Google Maps ऐप्लिकेशन पर ईको-फ़्रेंडली रास्ते का विकल्प इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: ये सुविधाएं सिर्फ़ कुछ देशों या इलाकों में उपलब्ध हैं.

Google Maps अलग-अलग तरह के वाहनों के लिए, ईंधन या ऊर्जा की खपत का अनुमान लगा सकता है. इनमें इलेक्ट्रिक और कंबश्चन इंजन वाली कार के साथ-साथ, पेट्रोल इंजन वाली मोटरसाइकलें शामिल हैं. किसी रास्ते पर ईंधन या ऊर्जा की जितनी कम खपत होगी, आपका वाहन उतना ही कम ईंधन या ऊर्जा इस्तेमाल करेगा. इससे CO2e का उत्सर्जन भी कम होगा.

अगर यह सुविधा चालू है, तो सबसे अच्छा रास्ता तय करने के लिए Maps, ईंधन की खपत के साथ-साथ इन बातों का भी ध्यान रखेगा:

  • रीयल-टाइम ट्रैफ़िक
  • रास्ता कितना आसान है
  • सड़क की स्थिति

इसलिए, सबसे तेज़ रास्ते के अलावा, Maps हमेशा सबसे कम खपत वाले रास्ते को हाइलाइट करेगा. हालांकि, ऐसा तभी होगा, जब आपकी मंज़िल तक पहुंचने के लिए कई रास्ते हों.

अगर यह सुविधा बंद है, तो आपको सबसे तेज़ रास्ते की जानकारी दिखेगी. साथ ही, रास्ते के सुझाव देते समय Google Maps, ईंधन या ऊर्जा की खपत का ध्यान नहीं रखेगा. हालांकि, आपके वाहन के इंजन टाइप के आधार पर, ईंधन या ऊर्जा की खपत का अनुमान और हरी पत्ती का आइकॉन दिखेगा. इससे पता चलेगा कि किस रास्ते से जाने पर ईंधन या ऊर्जा की खपत सबसे कम होगी.

ईको-फ़्रेंडली रास्ते का विकल्प चालू या बंद करना

अहम जानकारी: ईवी के लिए, ऊर्जा की कम खपत वाले रास्तों पर चार्जिंग के स्टॉप की जानकारी नहीं दिखती.

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें.
  3. स्क्रोल करके, रास्ते के विकल्प पर जाएं.
  4. ईंधन की कम खपत वाले रास्तों का सुझाव दें को चालू या बंद करें.

Google Maps ऐप्लिकेशन में इंजन का टाइप चुनें

अहम जानकारी: यह सेटिंग सिर्फ़ कार पर लागू होती है. मोटरसाइकलों के लिए, Google Maps यह मान लेगा कि आपके पास पेट्रोल इंजन वाली मोटरसाइकल है.

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Maps ऐप्लिकेशन Maps खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर अकाउंट सर्कल इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें.
  3. स्क्रोल करके, रास्ते के विकल्प पर जाएं.
  4. इंजन का टाइप पर टैप करें.
  5. अपने वाहन के हिसाब से इंजन का टाइप चुनें.
    • अगर आपके पास इंटर्नल कंबश्चन इंजन वाला वाहन है, तो पेट्रोल या डीज़ल चुनें.
    • अगर आपके पास कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) या लिक्विफ़ाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) वाला वाहन है, तो पेट्रोल चुनें.
    • अगर आपके पास हाइब्रिड या प्लग-इन हाइब्रिड (जिसे चार्ज भी करना पड़ता है) वाहन है, जो ज़्यादातर समय ईंधन से चलता है, तो हाइब्रिड चुनें.
    • अगर आपके पास ईवी या प्लग-इन हाइब्रिड (जिसे चार्ज भी करना पड़ता है) वाहन है, जो ज़्यादातर समय बिजली से चलता है, तो इलेक्ट्रिक चुनें.
  6. हो गया पर टैप करें.

ईंधन या ऊर्जा की सबसे कम खपत वाले रास्ते का सुझाव, इंजन टाइप के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. उदाहरण के तौर पर, डीज़ल वाहनों में, शहर की सड़कों की तुलना में हाइवे पर ईंधन की खपत कम होती है. हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन आम तौर पर, रुक-रुककर चलने वाले ट्रैफ़िक और पहाड़ी रास्तों पर ऊर्जा का इस्तेमाल ज़्यादा बेहतर तरीके से करते हैं. ट्रैफ़िक और पहाड़ी रास्तों पर ब्रेक का इस्तेमाल ज़्यादा होता है, जिससे गाड़ी चार्ज होती रहती है.

अगर आपने इंजन टाइप नहीं चुना है, तो डिफ़ॉल्ट तौर पर पेट्रोल चुन लिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि ज़्यादातर देशों और इलाकों में यह इंजन टाइप सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होता है. फ़िलहाल, मोटरसाइकल के लिए सिर्फ़ पेट्रोल इंजन का विकल्प उपलब्ध है.

ड्राइविंग दिशा-निर्देश मिलने के बाद, ईको-फ़्रेंडली रास्ते के विकल्प की सेटिंग बदलना

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, मेन्यू और इसके बाद विकल्प पर टैप करें.
  2. ईंधन की कम खपत वाले रास्तों का सुझाव दें को चालू या बंद करें.
  3. अपनी ज़रूरतों के हिसाब से इंजन के टाइप पर टैप करें.
  4. हो गया पर टैप करें.

Google Maps, ईंधन और ऊर्जा की खपत का अनुमान कैसे लगाता है

हम ऊर्जा और ईंधन की खपत का अनुमान लगाने के लिए, अमेरिका के ऊर्जा मंत्रालय की नैशनल रिन्यूएबल एनर्जी लैबोरेट्री से मिली जानकारी का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, यूरोपियन एनवायरमेंट एजेंसी के डेटा का इस्तेमाल करते हैं. इस अनुमान में उन बातों का ध्यान रखा जाता है जिनसे आपके वाहन के ईंधन और ऊर्जा की खपत के साथ ही, CO2e उत्सर्जन पर असर पड़ सकता है, जैसे:

  • इलाके के वाहनों की ईंधन या ऊर्जा की औसत खपत कितनी है
  • रास्ते का ढलान कैसा है
  • ट्रैफ़िक की स्थिति कैसी है
  • सड़क किस तरह की है, जैसे कि शहर की सड़क या हाइवे

अगर ईंधन या ऊर्जा की सबसे कम खपत वाले रास्ते और सबसे तेज़ रास्ते से पहुंचने के समय में ज़्यादा अंतर नहीं है, तो Maps आपको ईंधन या ऊर्जा की सबसे कम खपत वाले रास्ते का सुझाव देगा. अगर ईंधन या ऊर्जा की बचत बहुत कम हो रही है या ड्राइविंग का समय बहुत बढ़ रहा है, तो Maps अलग-अलग रास्तों पर होने वाली बचत की जानकारी दिखाएगा. इससे आपको रास्ता चुनने में आसानी होगी.

ईको-फ़्रेंडली रास्ते के विकल्प की टेक्नोलॉजी के बारे में और जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2818076915167440141
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false