सूचना

आने वाले महीनों में, जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग का नाम बदलकर टाइमलाइन हो जाएगा. अगर आपके खाते के लिए जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो आपको ऐप्लिकेशन और खाता सेटिंग में टाइमलाइन दिख सकती है.

नेविगेशन डेटा, Maps को सभी लोगों के लिए कैसे बेहतर बनाता है

नेविगेशन की सुविधा, नेविगेशन डेटा से मिलती है. इससे Google Maps सबके लिए ज़्यादा काम का बनता है. ये सुविधाएं इस्तेमाल करने पर, नेविगेशन डेटा इकट्ठा किया जाता है:

  • रास्ते के दिशा-निर्देश
  • एक नज़र में यात्रा के निर्देश. इससे आपको चुने गए रास्ते की जानकारी में या लॉक स्क्रीन पर, अपडेट किए गए ETA और अगले मोड़ की जानकारी अपने-आप मिलती रहती है. एक नज़र में यात्रा के निर्देश की सुविधा बंद करने के लिए, सेटिंग सेटिंग पर जाएं या नीले बिंदु पर टैप करें.

नेविगेशन डेटा से Google Maps को हमेशा मदद मिली है और मिल रही है. इससे Google Maps, रीयल-टाइम में जानकारी देता है, जैसे कि ट्रैफ़िक का हाल, रास्ते में आने वाली रुकावटें, और सबसे तेज़ रास्ता खोजने की सुविधा.

नेविगेशन डेटा कैसे काम करता है

Google Maps की मदद से नेविगेट करने पर, Google आपका डेटा इकट्ठा करता है, ताकि रीयल टाइम में दी जाने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके. इकट्ठा किए जाने वाले डेटा में यह जानकारी होती है:

  • जीपीएस से मिली जगह की जानकारी
  • नेविगेशन की जानकारी, जैसे कि आपने कौनसा रास्ता चुना
  • आपके डिवाइस से मिला सेंसर डेटा, जैसे कि बैरोमीटर का डेटा

Google आपके डेटा का इस्तेमाल करके या उसे दूसरे लोगों के डेटा के साथ जोड़कर, Maps की सुविधाओं को बेहतर बनाता है, जैसे:

  • नेविगेशन को बेहतर बनाना
  • किसी दूसरे रास्ते का सुझाव देना, ताकि आपको अपनी मंज़िल तक पहुंचने में कम समय लगे
  • रीयल-टाइम अपडेट दिखाना, जैसे कि ट्रैफ़िक, रास्ते में आने वाली रुकावटें, और मौसम की जानकारी

Google इस समय से नेविगेशन डेटा इकट्ठा करना शुरू करता है:

  • रास्ते के दिशा-निर्देश के लिए: शुरू करें शुरू करें पर टैप करने के कुछ समय बाद.
  • एक नज़र में यात्रा के निर्देश के लिए: Maps खुले रहने के दौरान, रास्ते पर चलना शुरू करने के कुछ समय बाद.

Google इस समय से नेविगेशन डेटा इकट्ठा करना बंद करता है: 

  • रास्ते के दिशा-निर्देश के लिए: मंज़िल पर पहुंचने के बाद. बाहर निकलें या बंद करें बंद करें पर टैप करके भी नेविगेशन को बंद किया जा सकता है.
  • एक नज़र में यात्रा के निर्देश के लिए: मंज़िल पर पहुंचने के बाद. वापस जाएं वापस जाएं पर भी टैप किया जा सकता है.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google की निजता नीति के तहत आपका डेटा कैसे इकट्ठा होता है और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है

Google, नेविगेशन डेटा को कैसे सुरक्षित रखता है

  • आपने कौनसा रास्ता चुना, इस तरह का नेविगेशन डेटा आपके Google खाते से नहीं जुड़ा होता. इसके बजाय, यह सुरक्षित रूप से जनरेट होने वाले ऐसे आइडेंटिफ़ायर से जुड़ा होता है जो नियमित तौर पर रीसेट होता है. इसका मतलब है कि Google ऐसे नेविगेशन डेटा को नहीं ढूंढ सकता जो आपके Google खाते से जुड़ा होता है.
  • आपकी यात्रा के दौरान अन्य डेटा इकट्ठा किया जाता है. यह डेटा आपके Google खाते से जुड़ा हो सकता है, जैसे कि वह जगह जहां पहुंचने के लिए आपने निर्देश खोजे हैं. हालांकि, Maps में आपका डेटा वाले विकल्प पर जाकर, जगह की जानकारी का इतिहास या वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के डेटा को कंट्रोल और मैनेज किया जा सकता है.
  • हम सिर्फ़ वही नेविगेशन डेटा इकट्ठा करते हैं जो Maps को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी है. प्रोसेस करने के बाद, डेटा मिटा दिया जाता है.
  • हम मैप पर होने वाले किसी भी अपडेट को आपके Google खाते या डिवाइस से नहीं जोड़ते.

Google आपकी जानकारी की सुरक्षा कैसे करता है, इस बारे में ज़्यादा जानें.

आपके पास नेविगेशन डेटा का पूरा कंट्रोल है

आपके पास Google Maps में जगह की जानकारी की अनुमति बदलने का विकल्प है. जगह की जानकारी की अनुमति नहीं देने पर ऐसी सुविधाएं काम करना बंद कर देंगी जिनमें जगह की रीयल-टाइम जानकारी का इस्तेमाल होता है. जैसे, रास्ते के दिशा-निर्देश की सुविधा. हालांकि, इसके बावजूद आपको रास्तों की सूची और झलक दिखेगी.
  1. iPhone या iPad पर, Settings पर जाएं. 
  2. Privacy इसके बाद Location Services पर टैप करें.
    • ​​​​पक्का करें कि Location Services चालू हो.
  3. Google Maps ऐप्लिकेशन Maps पर टैप करें.
  4. किसी विकल्प पर टैप करें:
    • Never: Location Services ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है.
    • Ask Next Time: Always While Using App, Allow Once या Don’t Allow में से एक विकल्प चुनें.
    • While Using the App: आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल तब किया जा सकता है, जब Google Maps या उसकी किसी सुविधा का इस्तेमाल किया जा रहा हो. 
    • Always: Google Maps तब भी जगह की जानकारी ऐक्सेस कर सकता है, जब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हो.

एक नज़र में यात्रा के निर्देश की सुविधा को किसी भी समय बंद किया जा सकता है:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर Account circle इसके बाद सेटिंग इसके बाद नेविगेशन सेटिंग पर टैप करें.
    • रास्ते की जानकारी वाली स्क्रीन पर मौजूद नीले बिंदु पर भी टैप किया जा सकता है. 
  2. एक नज़र में यात्रा के निर्देश पर टैप करें.
ज़रूरी जानकारी: अगर किसी ऐप्लिकेशन के लिए, जगह की जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति को सिर्फ़ ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते समय पर सेट किया गया है, तो आपके फ़ोन पर स्टेटस बार नीले रंग का हो जाएगा. साथ ही, आपको एक मैसेज भी दिखेगा, जिसमें यह बताया जाएगा कि कोई ऐप्लिकेशन आपकी जगह की जानकारी का इस्तेमाल कर रहा है.

ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3007086658771746272
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false