बस, मेट्रो वगैरह के किराये का पेमेंट करने के विकल्पों का इस्तेमाल शुरू करना

Google Maps में मिलने वाली सुविधाओं की मदद से बस, मेट्रो वगैरह के टिकट बुक किए जा सकते हैं.

बस, मेट्रो वगैरह के किराये का पेमेंट करने के विकल्पों को रैंकिंग देने का तरीका

जब टिकट बुकिंग के कई विकल्प उपलब्ध हों, तो Google Maps यहां दिए गए फ़ैक्टर के आधार पर ट्रांसपोर्ट एजेंसियों की रैंकिंग करता है: 

  • सटीक डेटा: निकलने और पहुंचने के समय का रीयल-टाइम और सटीक डेटा देने वाली ट्रांसपोर्ट एजेंसियों की रैंकिंग बेहतर होती है.
  • लोकप्रियता: टिकट कितने लोगों ने खरीदा, इस आधार पर टिकट के विकल्पों को प्राथमिकता दी जाती है.
  • सुविधा: सेवा देने वाली एजेंसी, ग्राहकों को कितनी आसानी से चेकआउट करने की सुविधा देती है.

आम तौर पर, सटीक डेटा सबसे अहम है. इससे यह पक्का होता है कि Google Maps पर उपयोगकर्ताओं को बस, मेट्रो वगैरह से जुड़ा सटीक डेटा मिले.

ये नतीजे दिखाने के लिए Google Maps, टिकट देने वाली कई एजेंसियों, जैसे कि ट्रांसपोर्ट एजेंसियां, ऑपरेटर, और तीसरे पक्ष के रीसेलर को पार्टनर बनाता है. ऐसा हो सकता है कि इन नतीजों में सभी उपलब्ध पार्टनर न दिखें.

“एजेंसी की जानकारी” में, आपको उन एजेंसियों के टिकट दिखेंगे जो निकलने के समय की रीयल-टाइम जानकारी नहीं दिखाती हैं. अगर सेवा देने वाली एजेंसी अनुमति देती है, तो आपकी यात्रा की जानकारी पहले से भरी होगी.

सेवा देने वाली एजेंसी की प्राथमिकताओं के आधार पर, Google Wallet से टिकट खरीदे और सेव किए जा सकते हैं. टिकट टाइप के हिसाब से पेमेंट का तरीका अलग-अलग होता है.

  • ओपन-लूप पेमेंट स्वीकार करने वाली ट्रांसपोर्ट एजेंसियां: अपने पसंदीदा पेमेंट विकल्प का इस्तेमाल करके, टच किए बिना पेमेंट किया जा सकता है.
  • क्लोज़्ड-लूप पेमेंट कार्ड स्वीकार करने वाली ट्रांसपोर्ट एजेंसियां: बस, मेट्रो वगैरह के लिए कार्ड को सीधे Google Wallet में खरीदा, जोड़ा, और रीचार्ज किया जा सकता है.
  • बस, मेट्रो वगैरह की यात्रा के लिए पास, जैसे सामान्य टिकट और बारकोड टिकट: आपको सेवा देने वाली एजेंसी की खरीदारी वाली साइट पर ले जाया जाएगा. यहां से टिकट को Google Wallet में सेव किया जा सकता है.

Google Wallet में खरीदे गए टिकट ढूंढना

“Wallet में आपका डेटा” में जाकर, “Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर पास इस्तेमाल करें” और “पास डेटा मैनेज करें” को चालू करने पर, खरीदे गए टिकट देखे जा सकते हैं. ज़्यादातर टिकटों पर यह सुविधा होती है कि फ़ोन को टैप करके, यात्रा के किराये के लिए पैसे चुकाए जा सकते हैं. Google Wallet से, बारकोड और क्यूआर कोड टिकट को ऐक्सेस और इस्तेमाल किया जा सकता है.

कई एजेंसियों के साथ इस्तेमाल होने वाला टिकट

कुछ इलाकों में, एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी से खरीदे गए टिकट, उस इलाके की दूसरी एजेंसियों के लिए मान्य हो सकते हैं. Google Maps की मदद से किसी यात्रा के लिए टिकट खरीदने से पहले, हमारा सुझाव है कि आप अपने टिकट देखें. साथ ही, देख लें कि वे आने वाले दिनों में होने वाली यात्राओं के लिए मान्य हैं या नहीं. पुष्टि के लिए, टिकट जारी करने वाली एजेंसी से भी संपर्क किया जा सकता है.

Google Maps से खरीदे जाने वाले टिकट पर यात्रा से जुड़ी ज़रूरी जानकारी दी गई होती है. इसके अलावा, टिकट में आपकी यात्रा से जुड़े ज़्यादा ब्यौरे भी हो सकते हैं. इस बारे में जानने के लिए, टिकट जारी करने वाली एजेंसी से संपर्क करें.

बस, मेट्रो वगैरह के किराये का पेमेंट करने के बारे में ज़्यादा जानकारी

  • फ़िलहाल, शिशुओं और छात्र-छात्राओं के लिए, किराये में छूट को शामिल नहीं किया गया है.
  • यह सुविधा सिर्फ़ Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल होने वाले Google Mobile Maps पर उपलब्ध है. सभी देशों और इलाकों के लिए यह सुविधा, पार्टनर की उपलब्धता पर निर्भर करती है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10210142364457137735
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false