. स्टॉप जोड़ने के बाद, हो गया पर टैप करें.

आपके काम की बात: रास्ते में पड़ने वाली दूसरी जगहें भी खोजी जा सकती हैं.

अपने स्टॉप का क्रम बदलने के लिए:

  1. उस स्टॉप पर जाएं जिसका क्रम बदलना है. इसके बाद, क्रम बदलें फिर से क्रम में लगाएं को दबाकर रखें. 
  2. इसके बाद, स्टॉप को खींचें और मनमुताबिक जगह पर छोड़ें.

Street View में रास्ते की झलक पाएं

अहम जानकारी: Street View में रास्ते की जानकारी पाने के लिए, मंज़िल का नाम डालें और रास्ते निर्देश पर टैप करें.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, रास्ते की ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, सबसे नीचे वाली विंडो को ऊपर खींचें.
  2. अगर किसी चरण के लिए झलक देखने की सुविधा उपलब्ध है, तो फ़ोटो दिखती है. अपनी पसंद के चरण का Street View देखने के लिए, फ़ोटो पर टैप करें.
    • रास्ते में अगले चरण पर जाने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर खींचें.
    • पिछले चरण पर जाने के लिए, सबसे नीचे दाईं ओर खींचें.
    • Street View से बाहर निकलने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, 'वापस जाएं' ऐरो Back पर टैप करें

अपना रास्ता पसंद के मुताबिक बनाना

टोल वाली सड़कों और हाइवे का इस्तेमाल करने से बचना
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी मंज़िल खोजें या मैप पर उसे टैप करें.
  3. सबसे नीचे बाईं ओर, निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर, ड्राइविंग मोड ड्राइविंग पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और  इसके बाद रास्ते के विकल्प पर टैप करें.
  6. टोल से बचें या हाइवे से बचें विकल्प चालू करें.
अपनी शुरुआत की जगह या मंज़िल बदलना

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपकी मौजूदा जगह ही शुरुआत की जगह होती है. आपका रास्ता कहां से शुरू हो और कहां पर खत्म हो, इसे बदला जा सकता है.

ध्यान दें: अपनी मौजूदा जगह की जानकारी का इस्तेमाल किए बिना नेविगेशन शुरू नहीं किया जा सकता. हालांकि, रास्ते की झलक इसके बिना भी देखी जा सकती है.

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी मंज़िल खोजें या मैप पर उसे टैप करें.
  3. सबसे नीचे बाईं ओर, निर्देश निर्देश पर टैप करें.
    • शुरुआत की जगह में बदलाव करने के लिए, सबसे ऊपर आपकी जगह पर टैप करें.
    • अपनी मंज़िल में बदलाव करने के लिए, उस बॉक्स पर टैप करें जिसमें आपकी मंज़िल का पता लिखा है.
  4. झलक देखें पर टैप करें.
अपने निकलने या पहुंचने का समय बदलना
यात्रा से पहले, ट्रैफ़िक के अनुमान या सार्वजनिक परिवहन के शेड्यूल के आधार पर सबसे अच्छे रास्ते के बारे में जानने के लिए, यात्रा की तारीख या समय बदला जा सकता है. यह सुविधा तब काम करती है, जब आपने सिर्फ़ एक मंज़िल चुनी हो.
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी मंज़िल खोजें या मैप पर उसे टैप करें.
  3. सबसे नीचे बाईं ओर, निर्देश निर्देश पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर, ज़्यादा और और फिर निकलने और पहुंचने का समय सेट करें पर टैप करें.
  5. अपनी यात्रा की तारीख या समय बदलने के लिए, निकलने का समय या पहुंचने का समय चुनें.
  6. सेट करें पर टैप करें.
टोल पास की कीमतें देखना

ध्यान दें: यह सुविधा सिर्फ़ कुछ ही शहरों में उपलब्ध है.

अगर आपके रास्ते में कोई टोल रोड आता है, तो नेविगेशन शुरू करने से पहले Google Maps आपको टोल की अनुमानित कीमत की जानकारी देगा.

Google Maps ऐप्लिकेशन में टोल पास की कीमत की सेटिंग में बदलाव करना

सही कीमतें देखने के लिए, आपके पास सेटिंग चुनने का विकल्प है. Maps डिफ़ॉल्ट रूप से, टोल पास की कीमतों के आधार पर अनुमानित कीमतें दिखाता है. टोल पास के बिना, Maps पर कीमतें देखने के लिए:

  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल और फिर सेटिंग सेटिंग और फिर नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें.
  3. “'टोल की कीमत” तक स्क्रोल करें और टोल पास की कीमतें देखें को बंद करें.

Maps, टोल की कीमतों का अनुमान कैसे लगाता है

Maps में टोल की कीमतें, अनुमान के आधार पर दिखाई जाती हैं. टोल की अनुमानित कीमतें, वास्तविक कीमतों से अलग हो सकती हैं. वास्तविक कीमतें, टोल ऑपरेटर की वेबसाइटों और रास्ते पर मौजूद साइनबोर्ड पर लिखी होती हैं.

Maps, टोल की कीमतों का अनुमान इन बातों के आधार पर लगाता है:

  • हफ़्ते का दिन
  • दिन का समय
  • तारीखें
  • पैसे चुकाने का तरीका (नकद, मेल से पेमेंट, टोल पास या टैग खाता)

Maps उन रोड या लेन के लिए, टोल की कीमतों के अनुमान नहीं लगाता है जिन पर ट्रैफ़िक के हिसाब से कीमतें घटती या बढ़ती हैं.

यात्रा के साधनों को रैंकिंग देने का तरीका

Google Maps पर किसी मंज़िल का नाम डालते ही, हम आपको दिखाते हैं कि यात्रा के अलग-अलग मोड (ड्राइविंग, साइकल चलाना या पैदल चलना) इस्तेमाल करके वहां तक कैसे पहुंचा जा सकता है. 

कभी-कभी, हम आपको यात्रा के साधनों के जो विकल्प दिखाते हैं उन्हें अलग-अलग फ़ैक्टर के आधार पर रैंक दी जाती है, ताकि आपको ज़्यादा काम की जानकारी दी जा सके. इन फ़ैक्टर में कुल समय, दूरी, कीमत या यात्रा के आपके पसंदीदा साधन का ध्यान रखा जाता है. साथ ही, यह भी देखा जाता है कि आपकी खोज क्वेरी के हिसाब से, यात्रा का साधन कितने काम का है. आम तौर पर, सबसे अहम फ़ैक्टर में, आपका पसंदीदा साधन और कुल समय को शामिल किया जाता है. कभी-कभी इसमें कीमत का भी ध्यान रखा जाता है.

उपलब्ध होने पर, हम आपको सार्वजनिक परिवहन (बस, मेट्रो वगैरह), कैब सेवाएं, किराये पर मिलने वाले स्कूटर या साइकल जैसी मोबिलिटी सेवाओं की जानकारी भी दिखाते हैं. ये मोबिलिटी सेवाएं, तीसरे पक्ष की ऐसी कंपनियों की ओर से दी जाती हैं जिन्होंने अपने परिवहन से जुड़ा डेटा सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराया है या हमारे साथ पार्टनरशिप का कानूनी समझौता किया है. इन परिवहन कंपनियों के साथ हमारे किसी कारोबारी संबंध या पार्टनरशिप का असर, इनकी सेवाओं की रैंकिंग पर नहीं पड़ता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7819260471790546643
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false