बोलकर रास्ता बताने की सुविधा से जुड़ी समस्याएं हल करना

नेविगेट करते समय, आपको बोलकर दिए जाने वाले निर्देश मिल सकते हैं. मोबाइल डिवाइस पर, बोलकर रास्ता बताने की सुविधा से जुड़ी समस्याएं हल करने का तरीका जानें.

ब्लूटूथ के बजाय अपने फ़ोन से ही निर्देश सुनना

ब्लूटूथ डिवाइस के कनेक्ट होने में कोई न कोई परेशानी होती ही है. अगर आपको ब्लूटूथ स्पीकर से Maps के निर्देश सुनने में परेशानी हो रही है, तो फ़ोन के स्पीकर पर Maps का ऑडियो चलाएं. Google Maps की सेटिंग में जाकर यह चुनें कि कौनसे स्पीकर इस्तेमाल करने हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर, ब्लूटूथ बंद करें.
  2. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  3. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग Settings इसके बाद नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें.
  4. ब्लूटूथ पर निर्देश सुनाएं बंद करें.

नेविगेशन से जुड़ी अन्य समस्याएं हल करना

पहला चरण: डिवाइस का वॉल्यूम चालू करें.

  • पक्का करें कि आपके डिवाइस का वॉल्यूम चालू हो और म्यूट न हो. नेविगेशन शुरू करने के बाद, वॉल्यूम बढ़ाएं.

दूसरा चरण: पक्का करें कि Maps ऐप्लिकेशन में आवाज़ चालू हो.

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. नेविगेट करना शुरू करें.
  3. ऊपर दाईं ओर, आपको वॉल्यूम सेटिंग दिखेगी. वहां, नीचे दिए गए विकल्प होंगे:
    • आवाज़ ध्वनि
    • म्यूट करें म्यूट करें
    • सूचनाएं चेतावनियां
  4. यात्रा के दौरान हर समय निर्देश सुनने के लिए, वॉल्यूम सेटिंग पर टैप करें और आवाज़ ध्वनि चालू करें. आपको Google Maps पर आवाज़ सुनाई देने लगेगी.

तीसरा चरण: Maps ऐप्लिकेशन में वॉल्यूम बढ़ाएं.

  1. iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग Settings इसके बाद नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें.
  3. तेज़ चुनें.

चौथा चरण: कार के स्पीकर चालू करें.

  • ब्लूटूथ या यूएसबी केबल की मदद से कार के स्पीकर पर, बोलकर रास्ता बताने के निर्देश सुने जा सकते हैं.

ब्लूटूथ इस्तेमाल करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, ब्लूटूथ चालू करें.
  2. अपने iPhone या iPad को अपनी कार से जोड़ें.
  3. कार के ऑडियो सिस्टम के सोर्स को ब्लूटूथ पर सेट करें.
  4. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  5. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग Settings इसके बाद नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें.
  6. ब्लूटूथ पर निर्देश सुनाएं चालू करें.
  7. नेविगेट करना शुरू करें.

यूएसबी केबल इस्तेमाल करना

  1. कार के ऑडियो सिस्टम के सोर्स को यूएसबी पर सेट करें.
  2. अपने iPhone या iPad पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  3. आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग Settings इसके बाद नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें.
  4. ब्लूटूथ पर निर्देश सुनाएं बंद करें.
  5. यूएसबी केबल की मदद से, अपने डिवाइस को कार से कनेक्ट करें.
  6. नेविगेट करना शुरू करें.

ध्यान दें: सिर्फ़ चार्जिंग वाली यूएसबी केबल या किसी पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करें, जो किसी पावर आउटलेट या सिगरेट लाइटर से जुड़ा हो.

पांचवां चरण: बोलकर दिए जाने वाले निर्देश डाउनलोड करना

  • बोलकर दिए जाने वाले निर्देश कभी-कभी डाउनलोड नहीं होते या आपके डिवाइस पर उन्हें अपडेट करना पड़ता है. ऐसा होने पर, आपको बोलकर दिए जाने वाले निर्देशों के बजाय, घंटी सुनाई देगी.
    1. पक्का करें कि आपका डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट हो. अगर आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड तेज़ है, तो बोलकर दिए जाने वाले निर्देश कम समय में डाउनलोड हो जाएंगे.
    2. दिशा-निर्देश पाएं.
    3. Google Maps ऐप्लिकेशन वैसे ही इस्तेमाल करते रहें, जैसे आम तौर पर करते हैं. Maps ऐप्लिकेशन खुला होने पर, बोलकर दिए जाने वाले निर्देश डाउनलोड हो जाएंगे.
    4. निर्देश डाउनलोड होने के बाद, किसी जगह के लिए नेविगेट करते समय आपको घंटी के बजाय, निर्देश सुनाई देंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1814993219300109982
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false