Google Maps पर, किसी जगह पर 'फिर से खुल गई है' या 'बंद हो गई है' के तौर पर निशान लगाना

अहम जानकारी: चुनिंदा देशों और इलाकों में ही जगह की जानकारी में बदलाव किया जा सकता है.

अगर आपको किसी जगह की जानकारी है, तो आपके पास उस जगह के बारे में सुझाव देने का विकल्प है. आपके सुझाव से Google Maps को यह तय करने में मदद मिलती है कि किसी जगह की स्थिति को बदलना है या नहीं.

किसी जगह के लिए यह स्थिति चुनी जा सकती है:

  • कुछ समय के लिए बंद है
  • हमेशा के लिए बंद हो गई है
  • यहां मौजूद ही नहीं है
  • किसी अन्य जगह की डुप्लीकेट
  • आपत्तिजनक, नुकसान पहुंचाने वाली या गुमराह करने वाली जानकारी
  • यह जगह सभी लोगों के लिए खुली नहीं है
  • पता बदल गया है
  • यह जगह फिर से खुल गई है (अगर इसे 'बंद है' के तौर पर दिखाया गया हो)

किसी भी जगह के खुले होने के समय के आधार पर, उसे 'बंद है' या 'खुली है' के तौर पर मार्क न करें. 'बंद है' का मतलब यह है कि कोई जगह हमेशा के लिए बंद हो गई है.

सलाह:

किसी जगह पर 'कहीं और शिफ़्ट हो गई है' के तौर पर निशान लगाना

  1.  Google Maps Maps खोलें.
  2. जगह खोजें या मैप पर जगह चुनें.
  3.  कोई बदलाव सुझाएंइसके बाद बंद करें या हटाएं चुनें.
  4. "बंद करें या हटाएं" में, कारोबार कहीं और शिफ़्ट हो गया है इसके बाद सबमिट करें चुनें.
सलाह: अगर आपको लगता है कि कानूनी वजहों से किसी जानकारी को हटाया जाना चाहिए, तो कानूनी अनुरोध सबमिट करें.

किसी जगह पर 'डुप्लीकेट' के तौर पर निशान लगाना

  1. Google Maps Maps खोलें.
  2. जगह खोजें या मैप पर जगह चुनें.
  3. कोई बदलाव सुझाएं इसके बाद बंद करें या हटाएं चुनें.
  4. "बंद करें या हटाएं" में, कारोबार किसी दूसरी जगह का डुप्लीकेट हैइसके बाद सबमिट करें चुनें.

किसी जगह पर 'मौजूद नहीं है' के तौर पर निशान लगाना

अगर Google Maps में कहीं कोई ऐसी जगह दिखती है जो वहां कभी थी ही नहीं, तो उस पर 'मौजूद नहीं है' के तौर पर निशान लगाएं.

  1. Google Maps Maps खोलें.
  2. जगह खोजें या मैप पर जगह चुनें.
  3. कोई बदलाव सुझाएं इसके बाद बंद करें या हटाएं चुनें.
  4. "बंद करें या हटाएं" में, कारोबार यहां मौजूद नहीं है इसके बाद सबमिट करें चुनें.

किसी जगह पर 'कुछ समय के लिए बंद है' के तौर पर निशान लगाना

  1. Google Maps Maps खोलें.
  2. जगह खोजें या मैप पर जगह चुनें.
  3.  कोई बदलाव सुझाएंइसके बाद बंद करें या हटाएं चुनें.
  4. "बंद करें या हटाएं" में, कारोबार कुछ समय के लिए बंद है इसके बाद सबमिट करें चुनें.

किसी जगह पर 'हमेशा के लिए बंद हो गई है' के तौर पर निशान लगाना

  1. Google Maps Maps खोलें.
  2. जगह खोजें या मैप पर जगह चुनें.
  3.  कोई बदलाव सुझाएंइसके बाद बंद करें या हटाएं चुनें.
  4. "बंद करें या हटाएं" में, कारोबार हमेशा के लिए बंद हो गया है इसके बाद सबमिट करें चुनें.

कारोबार पर 'फिर से खुल गया है' के तौर पर निशान लगाना

  1. Google Maps Maps खोलें.
  2. उस जगह को खोजें जिस पर 'कुछ समय के लिए बंद है' या 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर निशान लगाया गया है. आप चाहें, तो उस जगह को मैप पर भी चुन सकते हैं.
  3. कोई बदलाव सुझाएं इसके बाद कारोबार फिर से खुल गया है इसके बाद सबमिट करें चुनें.

सुधारों को प्रकाशित होने में लगने वाला समय

हम आपके बदलावों की समीक्षा करते हैं, इसलिए आपके बदलावों को मैप पर अपडेट होने में कुछ समय लग सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4652316757064613820
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
76697
false
false